अबासोव: ‘नाकाशीमा ने अभी तक मेरे जैसे एथलीट का सामना नहीं किया है’
पिछले एक साल से ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव अपने अगले चैलेंजर के खिलाफ टाइटल को डिफेंड करने का इंतज़ार कर रहे थे, अब वो पल आ गया है।
शुक्रवार, 6 नवंबर को किर्गिस्तानी स्टार प्री-रिकॉर्डेड इवेंट ONE: INSIDE THE MATRIX II में पहली बार अपने वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करेंगे और ऐसा करने के लिए उन्हें अभी तक अपराजित रहे जेम्स नाकाशीमा की चुनौती से पार पाना होगा।
अबासोव ने कहा, “मेरा पिछला मैच करीब 1 साल पहले हुआ था इसलिए मैं अगले मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।”
“मुझे टाइटल डिफेंस का नहीं बल्कि ऐसा अनुभव हो रहा है, जैसे मैं दोबारा टाइटल मैच प्राप्त करने की ओर आगे बढ़ रहा हूं। मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे मैं एक और वर्ल्ड चैंपियनशिप की ओर आगे बढ़ रहा हूं।”
अबासोव का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 22-4 का है और पिछले 2 सालों में कई यादगार जीत प्राप्त कर चुके हैं।
वो मलेशियाई सनसनी अगिलान “एलीगेटर” थानी को सबमिशन से हराने वाले पहले एथलीट बने, जापानी लैजेंड युशिन “थंडर” ओकामी को नॉकआउट किया और उसके बाद अक्टूबर 2019 में ज़ेबज़्टियन “द बैंडिट” कडेस्टम को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन बने।
वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत किर्गिस्तानी स्टार के लिए बहुत भावनात्मक रही और सच्चाई से रूबरू होने में उन्हें कुछ समय लगा था।
27 वर्षीय स्टार ने कहा, “वो बहुत यादगार लम्हा था।”
“जैसे ही रेफरी ने मेरा हाथ उठाया, मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि मैं ONE वर्ल्ड चैंपियन बन चुका हूं। पहले 2-3 दिन मुझे खुद पर विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन समय बीतने के साथ सभी चीजें ठीक हो गई थीं।”
दुर्भाग्यवश, COVID-19 महामारी के कारण अबासोव को अभी तक अपने टाइटल को डिफेंड करने का कोई अवसर प्राप्त नहीं हुआ था।
लेकिन जब रूस में COVID-19 के कारण लगी पाबंदियों में छूट दी गई, तब जाकर उन्होंने दोबारा फुल-टाइम ट्रेनिंग शुरू की और जल्द ही नाकाशीमा के खिलाफ उनके मैच की घोषणा कर दी गई। नाकाशीमा वही एथलीट हैं जिनके खिलाफ मुकाबले की उम्मीद अबासोव ने जून में जताई थी।
नाकाशीमा NJCAA नेशनल रेसलिंग चैंपियन रहे हैं और जून 2015 में अपना प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू करने के बाद से हारे नहीं हैं।
32 वर्षीय अमेरिकी स्टार MMA Lab में ट्रेनिंग करते हैं और समय-समय पर इटली जाकर Team Petrosyan में भी ट्रेनिंग करते हैं। लगातार 12 मैचों में जीत दर्ज कर चुके नाकाशीमा अभी तक रूसी स्टार रेमंड मागोमेडालिएव, पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर लुईस “सापो” सांटोस और ओकामी को भी मात दे चुके हैं।
- ONE: INSIDE THE MATRIX II का प्रसारण कैसे देखें
- म्यांमार को डिफेंड करने में ‘The Burmese Python Strikes’ के जरिए आंग ला की मदद करिए
- ONE: INSIDE THE MATRIX की टॉप हाइलाइट्स
नाकाशीमा के पास हर तरह की स्किल्स मौजूद हैं और Petrosyan जिम में ट्रेनिंग के बाद उनका स्ट्राइकिंग गेम भी बहुत खतरनाक हो गया है। वहीं Novorosfight जिम में अबासोव और उनके टीम मेंबर्स भी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
“ब्रेज़ेन” ये देखने के लिए भी व्याकुल हैं कि पूर्व रेसलिंग चैंपियन की ग्रैपलिंग स्किल्स असल में कितनी शानदार हैं।
अबासोव ने कहा, “हमने उनकी तकनीक को परखा है और युशिन ओकामी के खिलाफ उनके प्रदर्शन को भी परखा है।”
“ये मेरे कोचों का काम है क्योंकि मुझे अपने प्रतिद्वंदियों को परफ़ॉर्म करते देखना पसंद नहीं है। अक्सर मुझे उनका एक ही मैच देखकर स्थिति समझ आ जाती है। वो एक बेहतरीन रेसलर हैं इसलिए देखते हैं किसकी रेसलिंग बेहतर साबित होती है।”
अबासोव को अपने प्रतिद्वंदी के 12-0 के रिकॉर्ड को देखकर भी कोई घबराहट नहीं हो रही है। लेकिन उन्होंने ये स्वीकार किया है कि नाकाशीमा ने अपने करियर में कई टॉप एथलीट्स को मात दी है। किर्गिस्तानी स्टार का मानना है कि उनकी स्किल्स बहुत शानदार हैं।
ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन ने कहा, “मुझे उनके रिकॉर्ड से कोई फर्क नहीं पड़ा और ना ही मुझे डर लग रहा है।”
“उन्होंने टॉप लेवल के एथलीट का सामना किया है, इसलिए वो मुझे भी कड़ी टक्कर देने वाले हैं। मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर तो नहीं जानता लेकिन एक एथलीट के तौर पर मैं उनका सम्मान करता हूं। उन्होंने अभी तक मेरे जैसे किसी एथलीट का सामना नहीं किया है।
“मेरे पास फिलहाल हार का कोई विकल्प नहीं है। ये सब आपके द्वारा की गई ट्रेनिंग और कड़ी मेहनत पर निर्भर करता है। आप जितनी ज्यादा ट्रेनिंग करेंगे, उसी तरह का किसी एथलीट को परिणाम मिलेगा।”
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि फैंस को अबासोव से उनके सबसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रखनी चाहिए।
अबासोव चाहे इस मैच में चैंपियन के रूप में सर्कल में उतर रहे हैं, लेकिन वो अपनी उपलब्धियों पर निर्भर नहीं रहना चाहते। इतने समय तक कोई मैच ना होने के कारण “ब्रेज़ेन” जानते हैं कि एक फिनिश उनके चैंपियनशिप सफर को शानदार बना सकता है।
अबासोव ने कहा, “बहुत लोग कहते हैं कि चैंपियनशिप को डिफेंड करना चैंपियन बनने से बहुत मुश्किल होता है, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता। मेरे अंदर हमेशा जीत की भूख रही है और मेरे प्रतिद्वंदी मेरा शिकार होते हैं।”
ये भी पढ़ें: अबासोव vs नाकाशीमा ONE: INSIDE THE MATRIX को हेडलाइन करेगा