डेनिस ज़ाम्बोआंगा को ONE 167 में अपनी प्रतिद्वंदी के बदलाव से कोई चिंता नहीं – ‘सब कुछ झोंकने के लिए तैयार’
फिलीपीना सनसनी डेनिस “द मेनेस” ज़ाम्बोआंगा इस शनिवार, 8 जून को ONE 167: Tawanchai vs. Nattawut II में अपनी फाइट से जुड़ी परिस्थितियों के बारे में चिंतित नहीं हैं।
दो रैंक की एटमवेट MMA कंटेंडर पहले मेन इवेंट में डिविजनल क्वीन स्टैम्प फेयरटेक्स को चुनौती देने वाली थीं, लेकिन थाई मेगास्टार को घुटने की चोट के कारण उस मुकाबले से नाम वापस लेना पड़ा और ज़ाम्बोआंगा ने प्रतिभाशाली जूडो एथलीट नोएल “लिल मंकी” ग्रॉन्जोन के खिलाफ कम समय के नोटिस पर मैच को स्वीकार किया।
ये एटमवेट MMA मुकाबला थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में आयोजित होगा और ज़ाम्बोआंगा के लिए ये एक बेहद महत्वपूर्ण मैच होगा, अगर वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के अवसर को बरकरार रखना चाहती हैं।
दरअसल, एक नए प्रतिद्वंदी को स्वीकार करना एक जोखिम भरा प्रस्ताव है जो एक खतरनाक विरोधी साबित हो सकती हैं। लेकिन यही कारण है कि “द मेनेस” ONE 167 में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के लिए इतनी उत्सुक हैं।
उन्होंने onefc.com को बताया:
“मैं अविश्वसनीय रूप से प्रेरित हूं। ये साबित करने का मेरा मौका है कि मैं प्रतिद्वंदी की परवाह किए बिना टाइटल शॉट के लिए तैयार हूं। हर फाइट मेरे अंतिम लक्ष्य की ओर एक कदम है और मैं ये दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हूं कि मैं बेल्ट की दौड़ में होने की हकदार हूं।
“मेरी प्रेरणा पहले से कहीं अधिक है और मैं सर्कल में अपना सब कुछ झोंकने के लिए तैयार हूं।”
बेशक, स्टैम्प जैसी विश्वस्तरीय स्ट्राइकर से ग्रॉन्जोन जैसी ताकतवर ग्रैपलर के रूप में प्रतिद्वंदी का बदलाव कुछ कठिनाइयां पेश करता है।
ज़ाम्बोआंगा स्वीकार करती हैं कि उन्हें उनके ट्रेनिंग कैंप में अचानक बड़ा परिवर्तन करना पड़ा, लेकिन इसने उनके विश्वास को तोड़ा नहीं है:
“तैयारी में बदलाव महत्वपूर्ण रहा है। स्टैम्प के लिए ट्रेनिंग का मतलब स्ट्राइकिंग और मॉय थाई तकनीकों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना था। नोएल के साथ मुझे ग्रैपलिंग और टेकडाउन डिफेंस पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने गेम प्लान में बदलाव करना पड़ा। ये एक अलग चुनौती है, लेकिन मुझे अपनी ट्रेनिंग और परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल लेने की क्षमता पर भरोसा है।”
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि 8 जून को ग्रॉन्जोन उन पर किसी भी तरह के वार करें, “द मेनेस” का मानना है कि वो तैयार रहेंगी।
और चाहे बेल्ट दांव पर हो या नहीं, फिलीपीना स्टार का कहना है कि इस फाइट में ये दिखाने का एक और मौका है कि वो एटमवेट डिविजन की सर्वश्रेष्ठ फाइटर्स में से एक हैं:
“मुकाबले के इतने करीब एक अलग प्रतिद्वंदी का सामना करना निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मेरा ध्यान केंद्रित है और मैं तैयार हूं। मेरी मानसिकता खुद को अनुकूलित कर जीतना है। हर फाइट मेरी स्किल्स और अथकता दिखाने का एक अवसर है, भले ही मेरे सामने कोई भी खड़ा हो।”
ज़ाम्बोआंगा ने ग्रॉन्जोन के साथ अपने पिछले ट्रेनिंग सेशंस पर बात की
डेनिस ज़ाम्बोआंगा, नोएल ग्रॉन्जोन से अच्छी तरह परिचित हैं क्योंकि दोनों महिलाएं पहले थाईलैंड के पटाया स्थित प्रसिद्ध Fairtex Training Center में एक साथ ट्रेनिंग करती थीं।
“द मेनेस” स्वीकार करती हैं कि वो कभी भी ग्रॉन्जोन के साथ विशेष रूप से करीब नहीं रही, जैसे वो पूर्व ट्रेनिंग पार्टनर स्टैम्प फेयरटेक्स के साथ थीं लेकिन मैट पर उनके साथ ट्रेनिंग के बाद वो उनका बहुत सम्मान करती हैं।
और अब वो उन ट्रेनिंग के दिनों की यादों को ONE 167 में अपने मुकाबले में ले जाएंगी:
“Fairtex में नोएल के साथ ट्रेनिंग एक शानदार अनुभव था। हम उस समय प्रोफेशनल ट्रेनिंग पार्टनर्स की तरह थे। हमने आपस में बात की थी, लेकिन हम उतने करीब नहीं थे जितना मैं स्टैम्प के साथ हूं।
“इसके बावजूद, मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। वो वास्तव में एक अच्छी फाइटर हैं और एक बात जिसकी मैं प्रशंसा करती हूं वो ये है कि उन्हें हर ट्रेनिंग कैंप में बहुत अधिक वजन कम करने की आवश्यकता नहीं होती है। हमारे कड़े ट्रेनिंग सेशंस और आपसी प्रोत्साहन अच्छी यादें हैं, जो अब मुझे प्रेरित करती हैं।”