जापानी स्टार मिनोवा को हराकर अपने शानदार सफर को जारी रखना चाहते हैं आदिवांग
पिछले कुछ सालों से लिटो “थंडर किड” आदिवांग सबसे उभरते हुए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एथलीट्स में से एक बने हुए हैं।
फिलीपीनो स्टार लगातार 7 मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं और रिच फ्रैंकलिन की ONE Warrior Series में 3 लगातार जीत दर्ज करने के बाद ONE Championship के मेन रोस्टर को जॉइन किया, जहां वो स्टार्स से भरे स्ट्रॉवेट डिविजन में #5 रैंक के कंटेंडर बनने में सफल रहे हैं।
उन्हें शानदार मोमेंटम प्राप्त था, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण उन्हें कई महीनों तक कोई मैच नहीं मिल पाया था।
27 वर्षीय स्टार ने कहा, “ये काफी अजीब अनुभव है और किसी मैच का हिस्सा बने मुझे काफी समय हो गया है। पिछले कुछ सालों से मैं बहुत व्यस्त कार्यक्रम से होकर गुजरा हूं, लेकिन इस महामारी के मेरे सभी प्लांस की धज्जियां उड़ा दी थीं।”
मुश्किल परिस्थितियों में फंसे रहने के बाद भी आदिवांग के साथ कुछ अच्छी चीजें हुई हैं।
उन्होंने कहा, “इतने समय तक किसी मैच में भाग ना लेने से अब मेरे अंदर जीत की भूख बढ़ चुकी है। मैं शायद उतना एक्टिव नहीं था जितना पहले हुआ करता था, लेकिन एक एथलीट होने के चलते मैंने अपनी बॉडी को अच्छी शेप में बनाए रखा है।”
अब आदिवांग वापसी के लिए बेताब हैं और शुक्रवार, 13 नवंबर को ONE: INSIDE THE MATRIX III में उनका सामना हिरोबा मिनोवा से होगा।
एक बड़ी जीत “थंडर किड” को ONE स्ट्रॉवेट डिविजन का और भी बड़ा स्टार बना सकती है। वो मेन रोस्टर में लगातार 2 जीत दर्ज कर चुके हैं, जिनमें उन्हें क्रमशः Pancrase फ्लाइवेट चैंपियन सेन्जो अकीडा और पोंगसिरी “द स्माइलिंग असासिन” मिटसाटिट के खिलाफ जीत मिल चुकी है।
फिलीपीनो स्टार के सामने मिनोवा की कड़ी चुनौती है, जो अपना ONE डेब्यू कर रहे हैं और कई टॉप लेवल एथलीट्स को हरा चुके हैं।
मिनोवा की उम्र अभी केवल 21 साल है, Shooto चैंपियन रह चुके हैं और प्रोफेशनल रिकॉर्ड 11-2 का है, वहीं 100% फिनिशिंग रेट उन्हें एक शानदार एथलीट साबित करता है।
- लिनेकर के खिलाफ मैच में बेलिंगोन को तगड़े एक्शन की उम्मीद
- ONE: INSIDE THE MATRIX III के स्टार्स के 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स
- युस्ताकियो को उम्मीद है कि ज्यादा अनुभव उन्हें सोंग पर जीत दिलाएगा
जापानी एथलीट STF ट्रेनिंग कैम्प में ट्रेनिंग करते हैं, जो पहले ही योशिताका “नोबिता” नाइटो और योसूके “द निंजा” सारूटा जैसे ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियंस को तैयार कर चुका है।
इसलिए आदिवांग भी 21 वर्षीय स्टार को कम नहीं आंकना चाहते।
फिलीपीनो स्टार ने कहा, “मैंने उनकी कुछ ही वीडियो देखी हैं और जितना सबकुछ मैंने देखा है, उससे मुझे यही पता चलता है कि उन्हें जीत की बहुत भूख है। ONE के पहले मैच में भी वो जरूर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।”
“दूसरी चीज मुझे उनके अच्छे ग्राउंड गेम के बारे में पता चला है। वो ग्राउंड पर काफी अच्छे हैं इसलिए मुझे उससे बचकर रहना होगा।”
आदिवांग के पक्ष में एक चीज जरूर है कि उनके टीम मेंबर जेरेड अल्माज़ान ने मई 2019 में मिनोवा का सामना किया था। फिलीपीनो एथलीट को इस मैच में तीसरे राउंड में सबमिशन से हार मिली थी, लेकिन वो अब अपने साथी “थंडर किड” को जरूर अपने अनुभव से फायदा पहुंचा सकेंगे।
आदिवांग ने कहा, “उनका सामना मेरे टीम मेंबर से हुआ था और उन्हें हल्के में लेना बहुत बड़ी भूल साबित हो सकती है।”
“अच्छी बात ये है कि हम उनके गेम से पहले से ही वाकिफ हैं। इस बात का हम ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।”
अगले मैच के बारे में आदिवांग ने अपना कोई गेम प्लान नहीं बताया और ना ही कोई भविष्यवाणी की है। उन्हें केवल उम्मीद है कि वो अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं फैंस को एक अच्छा और दिलचस्प मैच दिखाना चाहता हूं। अगर सब चीजें मेरे प्लान के मुताबिक रहीं तो जरूर फैंस को मजा आने वाला है।”
ये भी पढ़ें: इन 5 कारणों से आपको ONE: INSIDE THE MATRIX III को मिस नहीं करना चाहिए