ब्रूक्स के खिलाफ हार के बाद 2022 में आदिवांग को धमाकेदार वापसी की उम्मीद
साल 2021 में लिटो “थंडर किड” आदिवांग ने एक बार फिर खुद को ONE Championship के सबसे खतरनाक MMA फाइटर्स में से एक के रूप में साबित करके दिखाया है।
जनवरी में उन्होंने नामिकी कावाहारा को लेफ्ट हुक लगाकर नॉकआउट किया। वहीं सितंबर में 3 राउंड तक चले जबरदस्त मुकाबले में “वुल्फ़ ऑफ द ग्रासलैंड्स” हशीगटु को मात दी। इसी के दम पर उन्होंने ONE स्ट्रॉवेट रैंकिंग्स में पांचवा स्थान हासिल किया।
मगर इस सफलता के बाद भी आदिवांग 2022 में एक शानदार विनिंग स्ट्रीक के साथ एंट्री नहीं लेंगे। पिछले महीने ONE: NEXTGEN III के मेन इवेंट में उन्हें जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। ब्रूक्स ने अपने शानदार ग्राउंड गेम की बदौलत दूसरे राउंड में स्टॉपेज से जीत हासिल की थी।
“थंडर किड” के लिए हार बहुत निराशाजनक रही, लेकिन इसी हार को प्रेरणा का स्रोत मानकर वो 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहते हैं।
हालिया इंटरव्यू में आदिवांग ने ब्रूक्स के साथ अपनी प्रतिद्वंदिता, अगले मैच में किसके साथ फाइट चाहते हैं, पिछले साल के सबसे यादगार लम्हें और कई अन्य विषयों पर बात की।
ONE Championship: आपके हिसाब से साल 2021 आपके लिए कैसा रहा?
लिटो आदिवांग: साल की शुरुआत अच्छी रही और कहीं ना कहीं इसका अंत भी अच्छा रहा। हालांकि आखिरी मैच में मुझे हार मिली, लेकिन उस हार से मैंने काफी सबक सीखा है। खासतौर पर, अनुभव के मामले में वो हार मुझे बहुत कुछ सिखाकर गई है।
मुझे मेन इवेंट में फाइट करने का अनुभव मिला और मेरे प्रतिद्वंदी का गेम बहुत हाई-लेवल का रहा। अगले मैचों में मैं इन चीज़ों पर खास ध्यान देने वाला हूं।
ONE: जैरेड ब्रूक्स के खिलाफ मैच में आपसे क्या गलती हुई और उससे क्या सबक सीखा?
आदिवांग: मैं वाकई में उनकी रेसलिंग के लिए तैयार था, लेकिन उनके फाइट करने के तरीके ने मुझे चौंका दिया। मुझे लगा था कि वो स्टैंड-अप फाइटिंग करते हुए टेकडाउन स्कोर करने के मौके तलाशेंगे।
लेकिन उनका प्लान अलग था। उन्होंने शुरुआत में ही टेकडाउन की कोशिश की, जिससे मैं परेशान हो उठा था। उस हार से मुझे यही सबक मिला कि जब चीज़ें आपके तरीके से ना हो रही हों तो सब्र से काम लेना चाहिए।
मैं उनके ग्राउंड कंट्रोल से बहुत प्रभावित हुआ हूं। मुझे शायद आज तक किसी ने ग्राउंड गेम में इस तरह कंट्रोल नहीं किया है और ये मेरे लिए एक नया अनुभव रहा क्योंकि जिम में भी मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ है। अगर हमारा दोबारा आमना-सामना हुआ तो उससे पहले मुझे अपनी इस कमजोरी को खुद से दूर रखने पर ध्यान देना होगा।
ONE: क्या आप मानते हैं कि जैरेड ब्रूक्स ने आपको एक बेहतर फाइटर बनने में मदद की है?
आदिवांग: हां, मैं मानता हूं कि जैरेड ब्रूक्स ने मुझे एक बेहतर फाइटर बनाया है और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मुझे अपने बारे में भी काफी कुछ पता चला कि मैं खुद में कितना ही सुधार क्यों ना कर लूं, मुझे हमेशा अपनी क्षमता से भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि आगे चलकर मेरा सामना मुझसे भी बेहतर फाइटर्स से होगा।
मैंने रेसलिंग को बेहतर करने पर बहुत ध्यान दिया है, लेकिन अगर आप मेरी तुलना एक ऐसे एथलीट से करेंगे, जिसने अपना पूरा जीवन रेसलिंग को समर्पित किया हो तो शायद मैं उसके सामने कमजोर पड़ जाऊंगा।
मैं जानता हूं कि टॉप लेवल की रेसलिंग करने के लिए मुझे अभी लंबा सफर तय करना है। मैं अभी अपने सबमिशन गेम से संतुष्ट हूं, लेकिन रेसलिंग और ग्राउंड कंट्रोल पर मुझे काफी ध्यान देने की जरूरत है। रेसलिंग में बेहतर होना ही मेरा अगला बड़ा टारगेट है।
ONE: मैच से पूर्व आप दोनों के बीच जुबानी जंग हुई। क्या अब आपके बीच सब ठीक है?
आदिवांग: मैच के बाद मैंने उन्हें मैसेज किया, बधाई दी और कहा कि हमारा सामना दोबारा जरूर होगा। उन्होंने मेरे मैसेज का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें भी रीमैच की उम्मीद है, लेकिन इस बार शायद वर्ल्ड टाइटल के लिए।
ONE: क्या अभी भी आपका मुलेट (चोटी) बरकरार है?
आदिवांग: मैंने उनके खिलाफ मैच में अपने मुलेट को दांव पर नहीं लगाया था। मैं इसे दांव पर लगाने को तैयार था, लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि फैंस और फॉलोअर्स मेरे इस लुक को पसंद कर रहे हैं तो मैं ऐसा क्यों करूं। मैं हारने बाद अपनी मुलेट को काट कर फैंस को निराश नहीं देखना चाहता था। अच्छा रहा मैंने ऐसी कोई शर्त नहीं रखी।
ONE: आपके हिसाब से ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ पैचीओ के अगले चैलेंजर कौन होंगे? क्या जैरेड अभी बेल्ट के लिए चैलेंज करने के लिए तैयार हैं?
आदिवांग: जैरेड को टाइटल शॉट देना अभी जल्दबाजी होगी। उन्हें कुछ और फाइट्स कर खुद को साबित करना चाहिए कि वो टाइटल शॉट के हकदार हैं। वो बेहतरीन फाइटर हैं, लेकिन अभी उन्हें खासतौर पर एशियाई फैंस के सामने खुद को टॉप कंटेंडर के रूप में स्थापित करने की जरूरत है।
मेरी नजर में बोकांग मासूनयाने, जोशुआ के अगले चैलेंजर हो सकते हैं क्योंकि उनका रिकॉर्ड अभी तक परफेक्ट रहा है। ONE में 2 बड़ी जी दर्ज कर चुके हैं और शायद टाइटल शॉट के लिए तैयार हैं।
ONE: आप अगले मैच में किसका सामना करना चाहते हैं?
आदिवांग: मैं धमाकेदार अंदाज में वापसी चाहता हूं। मैं योसूके सारूटा का सामना करना चाहता हूं और उम्मीद है कि वो भी इस चुनौती को स्वीकार करेंगे। मैं सारूटा के खिलाफ अपनी स्किल्स को परखना चाहूंगा। मुझे पिछले मैच में हार मिली है इसलिए सारूटा के खिलाफ फाइट मेरे लिए बड़े जोखिम के समान है। मगर मैं एक बड़े स्टार को हराकर जीत की लय वापस प्राप्त करना चाहता हूं, जिससे रैंकिंग्स में मेरा स्थान कायम रहे।
ONE: 2021 में आपका सबसे यादगार लम्हा कौन सा रहा?
आदिवांग: मेरे लिए सबसे यादगार लम्हा ये रहा कि मैं महामारी के समय अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता पाया। COVID-19 के समय ये मेरे साथ हुई सबसे अच्छी चीज़ों में से एक रही कि हमारा परिवार एक बार फिर एकजुट हो गया था। मेरे भाई-बहन महामारी के कारण जापान से घर आ गए थे।
ONE: 2022 में आप किस इच्छा को पूरा करना चाहते हैं?
आदिवांग: मुझे अपने फाइटिंग करियर में और निजी जीवन में भी कमजोरियों को दूर करना है। जीवन स्थिर रहना चाहिए। मैं कभी-कभी भूल जाता हूं कि मुझे अपने निजी जीवन पर भी फोकस करना है, इसलिए 2022 में मैं अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच स्थिरता बनाए रखने की कोशिश करूंगा।
ये भी पढ़ें: जोशुआ पैचीओ ने 2021 के दबाव और 2022 के प्लान के बारे में बताया