एड्रियानो मोरेस को लगता कि डैनी किंगड में है एको रोनी सपुत्रा को हराने की काबिलियत
डैनी किंगड और एको रोनी सपुत्रा शनिवार, 25 फरवरी को एक-दूसरे को पराजित करने के लिए रोमांचक फ्लाइवेट MMA बाउट में भिड़ेंगे। ऐसे में डिविजन के इतिहास के सबसे दबदबे वाले फाइटर को उनसे एक मनोरंजक फाइट की उम्मीद है।
8 बार के ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन और वर्तमान के #1 रैंक के कंटेंडर एड्रियानो मोरेस को लगता है कि दोनों फाइटर्स के बीच ONE Fight Night 7: Lineker vs. Andrade II में बेहतरीन स्टाइल की रोमांचक जंग देखने को मिलेगी।
किंगड और सपुत्रा दोनों ने अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स गेम को बेहतर करने के लिए काफी मेहनत की है। फिर भी “मिकीन्यो” को लगता है कि उनका मुकाबला ये तय कर देगा कि उनमें से कौन सबसे बेहतर है।
“द किंग” एक बेहतरीन स्ट्राइक हैं, जो Team Lakay में ट्रेनिंग लेते हैं, जबकि सपुत्रा इंडोनेशिया के एक रेसलिंग बैकग्राउंड से आते हैं।
इन बातों को ध्यान में रखते हुए मोरेस को लगता है कि दोनों फाइटर्स थाईलैंड के बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एक-दूसरे को हराने के लिए अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहाः
“इस डिविजन का एक और बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। ये डिविजन कई सारे बेहतरीन एथलीट्स की वजह से बेहद चुनौतीपूर्ण है।
“डैनी किंगड पहले से ही एक मजबूत कंटेंडर रहे हैं और उन्होंने अपने ग्रैपलिंग गेम में काफी सुधार किया है। मुझे लगता है कि ये बहुत कांटे की टक्कर होगी। इसमें डैनी किंगड मुकाबला खड़े रहकर करने की कोशिश करेंगे और एको रोनी सपुत्रा उन्हें ग्राउंड पर ले जाने का प्रयास करेंगे क्योंकि उनका बैकग्राउंड रेसलिंग का है।”
#3 रैंक के किंगड 27 साल की उम्र में पहले से ही डिविजन के ताकतवर फाइटर हैं। ONE में अपने 10-3 के रिकॉर्ड के साथ उनकी पिछली पराजय सिर्फ वर्तमान या पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियंस के जरिए ही आई हैं।
फ्लाइवेट खिताब के लिए 2017 में मोरेस को चुनौती देने के दौरान फिलीपींस के फाइटर सबमिशन के जरिए हार गए थे। फिर भी ब्राज़ीलियाई सुपरस्टार को लगता है कि उनके पूर्व प्रतिद्वंदी के खेल में तब से लेकर अब तक बड़ा सुधार आया है। वो उन्हें सपुत्रा के खिलाफ मुकाबले में अपने पसंदीदा फाइटर के रूप में देखते हैं।
“मिकीन्यो” ने बतायाः
“डैनी किंगड एक युवा फाइटर हैं, जो तेजी से विकसित हुए हैं। वो अच्छी फाइट कर रहे हैं और पहले ही कई बड़े प्रतिद्वंदियों को हरा चुके हैं।
“जहां तक सपुत्रा की बात है तो मैं उनके बारे में ज्यादा नहीं जानता हूं। मुझे सिर्फ इतना पता है कि वो रेसलिंग बैकग्राउंड से आते हैं और अपने विरोधियों को सबमिट करना उन्हें पसंद है। फिर भी मुझे भरोसा है कि डैनी किंगड इस बाउट को पॉइंट्स या तकनीकी नॉकआउट के माध्यम से जीत लेंगे।”
मोरेस सर्कल में सपुत्रा को चुप कराना पसंद करेंगे – ‘मैं अपना नाम उनके मुंह से निकाल दूंगा’
एको रोनी सपुत्रा ने अपने हाल ही के कुछ इंटरव्यू में एड्रियानो मोरेस का नाम लिया है, जिन्हें लगता है कि पूर्व फ्लाइवेट किंग ने उनका अपमान किया था।
वर्तमान में सपुत्रा पहले राउंड की लगातार 7 फिनिश के साथ विजय रथ पर सवार हैं। हालांकि, उनका ये कहना है कि मोरेस ने सोशल मीडिया पर लिउ पेंग शुआई के खिलाफ उनकी जीत के बारे में एक अपमानजक टिप्पणी की थी और फिर बाद में उसे डिलीट कर दिया था।
उधर, “मिकीन्यो” इस दावे को सरासर गलत बताते हैं। वो सर्कल में संभावित मुकाबले को लेकर ज्यादा केंद्रित हैं।
एड्रियानो मोरेस को पता है कि सपुत्रा किंगड को पराजित करने, रैंकिंग में उठापटक करने और आमने-सामने से मुकाबले का मौका हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। अगर कभी ऐसा होता है तो “मिकीन्यो” को उन्हें करारा जवाब देने में खुशी होगी।
मोरेस ने कहाः
“चूंकि, मैं डिविजन में सबसे दबदबे वाला चैंपियन था और ONE Championship में मेरा सफल करियर रहा है, ऐसे में सभी फाइटर्स मुझसे मुकाबला करने का सपना देखते हैं। मैं पहले से ही इस तरह की स्थितियों का आदी हूं। बस, मेरा पूरा ध्यान अपने करियर और जीवन पर ही केंद्रित है।
“मैंने कभी उनके बारे में कुछ नहीं लिखा। वो रैंकिंग्स में ऊपर जाने के लिए पूरा माहौल बना रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि वो जीतेंगे और हो सकता है कि हम भविष्य में एक-दूसरे का सामना करें। अगर ऐसा हुआ तो मैं उनका मुंह तोड़ दूंगा, ताकि वो झूठ बोलना बंद कर सकें। मैं अपना नाम उनके मुंह से निकाल दूंगा। अगर ONE Championship ऐसा चाहता है तो उन्हें हराना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।”