युया वाकामत्सु को सबमिशन से हराकर एड्रियानो मोरेस ने डिफेंड की फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट
एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस को लय प्राप्त करने में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन एक बार लय प्राप्त करने के बाद उन्होंने दिखाया कि क्यों वो दुनिया के सबसे बेहतरीन फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन हैं।
शनिवार, 26 मार्च को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए ONE X: ग्रैंड फिनाले में ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन ने #2 रैंक के कंटेंडर युया “लिटल पिरान्हा” वाकामत्सु को तीसरे राउंड में गिलोटीन चोक लगाकर हराया।
पहले राउंड में रेफरी ने दोनों एथलीट्स को बहुत कम फाइटिंग करने पर चेतावनी दी। आखिरकार, मोरेस ने टेकडाउन की कोशिश की, वहीं वाकामत्सु लड़खड़ाए जरूर लेकिन उन्होंने राउंड के अंत तक ब्राजीलियाई एथलीट की बैक को निशाना बनाए रखा।
दूसरे राउंड की शुरुआत भी धीमी रही, लेकिन इस बीच “लिटल पिरान्हा” ने “मिकीन्यो” के एक हुक से बचते हुए टेकडाउन की कोशिश की। डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन ने मूव को काउंटर करते हुए अपने विरोधी को मैट पर गिराने का प्रयास किया।
जब वो वाकामत्सु को टेकडाउन नहीं कर पाए तो American Top Team के स्टार ने उनके चेहरे पर नी लगाई। उसके बाद उन्होंने जम्पिंग नी भी मारी, लेकिन वाकामत्सु ने राउंड के अंतिम क्षणों में अपना ट्रेडमार्क राइट हैंड लगाया।
तीसरे राउंड की शुरुआत में दोनों ने एक-दूसरे के गेम को काफी समय तक परखा, जिसके लिए रेफरी ने दोनों फाइटर्स को येलो कार्ड दिखाया। इसके बाद मोरेस ने कई बार टेकडाउन स्कोर करने की कोशिश की।
“लिटल पिरान्हा” ने उनके अधिकांश टेकडाउंस को विफल कर दिया और खुद भी अपने विरोधी को मैट पर लाने की कोशिश की, मगर अंत में ये रणनीति उनपर भारी पड़ी। मोरेस ने गिलोटीन चोक लगाकर तीसरे राउंड में 3:58 मिनट पर मैच को समाप्त किया।
इस वर्ल्ड टाइटल जीत के साथ 33 वर्षीय ब्राजीलियाई एथलीट का रिकॉर्ड 20-3 का हो गया है। उन्होंने अपनी बेल्ट को आठवीं बार रिटेन किया और ONE के इतिहास के सबसे प्रभावशाली वर्ल्ड चैंपियंस में से एक के रूप में अपनी विरासत को आगे बढ़ाया।
ये भी पढ़ें: ONE X – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स