अगिलान थानी 2019 के मुश्किल वक्त के बाद भविष्य की ओर बढ़ते दिख रहे हैं

Malaysian sensation Agilan Thani raises his hands following his victory in December 2019

अगिलान थानी “एलीगेटर” ने पिछले एक-डेढ़ साल में अपने गृह नगर मलेशिया के कुआलालंपुर में कुछ दुर्भाग्य का सामना किया लेकिन अब उन्होंने अपने बिजली की रफ्तार वाले प्रदर्शन के साथ सबकुछ बदल दिया है।

पिछले शुक्रवार, 6 दिसंबर को स्थानीय हीरो ने पूर्व के अपराजित डांटे स्कीरो को ONE: MARK OF GREATNESS में विभाजित निर्णय के माध्यम से पराजित कर दिया था।

24 वर्षीय योद्धा ने अमेरिकी एथलीट पर शुरुआती घंटी से स्ट्राइक्स और टेकडाउंस की मदद से हमला किया। दोनों योद्धा 15 मिनट तक एक रोमांचक बैक-एंड-वेल्टरवेट मुकाबले में जूझते रहे। अंत में थानी जीत के साथ हाथ उठाते हुए एशिता एरिना से बाहर चले गए।

मलेशियाई योद्धा के लिए 2019 मुश्किलों भरा रहा है। पीठ की सर्जरी से उबरने के बाद उन्होंने जून में सर्वसम्मति के निर्णय के माध्यम से लेजेंडरी योशीहिरो “सेक्सी यम” अकियामा के खिलाफ जीत हासिल की थी।

हालांकि, वह अक्टूबर में विभाजित निर्णय के माध्यम से जापानी आइकन युशिन ओकामी के खिलाफ हार गए थे। “एलीगेटर” अपनी शैली में जीत के साथ वर्ष को समाप्त करना चाहते थे और 2020 की ठोस शुरुआत करने के लिए अब वह तैयार हैं।

अब 11वीं पेशेवर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स जीत से कुछ ही दिन दूर थानी ने अपने बिजली की रफ्तार वाले प्रदर्शन के बारे में बात की। साथ यह भी बताया कि क्या उन्होंने 2019 में सीखा है और भविष्य के लिए उनकी योजनाएं क्या हैं?

ONE Championship : आपने ONE : MARK OF GREATNESS में विभाजन निर्णय के माध्यम से डांटे शिरो को हराया। आप अपने प्रदर्शन के बारे में कैसा महसूस करते हैं?

अगिलान थानी: यह एक ऐसी लड़ाई थी, जिसमें मैं शुरू से अंत तक हावी रहना चाहता था लेकिन मैं इसमें पूरी तरह सक्षम नहीं हो पाया। मैं इधर-उधर हो गया और भटक गया था। मैं दूर भी चला गया था लेकिन अंत में सब ठीक रहा।

मैं हर बार नई चीजें सीखता हूं और मैंने इस लड़ाई से कुछ नया सीखा है। मुझे हमेशा की तरह बहुत सारी चीजें मिल गई हैं। मुझे अहसास हुआ कि मैं अपनी पीठ को विपक्षी को बहुत आसानी से दे रहा हूं। यह ऐसी चीज है, जिसे मुझे बदलने और इससे आगे बढ़ने की जरूरत है।

ONE: आपको क्या लगता है कि इस बाउट में निर्णायक कारक क्या था?

अगिलान थानी : निश्चित रूप से मैंने अपने टेकडाउंस की मदद से ही यह जीत दर्ज की। हालांकि, उसने नीचे से बहुत नुकसान किया। स्टैंड-अप एक्सचेंजों में मैंने घूंसे मारे और एक बार उन्हें कोहनी से जकड़ लिया। इसके अलावा, विपक्षी ने भी जोरदार शॉट्स लगाए। एक तरह से कहें तो मुकाबला दोनों तरफ से बराबर का था और फैसला भी उचित आया था।

ONE: क्या आपको लगता है कि युशिन ओकामी के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले से मिली किसी भी कमजोरी पर आपने सुधार किया?

अगिलान थानी : यह बहुत ज्यादा एक ही बात थी। एक बात स्पष्ट है कि जिस दिन से मैंने ONE पर हस्ताक्षर किया, तब से मेरे विभाजन को और मजबूती मिली है। इससे मेरी चीजों को सीखने की काबिलियत बढ़ गई है। अभी, मुझे जिम में वापस जाना है और अपने समग्र कौशल सेट को बेहतर बनाने के लिए कई चीजों पर काम करना है, जिससे मैं आने वाले वर्षों में एक चैंपियन बन सकता हूं।

American Dante Schiro battles with Malaysia's Agilan Thani

ONE: सामान्य तौर पर तीन राउंड में आपका गेम प्लान क्या था?

अगिलान थानी: राउंड एक और दो सब मेरे खुद के लिए थे। मैं टेकडाउंस के लिए बढ़ रहा था और वो स्ट्राइकिंग में मिक्स हो रहे थे। तीसरे राउंड में कोको (कॉनरेडो फुरलान) ने मुझे कोई और टेकडाउंस नहीं बताए। उन्होंने मुझे सलाह दी कि उसे जाकर पकड़ो और दबाव डालकर उस पर घूंसों से प्रहार करो।

मैं तीसरे दौर में थोड़ा सुस्त था। स्कीरो ने मुझे दोनों घुटनों के साथ पकड़ा, जिसमें एक पैर उसका छाती पर और दूसरा चेहरे पर था। मैंने मुकाबला देखा और महसूस किया कि मैंने कहां गलती की है। मुझे एक सख्त सिर मिल गया था। मेरे चेहरे पर आंसू आ सकते हैं लेकिन मैं अपने प्रतिद्वंद्वी के सामने खड़ा रहूंगा और उसके साथ स्ट्राइक करता रहूंगा। अंतिम दौर में वास्तव में अच्छा मुकाबला हुआ।

ONE: पिछली दो बार जब आप कुआलालंपुर में प्रतिस्पर्धा करने आए थे, तब हार गए थे। आपके गृहनगर में फिर से जीतने का क्या मतलब है?

अगिलान थानी : मैं ईमानदार से कहूं तो मुझे यहां बहुत बड़े फोबिया से जूझना पड़ा क्योंकि मैंने अपने आखिरी दो मैच गंवाए थे। मैं घबरा गया था लेकिन मैंने खुद को ठंडा रखा। जिस पल मैंने स्टेडियम को पूरी तरह से पैक होते देखा, मैं हर किसी को बहुत जोर से चीयर करते हुए सुन सकता था। कम शब्दों में कहूं तो कुआलालंपुर में फिर से जीतना अच्छा लगता है।

American Dante Schiro battles with Malaysia's Agilan Thani

ONE: 2019 के उठापटक वाला वर्ष रहने के बावजूद आप इस साल का वर्णन कैसे करेंगे?

अगिलान थानी : मुझे लगता है कि 2019 बहुत अच्छा रहा। मैं बैक सर्जरी से वापस आया और दो फाइट जीतीं। मेरे पास अब कोई आसान लड़ाई नहीं है। मैंने पूर्व चैंपियन, वर्तमान चैंपियन और खतरनाक नए योद्धाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी। 2019 एक शानदार अनुभव था। अच्छा लगता है कि यह इस तरह निकला।

ONE: क्या आपने इस वर्ष अपना व्यक्तिगत लक्ष्य प्राप्त किया है?

अगिलान थानी : मुझे लगता है कि मैं तय मुकाबलों की संख्या से आगे निकल गया। मेरा लक्ष्य दो बार लड़ना था और मैंने तीन बार मुकाबले किए। अब, मैं घर जाना चाहता हूं और आराम करना चाहता हूं। मैं अपने आप को फिर से घायल नहीं कर सकता हूं।

ONE: 2019 में आपने सबसे बड़ा सबक क्या सीखा है?

अगिलान थानी : एक पेशेवर होने के नाते यह ना केवल लगातार लड़ने और लड़ाई जीतने के बारे में है बल्कि यह खुद की देखभाल करने के बारे में भी है। इसने मुझे यह सिखाया कि बड़े झगड़े होने वाले हैं और मुझे उन बड़े मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करना है।

ONE Championship executives stand with Agilan Thani following his win in Kuala Lumpur, Malaysia

ONE: क्या आपने सोचा है कि आप आगे किसका सामना करना चाहते हैं, योजना क्या है?

अगिलान थानी : सबसे पहले मुझे आराम करने की आवश्यकता है। उसके बाद मैं खेल के हर कौशल और पहलू पर काम करना चाहता हूं। फिर, मैं वापस आना चाहता हूं और अपने डिवीजन में शीर्ष लोगों से लड़ना चाहता हूं।

और पढ़ें: ONE: MARK OF GREATNESS के हीरोज़ की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

न्यूज़ में और

Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 51
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25
4608
Nico Carrillo Nabil Anane ONE 170 136
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 80
Roman Kryklia Alex Roberts ONE Fight Night 17 30 scaled
Marat Grigorian vs Abdelali Zahidi ONE Friday Fights 923297
Jonathan Di Bella Rui Botelho ONE Fight Night 26 44
Xiong Jing Nan Nat Jaroonsak ONE Fight Night 14 34 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 26
DC 5946