किआनू सूबा को खतरनाक तरीके से फिनिश कर जीत की लय को बरकरार रखना चाहते हैं अमीर खान
अमीर खान ने प्रोफेशनल और व्यक्तिगत तौर पर भी मानसिक दबाव से जूझते हुए पिछले मैच को धमाकेदार अंदाज में जीता था और अब शुक्रवार, 26 अगस्त को भी वो जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
ONE 160: Ok vs. Lee II में खान का सामना फेदरवेट MMA बाउट में किआनू सूबा से होगा और फाइट से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।
अपने पिता को खोने और घुटने की सर्जरी कराने के बाद पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर ने एक डिविजन नीचे आकर ONE X में रयोगो टाकाहाशी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया था।
अब एक बार फिर वो फेदरवेट डिविजन में छाने को तैयार हैं।
उन्होंने ONE Championship से कहा:
“पहली जीत प्राप्त करना सुखद अनुभव रहा, खासतौर पर चोट से उबरने के बाद नए डिविजन की जीत खास रही। इस जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है, अच्छी लय प्राप्त की है और अब मेरा लक्ष्य इस लय को बरकरार रखना है।
हालांकि, टाकाहाशी से भिड़ने से पहले खान ने 6 सालों से फेदरवेट डिविजन में फाइट नहीं की थी, लेकिन वो सूबा के इस डिविजन के रिकॉर्ड को देखते हुए लंबे समय से उनसे भिड़ना चाहते हैं।
उन्होंने कुछ समय के लिए एकसाथ फेदरवेट डिविजन में फाइट की थी इसलिए खान मानते हैं कि वो अपने प्रतिद्वंदी से एक कदम आगे हैं।
उन्होंने बताया:
“किआनू को काफी अनुभव प्राप्त है और हम दोनों लंबे समय से इस खेल से जुड़े रहे हैं। उनका अनुभव और बेहतरीन स्किल सेट उन्हें बहुत खतरनाक फाइटर साबित करता है।
“मैंने असल में कुछ साल पहले उनके खिलाफ फाइट के लिए गेम प्लान तैयार किया था क्योंकि मैं उनके खिलाफ फाइट करना चाहता था। इसलिए मैं उनके करियर और उनके द्वारा खुद में किए गए सुधार को फॉलो करता आया हूं।”
किआनू सूबा को फिनिश करना चाहते हैं अमीर खान
चूंकि अमीर खान अपने विरोधी के स्टाइल से पहले ही वाकिफ हैं इसलिए वो मानते हैं कि ONE 160 में उन्हें किआनू सूबा पर जीत मिलने वाली है।
खान सिंगापुर में अपने होम क्राउड के सामने फाइट कर रहे होंगे और मानते हैं कि उनका गेम प्लान उन्हें मलेशियाई स्टार पर जीत जरूर दिलाएगा।
खान ने कहा:
“मुझे पूरा भरोसा है कि मैं किआनू को हरा सकता हूं। वो मेरे खिलाफ अपने खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, ना ही मुझे ग्राउंड फाइटिंग में जाने पर मजबूर कर पाएंगे और मैं उनकी बॉक्सिंग के लिए पहले से तैयार हूं।
“मेरी नजर में वो स्ट्राइकिंग करते हुए मेरे लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं, लेकिन मैंने उनको हराने के लिए अपने स्टाइल और गेम प्लान में बदलाव कर लिया है इसलिए मैं उन्हें चौंकाने के लिए बेताब हूं।”
ONE X में रयोगो टाकाहाशी पर विभाजित निर्णय से जीत के बाद खान का कहना है कि इस बार वो मैच का परिणाम जजों के हाथों में नहीं देना चाहते।
खान की MMA करियर में 14 में से 8 जीत नॉकआउट से आई हैं और इसी अनुभव से वो सूबा को फिनिश करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा:
“विभाजित निर्णय से आई जीत मेरे लिए खुशी की बात नहीं है। कुछ लोग कह सकते हैं कि मुझे जीत मिलनी चाहिए थी या कुछ कह सकते हैं कि मुझे हार मिलनी चाहिए थी। इस तरह की बातें मुझे उन्हें फिनिश करने को प्रेरित कर रही हैं।
“मैं जल्दबाजी ना करते हुए उन्हें फिनिश करना चाहूंगा। मुझे लगता है कि मैं उन्हें खतरनाक अंदाज में फिनिश करना वाला हूं। मेरी स्ट्राइकिंग पावर जबरदस्त होगी और अगर मेरी स्ट्राइक उनपर क्लीन तरीके से लैंड हुई तो ONE के CEO चाट्री सिटयोटोंग मुझे 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस देंगे।”