पिछले मैच की विवादित हार के बाद रसोहायना से बदला पूरा करना चाहती हैं स्टैम्प फेयरटेक्स
पूर्व 2-स्पोर्ट क्वीन स्टैम्प फेयरटेक्स ONE: EMPOWER में 2 बड़ी चीजें हासिल करना चाहती हैं।
शुक्रवार, 28 मई को थाई मेगास्टार की ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल मैच में एल्योना रसोहायना से रीमैच में भिड़ंत होने वाली है।
स्टैम्प के पास ना केवल अपनी हार का बदला पूरा करने का मौका होगा बल्कि इस जीत से वो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स इतिहास के सबसे बड़े विमेंस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंच जाएंगी।
23 वर्षीय स्टार ने कहा, “ये मैच मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’
“मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स इतिहास के सबसे बड़े विमेंस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर मैं खुश हूं और इस बार पिछले मैच में की गई गलती को सुधारना चाहूंगी।
“मैं उन्हें हराने में सक्षम हूं और इस मैच में जीत के लिए हर संभव प्रयर करने वाली हूं।”
स्टैम्प पूर्व ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रही हैं और अब 3 खेलों में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली एथलीट बनना चाहती हैं।
Fairtex टीम की स्टार लगातार 5 मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबलों में जीत दर्ज कर अपने सपने को सच करने की ओर मजबूती से आगे बढ़ रही थीं।
वहीं फरवरी में ONE: UNBREAKABLE III के मेन इवेंट में उनकी भिड़ंत रसोहायना से हुई। यूक्रेनियाई स्टार अपनी विरोधी को पहले ही राउंड में फिनिश करने के करीब आ पहुंची थीं, लेकिन स्टैम्प किसी तरह मैच में बनी रहीं।
रसोहायना की सर्वसम्मत निर्णय से जीत तय नजर आ रही थी, लेकिन आखिरी राउंड के अंतिम क्षणों में एक धमाकेदार फिनिश देखा गया।
- मेक्सेन को मिकीलेतो के खिलाफ धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद
- अनीसा मेक्सेन के खिलाफ मैच से पहले मार्तीन मिकीलेतो के बारे में 5 बेहद रोचक बातें
- हिराटा का मानना है कि युवा होना ही उन्हें ग्रां प्री में जीत दिलाएगा
रसोहायना ने गिलोटीन चोक लगाया और अत्यधिक दबाव बनाया। राउंड को समाप्त होने में केवल 7 सेकंड बाकी थे, तभी थाई स्टार ने अपनी विरोधी के कंधे पर हाथ लगाया, जिसे रेफरी ने टैप आउट के रूप में देखते हुए मैच समाप्ति की घोषणा कर दी।
मगर स्टैम्प के अनुसार वो टैप आउट का इशारा नहीं था।
उन्होंने बताया, “मेरा मतलब टैप आउट करने का नहीं था।”
“उस पोजिशन में रहते मैं वो सब करने की कोशिश कर रही थी, जो मैंने ट्रेनिंग में सीखा था। मैं चोक से बची हुई थी, मुझे केवल अपनी प्रतिद्वंदी के चेहरे को ऊपर करना था।
“उस समय मैं रसोहायना के चेहरे तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन रेफरी को लगा कि मैंने टैप आउट कर दिया है। मैं समझ सकती हूं कि रेफरी की पहली प्राथमिकता एथलीट्स को सुरक्षित रखने की होती है।”
मैच के फिनिश के बाद थाई स्टार के चेहरे पर निराशा के भाव साफ देखे जा सकते थे। परिणाम को देख स्टैम्प ने उसका विरोध भी किया था।
उन्होंने कहा, “मैं स्वीकार करती हूं कि उस समय मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा था।”
“अपने रूम में आने के बाद मैं पूरी रात रोती रही। मैं उन लोगों में से एक नहीं हूं जो सोशल मीडिया पर किसी चीज के प्रति असंतोष प्रकट करूं। मैंने उसी जगह परिणाम का विरोध किया, मैं नहीं जानती कि दूसरे लोगों ने क्या सोचा, मगर मैंने उस समय टैप आउट नहीं किया था।”
सौभाग्य से स्टैम्प को अब 28 मई को उस हार का बदला लेने का सुनहरा अवसर मिला है।
पहला मैच 3 राउंड्स तक चलने के बाद Fairtex टीम की मेंबर को रसोहायना के गेम का अंदाजा हो गया है और इस बार वो शानदार गेम प्लान की मदद से बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी।
थाई स्टार ने कहा, “ये तो साफ है कि उनका ग्राउंड गेम बेहतरीन है।”
“आर्मबार उनका सबसे खतरनाक हथियार है, लेकिन पिछले मैच में मैं उससे बच निकली। मैं इस बार उनके ग्राउंड गेम के लिए तैयार रहूंगी, लेकिन कुछ ऐसा करने की कोशिश भी करूंगी कि इस रीमैच में जीत मुझे ही मिले।”
कुछ नया ही इस बार स्टैम्प की सबसे बड़ी ताकत बन सकती है।”
फिलहाल उनका ध्यान अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की पहली हार का बदला लेने और ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के सेमीफाइनल में जगह बनाने पर है।
उन्होंने कहा, “पिछले मैच से मुझे यही सबक मिला कि मैच को फिनिश करने के छोटे से छोटे मौके का भी मुझे फायदा उठाना होगा। इसलिए इस बार इसी मानसिकता से मैं केवल मुकाबले को फिनिश करने पर ध्यान दे रही हूं।”
ये भी पढ़ें: इत्सुकी हिराटा के शानदार मोमेंटम को खत्म करना चाहती हैं अलीस एंडरसन