शानदार 2022 के बाद अमीर अलीअकबरी का लक्ष्य बिना रुके अपने हेवीवेट सफर को जारी रखना है
साल 2021 में दो मुकाबले हारने के बाद अमीर अलीअकबरी 2022 में शानदार तरीके से वापसी करने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में वो ना रुकने की जिद पर अड़े हैं।
ईरानी सुपरस्टार ने अगस्त में पूर्व ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर मॉरो सेरिली को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट के जरिए पराजित कर नए जोश के साथ वापसी की थी। इसके बाद उन्होनें इसी महीने ONE 164 में पूर्व डिविजनल किंग ब्रेंडन वेरा को सर्कल में पहले ही राउंड में हरा दिया।
ऐसे में वेरा पर TKO के जरिए मिली जीत उनके लिए बेहद खास रही क्योंकि पिछले कई साल से फिलीपीनो-अमेरिकी एथलीट ने ONE के हेवीवेट रैंक्स में अपना दबदबा कायम रखा था।
मनीला में “द ट्रुथ” का सामना करने से पहले अलीअकबरी ने पूरा होमवर्क किया था और इस तैयारी ने उन्हें करियर में अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल करने में मदद की।
उन्होंने कहा:
“मैं वेरा का बहुत सम्मान करता हूं। MMA में उनका इतिहास शानदार रहा है। ऐसे में मैंने उनकी फाइट की हरेक चीज के बारे में अच्छे से पता करके अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए उन्हें फिनिश किया।”
“फाइट से पहले मैं अपने प्रतिद्वंदी को सम्मान नहीं देता हूं, लेकिन मुकाबले के बाद मैं उन सभी से प्यार करने लगता हूं क्योंकि हम साथ मिलकर जीवन में इतिहास बना रहे होते हैं।”
अलीअकबरी ने अब हेवीवेट डिविजन के दो बड़े एथलीट्स के खिलाफ लगातार फिनिशेज हासिल की हैं और पहले ही राउंड में वेरा को हराकर उन्हें रिटायर भी करा चुके हैं।
पूर्व ग्रीको-रोमन रेसलिंग चैंपियन का मानना है कि वो अब जाकर MMA में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर पा रहे हैं और जबरदस्त तरीके से अपनी बढ़त को बनाए रखना चाहते हैं।
अलीअकबरी ने कहा:
“इस साल ONE में कई अच्छे हेवीवेट्स ने अपना प्रदर्शन किया और वो सभी बहुत शानदार फाइटर्स हैं, लेकिन मैंने ये दिखा दिया कि मेरा भी स्तर बाकियों से काफी ऊंचा है।”
“मैंने खुद को संभाला और अब पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को नॉकआउट कर रहा हूं।”
ONE के मिडल ईस्ट में विस्तार को लेकर अमीर अलीअकबर हैं उत्साहित
पहले से कहीं ज्यादा आत्मविश्वास से भरे हुए अमीर अलीअकबरी को लगता है कि 2023 में उन्हें ONE Championship में गोल्ड हासिल करने का मौका मिल जाएगा।
35 साल के एथलीट हेवीवेट डिविजन में किसी भी तरह की परीक्षा के लिए तैयार हैं। हालांकि, वो एक नॉकआउट का बदला लेना जरूर पसंद करेंगे।
उन्होंने कहा:
“इससे फर्क नहीं पड़ता कि मेरी अगली बाउट किससे होने वाली है। मैं किसी से भी मुकाबला कर सकता हूं। ऐसे में अगर ONE कांग जी वॉन के खिलाफ रीमैच का मौका देता तो मुझे अच्छा लगेगा।”
“मैं सभी हेवीवेट एथलीट्स से ये कहना चाहता हूं कि जो भी मुझसे फाइट करना चाहता है, उन्हें बस ये बताना है कि कब और कहां मुकाबला करेंगे।”
अलीअकबरी का उदय ऐसे शानदार समय में हुआ है, जब ONE मिडल ईस्ट में अपना विस्तार कर रहा है।
संगठन ने हाल ही में beIN SPORTS के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिससे इस क्षेत्र में और ज्यादा दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाई जा सके। ऐसे में ईरान के लोगों की जबरदस्त लोकप्रियता के चलते इसे आने वाले साल में काफी समर्थन मिल सकता है।
उन्होंने आगे बताया:
“मिडल ईस्ट में मैं काफी मशहूर और बेस्ट फाइटर हूं। ऐसे में जब मिडल ईस्ट में ONE अपना विस्तार करेगा तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मेरे कहने का मतलब क्या होगा।”