जिम बदलने के बाद एकातेरिना वंडरीएवा को इमान बारलौ के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
एकातेरिना “बार्बी” वंडरीएवा ने सर्कल के अंदर अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए कुछ बड़े बदलाव किए हैं।
बेलारूसी फाइटर इस शनिवार, 25 मार्च को ONE Fight Night 8 की स्ट्रॉवेट मॉय थाई बाउट में ब्रिटिश एथलीट इमान “प्रीटी किलर” बारलौ का सामना करेंगी।
वंडरीएवा की पिछली फाइट एना “सुपरगर्ल” जारूनसाक के साथ रीमैच के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन आखिरी वक्त में मुकाबला रद्द हो गया था। इसके बाद थाई एथलीट की भिड़ंत स्टैम्प फेयरटेक्स से हुई थी।
दरअसल, “बार्बी” का “सुपरगर्ल” के साथ इससे पहले हुआ मुकाबला कांटे का रहा था, जहां वो नज़दीकी अंतर से विभाजित निर्णय के जरिए हार गई थीं। ऐसे में मैच रद्द होने से उन्होंने हार का बदला लेने का मौका गंवा दिया। इसके बाद उन्हें फिर से प्रतिस्पर्धा करने के लिए करीब एक साल का लंबा इंतजार करना पड़ा।
उनके लिए ये मुश्किल वक्त था क्योंकि वो लगातार तीन मुकाबले हार चुकी थीं। हालांकि, 32 साल की एथलीट पुरानी चीज़ों को छोड़कर खुद को एक नए जिम के साथ जोड़ते हुए करियर को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से फिर चल पड़ीं।
वंडरीएवा ने बतायाः
“वो ‘सुपरगर्ल’ के खिलाफ मेरी महत्वपूर्ण फाइट थी। मैंने उनका सामना करने के लिए 7 महीने तैयारी की थी। मैंने इस फाइट के लिए हामी भरने से पहले मुकाबले को छोड़ने का फैसला भी किया था, लेकिन कोच एंड्रे ग्रिडिन की वजह से मैंने अपना विचार बदल दिया। उन्होंने अपने साथ मुझे ट्रेनिंग देने के लिए राज़ी कर लिया था।
“फिर मैं सोचने लगी कि क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए, जिसे मैंने पहले कभी ना किया हो? क्यों ना मैं अपने ट्रेनिंग रूटीन को पूरी तरह से बदल दूं। मैं इसमें अपना सब कुछ झोंक दू और फिर प्रभावशाली तरीके से जीत हासिल कर लूं?”
तीन बार की मॉय थाई चैंपियन वंडरीएवा का ONE में प्रोमोशनल डेब्यू बड़े-बड़े दावों के साथ हुआ था।
हालांकि, उनकी लगातार अप्रत्याशित पराजयों ने उन्हें अपनी ट्रेनिंग का पुनर्मूल्यांकन करने और चीजों को बदलने के लिए प्रेरित किया।
ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ के Gridin Gym में जाकर उन्होंने खुद को हर तरह के कंफर्ट जोन से बाहर कर लियाः
“हमारे यहां पूरे करियर में एक ही क्लब में ट्रेनिंग लेने की परंपरा है, लेकिन मुझे महसूस हुआ कि एक गंभीर ट्रेनिंग व्यवस्था के बिना मैं विकसित नहीं हो पाऊंगी। मेरे पास तकनीक, ताकत, सहनशक्ति और रफ्तार है, लेकिन मुझे इसके अलावा और ज्यादा चीजें हासिल करने की ज़रूरत है। मैंने Gridin Gym जाने और उसे आज़माने का फैसला किया।
“हां, ये कठिन था। यहां अलग तरह की ट्रेनिंग का स्तर और काम का दबाव था। मैंने 31 साल की उम्र तक अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग ली थी और यहां मुझको बार-बार अपने द्वारा बनाए गए पैमानों को तोड़कर खुद को कड़ी मेहनत में झोंकना पड़ा था।”
वंडरीएवा को अपनी ताकत से इमान बारलौ पर दबाव बनाने का भरोसा
एकातेरिना वंडरीएवा को ये बात अच्छी तरह से पता है कि जब वो इस शनिवार को इमान बारलौ से मुकाबला करेंगी तो उन्हें हर हाल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना ही होगा।
असलियत में, “प्रीटी किलर” के नाम से पहचानी जाने वाली एथलीट बेशक स्ट्रॉवेट मॉय थाई डिविजन की सबसे खतरनाक कंटेंडर हैं। उनके नाम इंग्लैंड के मॉय थाई सर्किट में दबदबे के साथ 96-6 का करियर रिकॉर्ड है।
बारलौ की इतनी सारी सफलता देखने के बाद वंडरीएवा प्रतिद्वंदी को इसका पूरा श्रेय देने से नहीं घबराती हैंः
“रोस्टर में मेरी प्रतिद्वंदी हम सभी से ज्यादा अनुभवी हैं। उनका रिकॉर्ड अविश्वसनीय है। इंग्लैंड में अच्छे ट्रेनिंग स्कूल हैं। वहां बिल्कुल थाईलैंड की तरह कई सारे टूर्नामेंट्स होते रहते हैं। वो जो करते हैं, उसको लेकर पूरी तरह से गंभीर होते हैं। ये उनके लिए एक आशाजनक स्पोर्ट्स की तरह है। अगर वो इंग्लैंड में स्टार बनी हैं तो ये उनके लिए बड़े अवसर की तरह है। वो रोस्टर की सबसे बेहतरीन एथलीट हैं।”
इतनी सराहना के बावजूद बेलारूसी फाइटर अपने आप में एक बेहतर स्किल वाली खतरनाक स्ट्राइकर हैं। लंबी और प्रभावशाली पहुंच के साथ मॉय थाई डिविजन में वंडरीएवा के पास जबरदस्त ताकत है।
उन्हें भरोसा है कि वो बारलौ के खिलाफ जबरदस्त प्रहार करने की अपनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल करेंगी और उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतरेंगी, जिसके लिए वो ONE Championship में आई थीं:
“मुझे अपने जोरदार मुक्कों पर पूरा भरोसा है। मेरी प्रतिद्वंदी तब तक तेज-तर्रार और फुर्तीली बनी रहेंगी, जब तक मैं उन पर हमला नहीं करती। मेरे पास जबरदस्त ताकत है। प्रतिद्वंदी मुझ पर किक्स मारकर हावी होने की कोशिश करेंगी, लेकिन मुझे पता है कि मैं उन्हें जवाब देने के लिए काफी तेज़ और चालाक हूं।”