जिम बदलने के बाद मैरी रूमेट को महान किकबॉक्सर अनीसा मेक्सेन पर बड़ी जीत की उम्मीद
मैरी रूमेट को चियांग माई, खेती से जुड़ा सीज़न पसंद है, लेकिन थाईलैंड के उत्तरी इलाकों में फीमेल स्पारिंग पार्टनर ढूंढ पाना उनके लिए बहुत मुश्किल था।
ये बहुत कठिन निर्णय था, लेकिन एस्टोनिया की 22 वर्षीय स्टार ने बड़ा फैसला लेते हुए सेंट्रल बैंकॉक में स्थित Marrok Force को जॉइन किया।
अब उनके द्वारा नए जिम में की गई ट्रेनिंग और वहां सीखी गई चीज़ों की परीक्षा महान पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सर अनीसा “C18” मेक्सेन लेने वाली हैं। उनका ये मुकाबला शुक्रवार, 22 अप्रैल को ONE: Eersel vs. Sadikovic इवेंट में होगा।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पूर्व “स्नो लैपर्ड” ने एक मॉय थाई एथलीट होते हुए चियांग माई में झेली गई चुनौतियों के बारे में बताया:
“फरवरी से लेकर मई तक वहां धुंआ बहुत ज्यादा होता है, खासतौर एक फाइटर के लिए जो हर रोज बहुत कड़ी ट्रेनिंग करता हो।
“जैसा मैंने सुना है कि वहां ज्यादा गर्मी के कारण जंगलों में आग लग जाती है। चियांग माई में ज्यादातर गर्मी होती है और बहुत कम बारिश होती है।”
मगर युवा स्टार के लिए खराब मौसम ही अकेली समस्या नहीं थी।
जब टॉप फाइटर्स के खिलाफ मैचों की बात आती थी, तब चियांग माई में उन्हें ट्रेनिंग करने के लिए फीमेल पार्टनर नहीं मिल पाती थी।
अब रूमेट Marrok Force में कई बड़े ONE Championship स्टार्स के साथ ट्रेनिंग करती हैं, जिनमें मॉई थाई सिस्टर्स सुपरगर्ल और वंडरगर्ल, #3 रैंक की एटमवेट MMA कंटेंडर डेनिस “लायकन क्वीन” ज़ाम्बोआंगा भी शामिल हैं।
उन्होंने ONE Championship से कहा:
“यहां सबसे बड़ा बदलाव ये आया है कि अब मेरे पास ज्यादा स्पारिंग पार्टनर्स हैं। मैं चियांग माई में अकेली फीमेल फाइटर थी और उस समय वहां ज्यादा एक्टिव फाइटर्स भी नहीं थे। यहां मेरे पास बड़ी टीम है और ज्यादा ट्रेनिंग पार्टनर्स हैं, जिससे क्लिंचिंग और स्पारिंग करना आसान हो गया है।”
“Marrok की पूरी टीम का मुझे बहुत सपोर्ट मिल रहा है और जिम के मालिक भी समय-समय पर मदद करते रहते हैं।”
रूमेट चाहे अब बैंकॉक आ गई हैं, लेकिन वो चियांग माई में बिताए गए समय को कभी नहीं भुला पाएंगी।
चियांग माई की उनके दिल में एक खास जगह है। अंततः उन्हें अपना निकनेम उसी जगह से मिला था, जिसका वो आज भी उपयोग करती हैं।
उन्होंने कहा:
“जब मुझे ONE में पहली फाइट मिली तब चियांग माई में मेरी टीम मेरे लिए नया निकनेम खोज रही थी। मुझे बिल्लियां पसंद हैं इसलिए हम कैट से संबंधित कुछ नाम ढूंढ रहे थे। कैट से संबंधित कई नाम थे, जैसे “शैडो कैट।” तब मेरे एक दोस्त ने आकर कहा, ‘तुम ‘स्नो लैपर्ड’ को ट्राई क्यों नहीं करती? सबको वो नाम पसंद आया और तभी से मेरे साथ जुड़ा हुआ है।”
रूमेट दिखाना चाहती हैं कि मॉय थाई, किकबॉक्सिंग से बेहतर है
मैरी रूमेट को 22 अप्रैल को खुद से कहीं अधिक अनुभवी प्रतिद्वंदी को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
एस्टोनिया की युवा स्टार का सामना 33 वर्षीय मेक्सेन से होगा, जिनका करियर रिकॉर्ड 101-5 का है और कई वर्ल्ड टाइटल्स जीत चुकी हैं।
फ्रेंच-अल्जीरियाई एथलीट ने ONE: EMPOWER में अपने प्रोमोशनल डेब्यू में क्रिस्टीना मोरालेस को खतरनाक अंदाज में नॉकआउट किया था और एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल की ओर मजबूती से कदम बढ़ा रही हैं।
वहीं ये मुकाबला मॉय थाई नियमों के तहत होगा इसलिए रूमेट का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा, जो उन्हें चौंकाने वाली जीत दिला सकता है।
युवा बनाम अनुभवी एथलीट की इस भिड़ंत में “स्नो लैपर्ड” दिखाना चाहती हैं कि मॉय थाई गेम किकबॉक्सिंग पर भारी पड़ सकता है।
उन्होंने ONE Championship से कहा:
“यूरोपीय लोग मॉय थाई से ज्यादा किकबॉक्सिंग देखने के आदी हैं। उन्हें दिलचस्प कॉम्बिनेशंस, खतरनाक और आक्रामक तरीके से किया गया अटैक देखना पसंद है। इसलिए मुझे लगता है कि वो सब्र से काम लेने वाले मॉय थाई एथलीट्स को कम आंकते होंगे। इस खेल में फाइटर्स द्वारा लगाई गई किक्स और कॉम्बिनेशंस की संख्या कम होती है। मुझे लगता है कि यहां के लोग ऐसा गेम देखने के आदी नहीं हैं इसलिए मेरा मानना है कि वो किकबॉक्सिंग को बेहतर समझते हैं।”
उभरती हुई स्टार ने अपनी विरोधी के गेम और उनके सबसे खतरनाक मूव्स को परखा है।
“उनका फुटवर्क शानदार है। वो बहुत शानदार तरीके से मूवमेंट करती हैं, कॉम्बिनेशंस प्रभावशाली होते हैं, हाथों में गज़ब की ताकत है और पंचों के अलावा उन्हें अपनी प्रतिद्वंदी के पैरों को क्षति पहुंचाना भी पसंद है।”
मैरी रूमेट ने अनीसा मेक्सेन के शानदार स्किल सेट की तारीफ की
“स्नो लैपर्ड” अपने प्लान को अभी उजागर नहीं करना चाहतीं, लेकिन उन्होंने एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद जरूर जताई है।
वो दुनिया की टॉप स्ट्राइकर्स में से एक के खिलाफ फाइट करने और पहली बार Marrok Force का प्रतिनिधित्व करने को लेकर उत्साहित हैं।
ये सभी चीज़ें रूमेट के आत्मविश्वास को बढ़ा रही हैं और उन्होंने मेक्सेन के लिए खास संदेश भी भेजा है:
“चलिए इस फाइट को मजेदार बनाते हैं, अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए इस फाइट को इंजॉय करते हैं और अंत में बेहतर फाइटर को ही जीत मिलेगी।”