लगातार तीसरी बार नॉकआउट से बोनस जीतने के बाद अकबर अब्दुलेव को जल्द ही बड़े मुकाबलों की उम्मीद
ONE Fight Night 22: Sundell vs. Diachkova के को-मेन इवेंट में उभरते हुए फेदरवेट MMA कंटेंडर अकबर “बाकल” अब्दुलेव ने लगातार तीसरी बार नॉकआउट से परफॉर्मेंस बोनस जीता और वर्ल्ड टाइटल की ओर एक और कदम आगे बढ़ाया।
4 मई को उनके बहुप्रतीक्षित मुकाबले के दूसरे राउंड में 26 वर्षीय एथलीट ने टर्किश सनसनी हलील “नो मर्सी” अमीर को फिनिश से उनके करियर की पहली हार सौंपी।
बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में तमाम दर्शकों के सामने फाइट करते हुए अब्दुलेव ने अपनी पहले कम देखी गई रेसलिंग और ग्रैपलिंग का प्रदर्शन किया और पहले राउंड के अधिकांश भाग में कैनवास पर प्रतिद्वंदी को नियंत्रण में रखा।
नॉकआउट दूसरे राउंड के मध्यांतर के पास हुआ, जब एक शानदार बाएं हुक ने “नो मर्सी” को नीचे गिरा कर ढेर किया।
इस जीत ने अब्दुलेव के अपराजित रिकॉर्ड को 11-0 तक बढ़ा दिया और डिविजन के सबसे खतरनाक दावेदारों में से एक के रूप में उनकी स्थिति को और मजबूत कर दिया।
अपनी जीत के बाद “बाकल” ने onefc.com से बात की:
“मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। ये अब एक सपने जैसा है। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं एक सपने में हूं और मैं खुश हूं। मैं वास्तव में खुश हूं।”
वाकई, युवा किर्गिज़ स्टार के पास खुश होने के लिए बहुत कुछ है।
ONE में तीन तेज-तर्रार फाइट्स और तीन बेहतरीन नॉकआउट्स के बाद उन्होंने परफॉर्मेंस बोनस में कुल 150,000 अमेरिकी डॉलर्स अर्जित किए हैं और फेदरवेट MMA डिविजन की टॉप-5 रैंकिंग्स में प्रवेश करने के करीब हो गए हैं।
उन्होंने कहा:
“मेरे पास बोनस को खर्च करने की योजना है। मैं अपने आप में निवेश करना चाहता हूं। मैं एक बेहतर फाइटर बनना चाहता हूं। इसलिए उम्मीद है कि ये बोनस मेरी मदद करेगा। इसके अलावा मैं कुछ पैसे दान में दे रहा हूं और निश्चित रूप से मेरी योजना ये भी है कि मैं अपने रिश्तेदारों की मदद करूं।
“लेकिन जहां तक खुद में निवेश करने की बात है तो मैं भविष्य में होने वाली अपनी अगली फाइट्स के लिए एक अच्छे ट्रेनिंग कैंप में भाग लेना चाहता हूं। उम्मीद है कि ONE Championship और चाट्री इसमें मेरी सहायता करेंगे और शायद संयुक्त राज्य अमेरिका का वीज़ा प्राप्त करने में वे मेरी मदद कर सकते हैं, जिससे मुझे वास्तव में बहुत अच्छा प्रशिक्षण मिल सकता है।”
टांग काई के खिलाफ टाइटल मैच के लिए तैयार हैं अब्दुलेव
अकबर अब्दुलेव सर्वोत्तम ट्रेनिंग हासिल करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि भविष्य में मौजूदा ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन टांग काई के खिलाफ उन्हें मौका मिल सकता है।
पहले अपराजित हलील अमीर पर उनकी शानदार जीत के बाद, जो इस साल की ‘MMA फाइट ऑफ द ईयर’ की दावेदार है, कुछ फैंस और जानकार “बाकल” को अगले टाइटल चैलेंजर के रूप में देखते हैं।
अब्दुलेव का कहना है कि वो किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं:
“जैसा कि मैंने पहले कहा, मैं टाइटल मैच के लिए तैयार हूं। लेकिन साथ ही अगर ONE Championship फैसला करता है कि मुझे किसी और के साथ लड़ने की जरूरत है तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं। उन्हें ले आओ। मैं किसी के भी लिए तैयार हूं।
“मैं इस समय भी लड़ने के लिए उत्सुक हूं। मैं अभी एक और फाइट लड़ सकता हूं।”
हालांकि उन्हें अगले मुकाबले में ही टाइटल मैच की उम्मीद नहीं है, लेकिन अब्दुलेव मौजूदा फेदरवेट MMA किंग के साथ भविष्य के मुकाबले के बारे में सोच रहे हैं।
उन्होंने इसके बारे में बताया:
“हां, मैं कुछ भी नया नहीं करने जा रहा हूं। यहां वही रणनीति होगी। क्योंकि वो भी बेहद मजबूत हैं। वो एक बहुत अच्छे स्ट्राइकर हैं।
“तो मुझे पूरा यकीन है कि हम वही करेंगे जो हम अच्छी तरह से करते हैं। हम स्ट्राइकिंग करने वाले हैं, लेकिन साथ ही हम रेसलिंग भी करेंगे।”