सुपरगर्ल से रोमांचक बाउट के बाद फिर से किकबॉक्सिंग और मॉय थाई खिताब जीतना चाहती हैं स्टैम्प फेयरटेक्स
थाई मेगास्टार स्टैम्प फेयरटेक्स ने ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov में जीत के साथ अपने देश में शानदार वापसी की थी। उन्होंने एना “सुपरगर्ल” जारूनसाक को विभाजित निर्णय के जरिए पराजित कर 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस भी हासिल किया था।
स्टैम्प अपनी जीत से खुश तो हैं लेकिन उन्होंने जरा भी उम्मीद नहीं की थी कि 14 जनवरी को थाइलैंड के बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में उनका सामना स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग बाउट में अपने देश की ही 19 साल की तेज-तर्रार फाइटर से होगा।
इसकी बजाय पूर्व 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन मिक्स्ड रूल्स सुपर-फाइट में पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सिंग दिग्गज अनीसा मेक्सेन से भिड़ने की योजना बना रही थीं। ये एक ऐसी फाइट थी, जिसमें बारी-बारी से मॉय थाई और MMA के राउंड होने थे।
हालांकि, जब “C18” वे-इंस के लिए रिपोर्ट करने में विफल रहीं और “सुपरगर्ल” की असली प्रतिद्वंदी ने भी अपना वजन मिस कर दिया तो ONE Championship के अधिकारियों ने महज 24 घंटे के शॉर्ट नोटिस में एक नए मुकाबले को इवेंट में जगह देने के लिए मशक्कत की।
अचानक से स्टैम्प ने सर्कल के अंदर खुद को एक ऐसी खतरनाक प्रतिद्वंदी के सामने पाया, जो लंबाई, वजन और पहुंच के मामले में उनसे आगे थीं। वो उनसे बाउट करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं।
फाइट के बाद 25 साल की फाइटर ने इतने कम समय में मिली चुनौती को स्वीकार करने के नफा-नुकसान के बारे में बात की।
स्टैम्प ने कहाः
“इस तरह के मुकाबले में फायदा और नुकसान दोनों हैं। मेरा मॉय थाई का बैकग्राउंड है, जिस वजह से मुझे पता है कि किस तरह से पंच लगाना है और किक मारनी है, लेकिन किकबॉक्सिंग में मैं कोहनी और घुटनों का प्रयोग नहीं कर सकती हूं। ये मेरे लिए एक एडवांटेज के रूप में था क्योंकि एना मुझसे लंबी हैं और वो मेरे खिलाफ घुटनों या कोहनी का उपयोग नहीं कर सकती थीं। इस वजह से इसने मेरे लिए दो तरह से काम किया।”
इस बाउट का शुरुआत से लेकर अंत तक पलड़ा कभी एक तरफ भारी नजर आया तो कभी दूसरी तरफ। इस वजह से कई बार इम्पैक्ट एरीना में फैंस को खड़े होकर अपने पसंदीदा फाइटर को चीयर करना पड़ा।
पूरी बाउट के दौरान स्टैम्प अपने से काफी भारी हमले करने वाली विरोधी के खिलाफ बिना डरे हुए डटकर फाइट करती नजर आईं।
थाई सुपरस्टार के अनुसार, इस मुकाबले की नीयत हर तरह की मौज-मस्ती के साथ अपनी क्षमताओं को दिखाना था।
उन्होंने कहाः
“हां, मुझ पर बहुत ज्यादा दबाव था क्योंकि मैं अपनी विरोधी से लंबाई और भार वर्ग के मामले में थोड़ी-बहुत पिछड़ी हुई थी। मैंने खुद से कहा कि कि बस मुकाबला करूंगी और पूरी मौज-मस्ती के साथ आगे बढ़ती जाऊंगी। ये बिल्कुल एक मनोरंजन की तरह होगा। इसमें कौन जीतेगा या कौन हारेगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”
स्टैम्प फेयरटेक्स ने स्ट्राइकिंग आर्ट्स में वापसी की इच्छा जताई
एना जारूनसाक को हराने के बाद स्टैम्प फेयरटेक्स ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए मौका पाने को तैयार नजर आ रही हैं। बता दें कि ये बेल्ट पहले उनके पास ही थी।
ONE Fight Night 6 से पहले घोषणा हुई कि Fairtex Gym की प्रतिनिधि को अंतरिम ताज के लिए अनीसा मेक्सेन से भिड़ेंगी। ये घोषणा उनकी मिक्स्ड रूल्स सुपर-फाइट फाइट से ठीक एक दिन पहले की गई थी।
हालांकि, फ्रेंच-अल्जीरियाई स्ट्राइकर वे-इन के लिए ना आईं और स्टैम्प भी मुकाबले के निर्धारित होने के लिए उतनी उत्साहित नहीं दिख रही हैं, जिसकी वजह से बाउट आगे बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहाः
“मैं सच में अनीसा से आगे भी मुकाबला करने के लिए उत्सुक नहीं हूं क्योंकि मेरी नजर में ये बहुत ही अनप्रोफेशनल तरीका है। मैंने इस इवेंट में नए प्रतिद्वंदी से मुकाबला करने के लिए काफी समय लगाया है इसलिए मैं सच में उनके खिलाफ बाउट को लेकर इतनी उत्साहित नहीं हूं।”
ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन के रूप में थाई एथलीट खुद को एक बड़ी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट में भिड़ते हुए देख सकती हैं और ये संभावित रूप से एटमवेट क्वीन एंजेला ली के खिलाफ हो सकती है।
हालांकि, ली की 18 साल की छोटी बहन विक्टोरिया के दुखद निधन के बाद स्टैम्प ने कहा कि वो ली परिवार को इस अंतहीन पीड़ा से उबरने का समय देंगी और स्ट्राइकिंग आर्ट्स में गोल्ड हासिल करने की अपनी कोशिशों पर पूरा ध्यान लगाने की योजना में जुट जाएंगी।
स्टैम्प ने कहाः
“मैं इस समय का उपयोग किकबॉक्सिंग और मॉय थाई में अपने खिताब को फिर से पाने के लिए करना चाहती हूं क्योंकि एंजेला ली और ली परिवार के साथ जो कुछ भी हुआ है, उससे मैं भी बहुत दुखी हूं। इस वजह से इसमें थोड़ा वक्त लगेगा और थोड़े समय के बाद मैं एंजेला ली के लिए MMA में फिर से वापस आऊंगी और उनसे मुकाबला करूंगी।”