जुबानी जंग के बाद ब्रूक्स को धमाकेदार अंदाज में हराना चाहते हैं आदिवांग
जब लिटो “थंडर किड” आदिवांग को पता चला कि आखिरकार उनका सामना जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स से होने वाला है, वो बहुत उत्साहित हो उठे।
शुक्रवार, 26 नवंबर को ONE: NEXTGEN III में #5 रैंक के स्ट्रॉवेट कंटेंडर का सामना ब्रूक्स से होगा और अमेरिकी स्टार की एक खास चीज़ आदिवांग को इस मैच के लिए ज्यादा प्रेरित कर रही है।
आदिवांग ने कहा, “मैच के रद्द होने के बाद, मैं आखिरकार इस मैच के होने को लेकर बहुत खुश हूं।”
“मैं दुनिया के बेस्ट एथलीट्स के खिलाफ अपनी स्किल्स को परखना चाहता हूं। जैरेड खुद को डिविजन में बेस्ट मानते हैं इसलिए मैं उनके खिलाफ अपनी स्किल्स को परखना चाहूंगा।”
जो लोग दोनों स्ट्रॉवेट एथलीट्स को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं, वो जानते हैं कि आदिवांग इस फाइट के लिए कितने उत्साहित हैं।
दोनों का मैच इस साल अप्रैल में “ONE on TNT II” में होने वाला था, लेकिन आदिवांग की COVID-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से उसे रद्द कर दिया गया।
अगले कुछ महीनों में ब्रूक्स बड़ी-बड़ी बातें बनाते रहे और स्ट्रॉवेट डिविजन के टॉप कंटेंडर्स को चुनौती देने की बात कहते रहे।
इसके जवाब में आदिवांग ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो ब्रूक्स को सर्कल में अच्छा सबक सिखाने वाले हैं।
- कैसे ऋतु फोगाट और स्टैम्प फेयरटेक्स ने ONE एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के फाइनल तक का सफर तय किया
- 3 बड़ी बातें जो हमें ONE: NEXTGEN II से पता चलीं
- ONE: WINTER WARRIORS को हेडलाइन करेंगे फोगाट vs स्टैम्प और इरसल vs मुर्ताज़ेव मुकाबले
आदिवांग किसी फाइट से पहले बहुत शांत रहते हैं। उन्होंने माना कि बेकार की बातें करना उनका स्वभाव नहीं है। तो ऐसी क्या चीज़ रही, जिससे “थंडर किड” ने शब्दों से जवाबी हमला करने का फैसला लिया?
इसका कारण आदिवांग के बाल हैं, जिनपर ब्रूक्स ने टिप्पणी की थी।
आदिवांग ने कहा, “मैं उनसे तंग आ चुका हूं। मैंने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनका कमेन्ट देखा, जिसमें उन्होंने मुझे हराने के बाद मेरे बाल काटने की बात कही।”
“हां, मुझे भी ये चुनौती स्वीकार है, मगर उसके बाद शायद उन्हें एक और परेशानी से जूझना पड़े क्योंकि मेरे बालों को काटने के अलावा भी उन्हें कई परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।”
ब्रूक्स ने अपने कमेन्ट के लिए माफी मांगी, लेकिन इससे दोनों फाइटर्स के अंदर का जुनून कम नहीं हुआ है। “द मंकी गॉड” ने इस प्रतिद्वंदिता को ये कहकर एक बार फिर तूल दिया कि फाइट से पूर्व फिलीपीनो एथलीट घबराए हुए हैं।
असल में “थंडर किड” को कोई घबराहट महसूस नहीं हो रही है।
आदिवांग ने कहा, “घबराहट के बजाय यहां उत्साह शब्द का उपयोग करना उचित होगा।”
“मैं इस फाइट के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि वो खुद को डिविजन में बेस्ट मानते हैं और ऐसी चीज़ों को मैं बहुत गंभीरता से लेता हूं। मैं बेस्ट फाइटर्स के खिलाफ अपनी स्किल्स को परखना चाहता हूं इसलिए इस मैच का मुझे बेसब्री से इंतज़ार है।”
ब्रूक्स के खिलाफ मैच के रद्द होने के बाद आदिवांग ONE: REVOLUTION में “वुल्फ़ ऑफ द ग्रासलैंड्स” हशीगटु को एकतरफा अंदाज में मात दे चुके हैं।
उस जीत से उनका MMA रिकॉर्ड 13-3, विनिंग स्ट्रीक 2 मैचों की हो गई है और टॉप-5 कंटेंडर्स में भी एंट्री कर चुके हैं।
मगर उस मुकाबले के लिए तैयारी करते समय भी फिलीपीनो एथलीट का ध्यान ब्रूक्स पर था। वो मानते हैं कि हशीगटु और “द मंकी गॉड” का गेम एक तरह का है, जिससे अगले मैच में उन्हें ही फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा, “हशीगटु के खिलाफ मैच का मुझे फायदा होगा क्योंकि उनका गेम काफी हद तक ब्रूक्स के समान है। इसलिए मेरा वॉर्म-अप पहले ही हो चुका है।”
“मैं जानता था कि हशीगटु मुझे टेकडाउन कर ग्राउंड कंट्रोल हासिल करने की कोशिश करेंगे और ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक कर पॉइंट्स से भी जीतने की कोशिश करेंगे। लेकिन मैंने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया और अब उसका मुझे फायदा मिलेगा। वो बहुत अच्छी वॉर्म-अप फाइट रही।”
ये स्पष्ट है कि आदिवंग अभी खुद को ब्रूक्स से बेहतर मान रहे हैं क्योंकि वो हशीगटु के रूप में एक ग्रैपलर को हरा चुके हैं और अमेरिकी एथलीट के कड़वे शब्दों से उन्हें अच्छा करने की प्रेरणा मिल रही है।
मगर फिलीपीनो एथलीट अब मुंह के बजाय अपने एक्शन से जवाब देना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि ब्रूक्स भी ऐसा ही सोचते होंगे।
आदिवांग ने कहा, “इस फाइट को लेकर मैं उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि वो भी उत्साहित होंगे क्योंकि मैं बहुत कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं।”
“ब्रूक्स अब कोई बहाना नहीं बना सकते क्योंकि हमें तैयारी के लिए काफी समय मिला है। मैं अब कुछ कहने के बजाय सर्कल में एक्शन से उनका जवाब देना चाहता हूं।”
ये भी पढ़ें: 26 नवंबर को होने वाले ONE: NEXTGEN III का पूरा बाउट कार्ड सामने आया