ONE Fight Night 27 के मेन इवेंट में अकबर अब्दुलेव की टांग काई पर प्रभावशाली जीत, परफेक्ट रिकॉर्ड बरकरार
अपराजित किर्गिस्तानी सनसनी अकबर “बाकल” अब्दुलेव अपने हथियारों का इस्तेमाल कर ONE Championship में ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन टांग काई को हराने वाले पहले फाइटर बन गए हैं।
11 जनवरी को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित हुए ONE Fight Night 27: Tang vs. Abdullaev में #5 रैंक के कंटेंडर ने 156.75-पाउंड कैचवेट MMA बाउट में शुरुआत से ही दबदबा बनाकर पांचवे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत हासिल की।
अब्दुलेव ने पहले राउंड में अपनी घातक स्ट्राइकिंग का प्रदर्शन करते हुए टांग पर जैब और बॉडी शॉट्स लगाए।
27 वर्षीय स्टार को दूसरे राउंड में टेकडाउन और उसके बाद कंट्रोल हासिल कर घातक ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक से लगातार सफलता मिली।
Tiger Muay Thai और Al Munar Team के प्रतिनिधि ने यही फॉर्मूला अपनाया। पहले उन्होंने स्ट्राइकिंग से विरोधी को परेशान किया और फिर मौका मिलने पर ग्रैपलिंग में हावी होकर पंच और एल्बोज़ जड़ीं।
उनका ये रवैया आखिरी राउंड में कारगर साबित हुआ।
“बाकल” ने गार्ड पोजिशन से ताबड़तोड़ पंच और एल्बोज़ लगाईं, जिसके बाद रेफरी हर्ब डीन ने पांचवे राउंड में 1:21 मिनट पर मैच समाप्ति का इशारा कर दिया और किर्गिस्तानी स्टार को TKO से जीत नसीब हुई।
अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद अब्दुलेव ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड टाइटल नहीं जीत पाए क्योंकि फाइट से पहले वो वेट मिस कर गए थे। हालांकि, उनका MMA रिकॉर्ड 12-0 और 100 फीसदी फिनिशिंग रेट अब भी बरकरार है।