अकिहिरो फुजिसावा ने पोंगसिरी मिटसाटिट को पहले राउंड में नॉकआउट के जरिए हराया
शुक्रवार, 14 अगस्त को अकिहिरो “सुपरजैप” फुजिसावा ने अपने करियर में आई नई चुनौती को शानदार तरीके से पूरा किया और बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुए ONE: NO SURRENDER II के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले के पहले ही राउंड में जापानी एथलीट ने मॉय थाई स्पेशलिस्ट पोंगसिरी “द स्माइलिंग असासिन” मिटसाटिट को नॉकआउट कर दिया।
59.5 किलोग्राम कैचवेट मुकाबले में दोनों ही एथलीट्स ने सधी हुई शुरुआत की और अपने-अपने विरोधी को भांपने में जुट गए।
मिटसाटिट ने अपने स्टैंड-अप गेम का जलवा दिखाते हुए कुछ अच्छी स्ट्राइक्स लगाईं लेकिन फुजिसावा ने उनकी टांग पकड़ी और टेकडाउन लगा दिया।
“सुपरजैप” ने माउंट पोजिशन में आकर साइड कंट्रोल पा लिया, मगर “द स्माइलिंग असासिन” शांत बने रहे और जल्द ही अपने पैरों पर खड़े हो गए।
उसके बाद फुजिसावा अपने प्रतिद्वंदी के शॉट्स से बचे और आगे आकर एक लाजवाब लेफ्ट हुक मारा, जिसकी वजह से Tiger Muay Thai टीम के प्रतिनिधि मैट पर गिर पड़े।
जापानी स्टार अपने विरोधी पर टूट पड़े और जबरदस्त पंच लगाए। फिर उन्होंने साइड कंट्रोल हासिल किया और मिटसाटिट के सिर पर एल्बो हिट करने के साथ-साथ नी भी मारी। जैसे-तैसे थाई स्टार ने खुद को फिर से अपने पैरों पर खड़ा किया।
फिर “द स्माइलिंग असासिन” खड़े हुए, उन्होंने एक क्रॉस लगाने की कोशिश की। हालांकि, फुजिसावा ने इसका जवाब एक लेफ्ट हुक के साथ दिया, जो कि उनके प्रतिद्वंदी की ठोड़ी पर जा लगा और पहले ही राउंड को खत्म होने में पांच सेकंड बाकी थे कि मैच खत्म हो गया।
इस जीत के साथ फुजिसावा ने पिछले तीन मैचों से चली आ रही हार के सिलसिले का अंत किया।
जापानी सुपरस्टार ने अपना 100 फीसदी फिनिशिंग रेट कायम रखा और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड को 6-3-1 किया।
ये भी पढ़ें: ONE: NO SURRENDER II – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, सैमापेच Vs. रोडलैक