अकिमोटो ने चिउ जियानलियांग के डेब्यू मैच के मजे को किरकिरा किया
ONE: WINTER WARRIORS में हिरोकी अकिमोटो ने “द टैंक” चिउ जियानलियांग को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की है।
शुक्रवार, 3 दिसंबर को जापानी एथलीट ने जियानलियांग को जबरदस्त स्ट्राइकिंग की मदद से सर्वसम्मत निर्णय से मात दी।
जीत के साथ अकिमोटो ने डिविजन में #3 रैंक के स्थान को सुरक्षित रखा और चीनी एथलीट की 18 मैचों की विनिंग स्ट्रीक का अंत करते हुए दिखाया कि वो ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती देने को तैयार हैं।
पहला राउंड धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ क्योंकि दोनों एथलीट्स ने खतरनाक तरीके से अटैक किया। चिउ पीछे हटकर अपने विरोधी की किक्स से बचते हुए दमदार काउंटर अटैक कर रहे थे। दूसरी ओर, अकिमोटो को काउंटर्स से कुछ खास फर्क नहीं पड़ रहा था।
अकिमोटो ने लो किक्स, दमदार नी स्ट्राइक्स और उन्होंने खुद को लगी हर एक स्ट्राइक का जवाब दिया। उन्होंने बहुत तेजी के साथ स्ट्राइकिंग कॉम्बिनेशंस लगाते हुए “द टैंक” को चौंका दिया था।
दूसरी ओर, चीनी एथलीट की एक सटीक टाइमिंग के साथ लैंड हुई पुश किक ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया।
दूसरे राउंड में चिउ ने बेहतर तरीके से अपनी स्ट्राइक्स को लैंड करवाया। अकिमोटो अभी भी लो किक्स पर फोकस कर रहे थे, लेकिन चीनी स्टार ने अपने विरोधी द्वारा किक लगाने के मौके का इंतज़ार किया और मौका मिलते ही अकिमोटो को स्वीप कर दिया।
कई बार नीचे गिरने के कारण जापानी कराटे स्टार का अटैक अब कमजोर पड़ने लगा था, जिससे “द टैंक” का आत्मविश्वास बढ़ रहा था। अकिमोटो इसके बावजूद किक्स को लैंड करवा पा रहे थे, मगर चिउ ने भी इस बीच राइट हैंड और दमदार बॉडी शॉट्स को लैंड करवाया।
अंतिम राउंड तक फाइट बराबरी पर खड़ी थी इसलिए दोनों ने आक्रामक शुरुआत की।
अकिमोटो ने लीड हैंड को लैंड करवाने के बाद अपने विरोधी की बॉडी और पैरों पर किक्स लगानी शुरू कीं और इस बीच सिर पर भी किक्स लगाईं। वहीं चिउ को शॉट्स से कोई फर्क तो नहीं पड़ा, लेकिन उनकी बॉडी जरूर लाल पड़ गई थी।
“द टैंक” ने प्रभावशाली राइट बॉडी किक्स लगाने के बाद पंच लगाते हुए जापानी एथलीट को एक बार फिर स्वीप किया, लेकिन अकिमोटो का अटैक करने का तरीका बेहतर साबित हो रहा था।
3 राउंड्स के जबरदस्त एक्शन के बाद तीनों जजों ने अकिमोटो के पक्ष में फैसला सुनाकर उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया। इस जीत के साथ उनका रिकॉर्ड 25-1 और विनिंग स्ट्रीक 4 मैचों की हो गई है।
ये भी पढ़ें: ONE: WINTER WARRIORS – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स