5 राउंड के संघर्ष के बाद अलावेर्दी बने पहले किकबॉक्सिंग बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन

Russian striking ace Alaverdi Ramazanov exchanges shots with Chinese athlete Zhang Chenglong

ONE: MARK OF GREATNESS के सबसे लंबे मुकाबलों में से एक रूस के अलावेर्दी रामज़ानोव “बेबीफेस किलर” और चीन के झांग चेंगलोंग “मॉय थाई बॉय” के बीच लड़ा गया जहाँ अलावेर्दी को 5 राउंड के संघर्ष के बाद जीत मिली है।

अलावेर्दी अब पहले ONE किकबॉक्सिंग बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। पहले राउंड में रूस के फाइटर ने झांग को अपनी स्ट्राइकिंग स्किल्स से चौंका दिया था।

🏆 ONE BANTAMWEIGHT KICKBOXING WORLD CHAMPION 🏆

🏆 ONE BANTAMWEIGHT KICKBOXING WORLD CHAMPION 🏆Alaverdi Ramazanov 🇷🇺 clinches a unanimous decision victory over Zhang Chenglong in an electrifying five-round battle!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/ONEMOGHowToWatch🏨: Book your hotel 👉 bit.ly/ONEhotelplanner📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, December 6, 2019

जब 21 वर्षीय चेंगलोंग ने काउंटर अटैक करने की कोशिश की तो वो समझ नहीं पा रहे थे कि उन्हें करना क्या है इसलिए रामज़ानोव ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और लगातार किक्स से प्रहार जारी रखा।

यह भी पढ़ें: सैम-ए ने जीती दूसरी ONE SUPER SERIES विश्व चैंपियनशिप

दूसरे राउंड में भी रामज़ानोव, चेंगलोंग पर हावी होते जा रहे थे, वहीँ तीसरे राउंड में उन्होंने जबरदस्त जैब लगाते हुए चीन के योद्धा को नीचे गिराने में सफलता पाई। आधे मैच तक चेंगलोंग को मुश्किल से अटैक करने के 1 या 2 मौके मिले होंगे।

Alaverdi Ramazanov vs Zhang Chenglong at ONE MARK OF GREATNESS DC 2624.jpg

झांग को एहसास होने लगा था कि जाहिर तौर पर वो मैच में पिछड़ रहे हैं और यहाँ से जीत हासिल करना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा। इसलिए उन्होंने आक्रामक रुख अपनाते हुए वापसी करने का प्रयास किया लेकिन इसके बावजूद अलावेर्दी की किक्स रुकने का नाम नहीं ले रही थीं।

चेंगलोंग ने आखिरी 2 राउंड्स में नई रणनीति बनाई क्योंकि उन्हें पता था कि यहाँ से नॉकआउट पंच ही उन्हें जीत दिला सकता है इसलिए वो लगातार अलावेर्दी पर पंच बरसाते रहे।

Alaverdi Ramazanov attacks Zhang Chenglong at ONE MARK OF GREATNESS in KL

बाउट के आखिरी क्षणों में अलावेर्दी काफी ज्यादा थक चुके थे वहीँ चेंगलोंग के पास ज्यादा एनर्जी बची हुई थी और आखिरी बेल बजने तक दोनों एक-दूसरे पर प्रहार करने का प्रयास करते रहे।

अगर मैच में 1 मिनट और बचा होता तो ज़रूर चेंगलोंग की जीत पक्की मानी जा सकती थी लेकिन समय की कमी के कारण चीन के फाइटर ऐसा नहीं कर पाए।

Alaverdi Ramazanov vs Zhang Chenglong at ONE MARK OF GREATNESS DC 2029.jpg

आखिर में अलावेर्दी को पहले 3 राउंड में एकतरफा प्रदर्शन करने का फायदा मिला और सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की और ONE के पहले किकबॉक्सिंग बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बने।

यह भी पढ़ें: अपनी ONE डेब्यू फाइट में चमके बोकांग मासूनयाने

किकबॉक्सिंग में और

2120
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 7
Aslamjon Ortikov Watcharaphon Singha Mawynn ONE Friday Fights 54 11 1
Kongchai Chanaidonmueang Chokpreecha PK Saenchai ONE Friday Fights 87 42
73127
Kongchai Chanaidonmueang Amir Abdulmuslimov ONE Friday Fights 79 29
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 6
Jackie Buntan Anissa Meksen ONE 169 86
Adriano Moraes Danny Kingad ONE 169 50
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 40
Marcus Almeida Amir Aliakbari ONE 169 43
KompetFairtex ChartpayakSaksatoon 1920X1280