5 राउंड के संघर्ष के बाद अलावेर्दी बने पहले किकबॉक्सिंग बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन

Russian striking ace Alaverdi Ramazanov exchanges shots with Chinese athlete Zhang Chenglong

ONE: MARK OF GREATNESS के सबसे लंबे मुकाबलों में से एक रूस के अलावेर्दी रामज़ानोव “बेबीफेस किलर” और चीन के झांग चेंगलोंग “मॉय थाई बॉय” के बीच लड़ा गया जहाँ अलावेर्दी को 5 राउंड के संघर्ष के बाद जीत मिली है।

अलावेर्दी अब पहले ONE किकबॉक्सिंग बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं। पहले राउंड में रूस के फाइटर ने झांग को अपनी स्ट्राइकिंग स्किल्स से चौंका दिया था।

जब 21 वर्षीय चेंगलोंग ने काउंटर अटैक करने की कोशिश की तो वो समझ नहीं पा रहे थे कि उन्हें करना क्या है इसलिए रामज़ानोव ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और लगातार किक्स से प्रहार जारी रखा।

यह भी पढ़ें: सैम-ए ने जीती दूसरी ONE SUPER SERIES विश्व चैंपियनशिप

दूसरे राउंड में भी रामज़ानोव, चेंगलोंग पर हावी होते जा रहे थे, वहीँ तीसरे राउंड में उन्होंने जबरदस्त जैब लगाते हुए चीन के योद्धा को नीचे गिराने में सफलता पाई। आधे मैच तक चेंगलोंग को मुश्किल से अटैक करने के 1 या 2 मौके मिले होंगे।

Alaverdi Ramazanov vs Zhang Chenglong at ONE MARK OF GREATNESS DC 2624.jpg

झांग को एहसास होने लगा था कि जाहिर तौर पर वो मैच में पिछड़ रहे हैं और यहाँ से जीत हासिल करना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा। इसलिए उन्होंने आक्रामक रुख अपनाते हुए वापसी करने का प्रयास किया लेकिन इसके बावजूद अलावेर्दी की किक्स रुकने का नाम नहीं ले रही थीं।

चेंगलोंग ने आखिरी 2 राउंड्स में नई रणनीति बनाई क्योंकि उन्हें पता था कि यहाँ से नॉकआउट पंच ही उन्हें जीत दिला सकता है इसलिए वो लगातार अलावेर्दी पर पंच बरसाते रहे।

Alaverdi Ramazanov attacks Zhang Chenglong at ONE MARK OF GREATNESS in KL

बाउट के आखिरी क्षणों में अलावेर्दी काफी ज्यादा थक चुके थे वहीँ चेंगलोंग के पास ज्यादा एनर्जी बची हुई थी और आखिरी बेल बजने तक दोनों एक-दूसरे पर प्रहार करने का प्रयास करते रहे।

अगर मैच में 1 मिनट और बचा होता तो ज़रूर चेंगलोंग की जीत पक्की मानी जा सकती थी लेकिन समय की कमी के कारण चीन के फाइटर ऐसा नहीं कर पाए।

Alaverdi Ramazanov vs Zhang Chenglong at ONE MARK OF GREATNESS DC 2029.jpg

आखिर में अलावेर्दी को पहले 3 राउंड में एकतरफा प्रदर्शन करने का फायदा मिला और सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की और ONE के पहले किकबॉक्सिंग बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बने।

यह भी पढ़ें: अपनी ONE डेब्यू फाइट में चमके बोकांग मासूनयाने

किकबॉक्सिंग में और

Liu Mengyang Mohammad Siasarani ONE Friday Fights 105 18 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled
Yuki Yoza 2
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled