एलेक्स सिल्वा ने एड्रियन मैथिस को हराया, ONE में सबसे अधिक सबमिशन जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की
शुक्रवार, 3 जून को ONE 158: Tawanchai vs. Larsen में एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा ने अपना बदला पूरा किया।
3 महीने पहले एड्रियन “पापुआ बैडबॉय” मैथिस के खिलाफ अपनी विवादास्पद हार का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन पूरी तरह तैयार थे और उन्हें ऐसा कर दिखाने के लिए एक राउंड से भी कम समय लगा और एक इंसाइड हील हुक से जीत अपने नाम की।
इस शानदार सबमिशन जीत की बदौलत ब्राजीलियाई दिग्गज को $50,000 डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस भी दिया गया।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में मैच की पहली घंटी के साथ ही मैथिस ने बिना कोई समय गंवाए ब्राज़ीलियाई प्रतिद्वंदी के डिफेंस को अपनी ताबड़तोड़ कॉम्बिनेशंस से भेदना शुरू किया, लेकिन सिल्वा ने दबाव का भली-भांति सामना किया और जल्द ही Tigershark Fighting Academy के प्रतिनिधि को जमीन पर ले जाने की कोशिश करने लगे।
“पापुआ बैडबॉय” ने सिल्वा के शुरुआती प्रयास को आसानी से रोक दिया, लेकिन जल्द ही उन्होंने एक बॉडी लॉक टेकडाउन के जरिए खुद को मैट पर पाया।
टॉप माउंट की पोजिशन से Evolve के एथलीट ने कई बार आर्म बार और लेग लॉक लगाने की कोशिश की, लेकिन इंडोनेशियाई स्टार खुद को बचाते हुए अपने पैरों पर खड़े हो गए।
उसके बाद मैथिस ने सर्कल के बीच से एक फ्लाइंग नी का प्रयास किया, जो एक गलत फैसला साबित हुआ। सिल्वा ने पीछे हटकर एक और टेकडाउन को अंजाम दिया।
“पापुआ बैडबॉय” ने खुद को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तब ब्राज़ीलियाई स्टार ने कैनवास पर अपना जादू दिखाना शुरू किया।
पूर्व स्ट्रॉवेट किंग ने इंडोनेशियाई एथलीट के दाएं पैर को जकड़ कर, एक नी बार और लेग लॉक से दबाव बनाया। मैथिस ने उस दांव से छूटने की भरपूर कोशिश की, मगर जैसे ही सिल्वा ने एक इंसाइड हील हुक लगाया तो मैथिस को टैप आउट करना पड़ा।
पहले राउंड के 3 मिनट 34 सेकंड के समय पर बाउट को रोकना पड़ा और सिल्वा ने अपने करियर की 12वीं जीत हासिल की। इसी के साथ ब्राज़ीलियाई दिग्गज ने ONE Championship के इतिहास में शिन्या एओकी के सबसे अधिक सबमिशन जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।