ONE 169 की स्ट्रॉवेट मॉय थाई फाइट में आमने-सामने होंगे अलिफ और वॉल्टर गोंसाल्वेस
ONE 169: Malykhin vs. Reug Reug में एक बहुत ही दिलचस्प स्ट्रॉवेट मॉय थाई फाइट शामिल की गई है।
9 नवंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले इवेंट में अलिफ सोर डेचापैन का सामना स्ट्रॉवेट मुकाबले में वॉल्टर “आयरन हैंड्स” गोंसाल्वेस से होगा।
अलिफ इस मैच में एक बेहतरीन नॉकआउट आर्टिस्ट के रूप में उतरेंगे। 20 वर्षीय स्टार ने ONE में अभी तक पांच जीत हासिल की हैं, जिसमें चार नॉकआउट के जरिए आई हैं।
ONE Friday Fights में 4-0 का परफेक्ट रिकॉर्ड कायम करने के बाद उन्हें ONE के ग्लोबल रोस्टर से छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ, लेकिन उन्हें फिर झांग पेइमियान और एलिस बद्र बारबोज़ा के खिलाफ लगातार निर्णय से हार का मुंह देखना पड़ा।
हालांकि, उनकी दोनों हार बहुत करीबी थीं। अगस्त महीने में मलेशियाई-थाई स्ट्राइकर ने ज़कारिया एल जमारी के खिलाफ जीत हासिल की और वो भी पहले राउंड में।
उनके खिलाफ रिंग में पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर गोंसाल्वेस होंगे, जो कि भार वर्ग में नीचे जाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
ब्राजीलियाई स्टार को अभी तक फ्लाइवेट डिविजन के सर्वश्रेष्ठ फाइटर्स का सामना करना पड़ा है, जिसमें मौजूदा चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन और 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियातमू9 के नाम शामिल हैं।
लेकिन “आयरन हैंड्स” अपने दमदार प्रदर्शन को जीत में बदलने में नाकाम रहे हैं।
शीर्ष स्तर के मॉय थाई मैचों में लंबाई में फर्क जीत और हार का अंतर हो सकता है। अब गोंसाल्वेस का मानना है कि वो स्ट्रॉवेट डिविजन में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
अलिफ के लिए एक अनुभवी स्टार को हराने से मॉय थाई सुपरस्टार्स के भरे डिविजन में उनकी छवि को बहुत फायदा हो सकता है।
वहीं गोंसाल्वेस का अभी तक का सफर मुश्किल रहा है, लेकिन अब वो बदलाव करने के बाद नए डिविजन में नई शुरुआत करने के इरादे से उतरेंगे।