नाटावट को फिनिश कर ग्रां प्री के फाइनल में पहुंचे अलाज़ोव
चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव ने शुक्रवार, 28 जनवरी को ONE: ONLY THE BRAVE में स्मोकिन जो नाटावट को एकतरफा अंदाज में हराकर ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल में जगह बना ली है।
इस को-मेन इवेंट मैच में अज़रबैजानी-बेलारूसी स्ट्राइकर ने शुरुआत से ही अपने थाई प्रतिद्वंदी को क्षति पहुंचानी शुरू की और केवल 2 मिनट के अंदर अपनी जीत सुनिश्चित की।
“चिंगा” ने सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में अपने मैच की शुरुआत में नाटावट को चौंका दिया था। उन्होंने अपने विरोधी के सिर और बॉडी पर बॉक्सिंग कॉम्बिनेशंस लगाए और हाई किक्स ने नाटावट को झकझोर कर रख दिया।
अलाज़ोव के लेफ्ट अपरकट और उसके बाद लगी खतरनाक लेफ्ट नी के प्रभाव से थाई स्टार नॉकडाउन भी हुए।
उन्होंने अपने 32 वर्षीय प्रतिद्वंदी के स्टैंड-अप गेम में वापस आने के बाद आक्रामक रुख अपनाते हुए एकसाथ कई पंच लगाए।
नाटावट ने राइट हैंड की मदद से अलाज़ोव को पीछे धकेलने की कोशिश की, लेकिन अगले ही पल “चिंगा” ने उन्हें लेफ्ट हैंड लगाकर एक बार फिर नॉकडाउन कर दिया।
इस बार नाटावट दोबारा खड़े नहीं हो पाए इसलिए रेफरी ने पहले राउंड में 1 मिनट 55 सेकंड पर मैच को समाप्त कर दिया। ये अलाज़ोव की नॉकआउट से आई लगातार दूसरी जीत रही।
अलाज़ोव का रिकॉर्ड अब 58-5 (1 नो कॉन्टेस्ट) का हो गया है। इस जीत के साथ उन्होंने ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है और मैच के बाद उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी।
अलाज़ोव ने कहा, “नाटावट एक अच्छे प्रतिद्वंदी रहे, लेकिन मैं उनसे बेहतर हूं, उनसे ज्यादा ताकतवर और तेज भी हूं।”
“मैं सर्कल में केवल जीत के इरादे से उतरता हूं और फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हूं।”
ये भी पढ़ें: ONE: ONLY THE BRAVE – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स