रोड्रीगेज़ ने ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट में टॉड को दी शिकस्त
एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ने साबित कर दिया कि लंबे समय तक रिंग से दूर रहने के बावजूद उनके खेल की धार कम नहीं हुई है।
मातृत्व का सुख लेने के लिए करीब 3 साल तक ग्लोबल स्टेज से दूर रहने के बाद ब्राज़ीलियाई फाइटर ने शनिवार, 25 मार्च को ONE Fight Night 8: Superlek vs. Williams में बेहतरीन वापसी करके दिखाई।
जेनेट “JT” टॉड के साथ ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट में रोड्रीगेज़ ने भले धीमी शुरुआत की, लेकिन बाद के राउंड में अपनी रफ्तार बढ़ाकर रोमांच भी बढ़ा दिया। उन्होंने सर्वसम्मत निर्णय के ज़रिए जीत हासिल की और निर्विवादित रूप से डिविज़न की क्वीन बन गईं।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में टॉड आत्मविश्वास से भरी हुई दिखीं और शुरुआती राउंड में उन्होंने अपने इरादे भी जल्दी ज़ाहिर कर दिए। Boxing Works टीम की प्रतिनिधि ने ब्राज़ीलियाई प्रतिद्वंदी को अस्थिर करने के लिए उनके शरीर और पैरों पर जोरदार किक्स लगाईं।
37 साल की अमेरिकी फाइटर ने दूसरे राउंड की वहीं से शुरुआत की, जहां से उन्होंने पहला छोड़ा था। उन्होंने प्रतिद्वंदी पर जोरदार किक्स लगानी जारी रखीं। इस बीच रोड्रीगेज़ बॉक्सिंग के जरिए अपनी लय हासिल करने की कोशिश करती दिखीं। हालांकि, कुछ ही क्षणों बाद मैच पूरी तरह से Phuket Fight Club की प्रतिनिधि के पक्ष में जाता हुआ नज़र आने लगा।
रोड्रीगेज़ ने तीसरे राउंड की शुरुआत अंतरिम टाइटल होल्डर के चेहरे पर शानदार जैब लगाकर की। इस हमले के साथ उन्हें अपनी जीत का रास्ता बनाने का मौका भी मिल गया। इसके बाद उन्होंने एल्बो और लेफ्ट हुक लैंड करवाया, जिससे टॉड की आंख के ऊपर एक गहरा कट लग गया।
चौथे राउंड की शुरुआत ब्राज़ीलियाई फाइटर ने जोरदार हेड किक लगाकर कर दी। फिर तो 24 साल की एथलीट बिना रुके आगे बढ़ती गईं। 3-पंच कॉम्बिनेशन के बाद लेफ्ट हुक लगाकर उन्होंने टॉड को अपने कदम पीछे खींचने पर मजबूर कर दिया। रोड्रीगेज़ यही नहीं रुकीं और एक के बाद एक हमले करते हुए आगे बढ़ती रहीं।
5वें और आखिरी राउंड की शुरुआत दोनों फाइटर्स ने अपनी जीत पक्की करने के इरादे से की। रोड्रीगेज़ को मालूम चल गया था कि टॉड पर हमले करने नहीं रोकने हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी को ब्राज़ीलियाई फाइटर के करीब जाकर एक मौके की तलाश थी, जिससे वो उन पर भारी पड़ सकें।
एक-दूसरे पर थोड़े-बहुत हमले करने के बाद दोनों फाइटर्स ने क्लिंच किया। रोड्रीगेज़ ने शॉर्ट एल्बोज़ से विरोधी को नुकसान पहुंचाया, जबकि इसका जवाब टॉड ने नी के साथ दिया।
हालांकि, Phuket Fight Club की सुपरस्टार प्रतिनिधि ने स्ट्राइकिंग में बढ़त बनाए रखी, जबकि “JT” ने कुछ और किक्स लगाईं। ब्राज़ीलियाई एथलीट ने एक बार फिर प्रतिद्वंदी को क्लिंच के जरिए जकड़ने की कोशिश की और समय खत्म होने के साथ उन्हें मैट पर गिरा दिया।
5 राउंड तक चली कांटे की टक्कर के बाद तीनों जजों ने रोड्रीगेज़ के पक्ष में फैसला सुना दिया। इसके साथ ही निर्विवाद रूप से ब्राज़ीलियाई फाइटर ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बन गईं और उन्होंने अपने रिकॉर्ड को 32-6 कर लिया।
शानदार जीत के बाद मिच चिल्सन को दिए इंटरव्यू में रोड्रीगेज़ ने सभी ‘सुपरमॉम्स’ को अपनी जीत समर्पित की।
उन्होंने कहाः
“बेशक, बाउट जीतने के लिए मेरे बेटे ने मुझे प्रेरणा दी। हालांकि, मैंने ये मैच उन सभी महिलाओं के लिए किया, जिनकी स्थिति मेरे जैसी होगी। इससे पता चलता है कि आप कभी भी वापसी कर सकती हैं। फिर चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों ना हो। आप चैंपियन भी बन सकती हैं।”