एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ने मैरी मैकमैनेमन को TKO से हराकर ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया

एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ने मैरी मैकमैनेमन के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए डिविजन की सबसे प्रभावशाली स्ट्राइकर के रूप में अपना दबदबा कायम रखा।
ONE Fight Night 29 के मेन इवेंट में ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने चौथे राउंड में तकनीकी नॉकआउट (TKO) से शानदार जीत हासिल की। ये इवेंट शनिवार, 8 मार्च को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित हुआ।
शुरुआत से ही ब्राजीलियाई सुपरस्टार ने मैकमैनेमन पर जैब और पुश किक्स से वार किया। उनके अटैक पर आयरिश-इंग्लिश चैलेंजर ने प्रतिक्रिया दी और रोड्रीगेज़ ने उनके वार का दूसरे राउंड में पलटवार कर जवाब दिया।
तीसरे राउंड में फाइट और तेजी से आगे बढ़ी।
रोड्रीगेज ने मैकमैनेमन पर ताकत लेफ्ट और राइट पंचों से वार किया, जिन्हें रोकने के लिए उनकी प्रतिद्वंदी उतावली दिखीं। इस दौरान चैलेंजर को लेफ्ट हुक के जरिए नॉकडाउन भी होना पड़ा।
चौथे राउंड में रोड्रीगेज के खेल में निखार और मैकमैनेमन के खेल में बिखराव नजर आने लगा। वर्ल्ड चैंपियन ने अपनी प्रतिद्वंदी के चेहरे, माथे और आंखों का अपनी एल्बोज़ और मुक्कों से बुरा हाल कर दिया।
चौथे राउंड के बाद जब मैकमैनेमन स्टूल पर बैठीं, तब डॉक्टरों ने उन्हें जांचा-परखा। उन्होंने रेफरी ओलिवियर कोस्ट को फाइट समाप्ति की सलाह दी और चौथे राउंड में 3:00 मिनट पर मैच आधिकारिक तौर पर समाप्त कर दिया गया।
इस शानदार जीत ने रोड्रीगेज़ के रिकॉर्ड को 34-7 कर दिया और अपने खिताब को तीसरी बार डिफेंड करने में सफल रहीं। इसके चलते उन्हें ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से 50,000 यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस भी हासिल हुआ