एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ने क्रिस्टीना मोरालेस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के साथ अपना मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया
ONE Fight Night 20: Todd vs. Phetjeeja के को-मेन इवेंट में मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ने पांच राउंड के मुकाबले में अपनी बेल्ट का सफलतापूर्वक बचाव किया।
9 मार्च को 25 वर्षीय स्ट्राइकिंग सनसनी ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रसिद्ध लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में स्पैनिश स्टार क्रिस्टीना मोरालेस का सामना किया।
ये वर्ल्ड टाइटल मैच अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ONE के ऐतिहासिक ऑल-विमेंस फाइट कार्ड में हुआ और प्रमोशन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब दो माताओं ने ONE वर्ल्ड टाइटल के लिए प्रतिस्पर्धा की।
शुरुआती राउंड में मोरालेस अधिक सक्रिय और कारगर फाइटर थीं। उन्होंने दमदार मुक्कों के कॉम्बिनेशंस से रोड्रीगेज़ पर हमला किया और शायद ही उनकी आक्रामकता में एक बार भी कमी आई।
पहले राउंड के बाद जवाबी कार्रवाई के लिए डिविजनल क्वीन ने दूसरे राउंड में अपनी रेंज (पहुंच) पाना शुरू किया। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी के शरीर पर कई अच्छी किक्स और क्लिंच में कुछ जोरदार घुटनों के प्रहारों के साथ राउंड की समाप्ति की।
तीसरे राउंड में ब्राजीलियाई फाइटर को अधिक सफलता मिली क्योंकि मोरालेस में थकान के लक्षण दिखने लगे थे। रोड्रीगेज़ करीब से बेहद सटीक दिखीं और उन्होंने क्लिंच में कई बेहतरीन एल्बोज़ और स्ट्राइक्स लगाईं।
चौथे राउंड में ये फाइट मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन के पक्ष में जाती हुई दिखी, जब उन्होंने अपनी विरोधी के शरीर पर कई घातक पंच और घुटनों के हमलों से चैलेंजर को पीछे जाने पर मजबूर किया।
ये महसूस करते हुए कि वो स्कोरकार्ड पर पीछे हैं, मोरालेस ने निडरता से अंतिम राउंड में आगे बढ़ने की भरपूर कोशिश की। लेकिन वो रोड्रीगेज़ थीं जिन्होंने लंबी दूरी से कई शक्तिशाली बॉडी किक्स के साथ आक्रामक रूप से बेहतर प्रदर्शन किया।
15 मिनट के तेज-तर्रार एक्शन के बाद तीनों जजों ने सर्वसम्मत निर्णय से मौजूदा डिविजनल क्वीन को विजेता घोषित किया।
इस जीत के साथ रोड्रीगेज़ ने अब अपने ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को दो बार सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया है और उनका रिकॉर्ड अब 33-7 का हो गया है।
जीत के बाद गौरवान्वित मां ने जश्न मनाने के लिए अपने बेटे का रिंग में स्वागत किया। और जब उनसे पूछा गया कि वो आगे किससे मुकाबला करना चाहेंगी तो रोड्रीगेज़ ने पूर्व डिविजनल क्वीन और मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स के साथ एक मॉय थाई रीमैच की इच्छा व्यक्त की।