एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ONE Fight Night 29 में मैरी मैकमैनेमन के खिलाफ करेंगी खिताब डिफेंड, शिर कोहेन चोटिल

ONE Fight Night 29 के मेन इवेंट में आखिरी समय पर थोड़ा बदलाव देखने को मिला है।
8 मार्च को ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ अपने टाइटल को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में उभरती हुई स्टार मैरी मैकमैनेमन के खिलाफ डिफेंड करती दिखेंगी।
मैकमैनेमन इज़राइली कंटेंडर शिर कोहेन की जगह लेंगी, जिन्हें ONE Fight Night 29 की तैयारी के दौरान चोट का सामना करना पड़ा।
ब्राजीलियाई सुपरस्टार रोड्रीगेज़ ने 2020 में किए गए अपने ONE Championship डेब्यू के बाद से ही एटमवेट मॉय थाई डिविजन पर दबदबा बनाकर रखा है। उन्होंने तब की चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स को हराकर बेल्ट अपने नाम की थी।
अपनी खिताबी जीत के बाद Phuket Fight Club की प्रतिनिधि प्रेग्नेंसी और बच्चे के जन्म की वजह से प्रतियोगिता से दूर हो गईं।
लेकिन उन्होंने 2023 में शानदार वापसी की और पांच राउंड के मुकाबले में तब की अंतरिम चैंपियन जेनेट टॉड को हराकर बेल्टों को यूनिफाई किया और वो एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बन गईं।
हालांकि, 26 वर्षीय स्टार को विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पिछले साल मार्च में हुए ONE Fight Night 20 में उन्होंने एटमवेट डिविजन में कामयाबी से वापसी की और स्पेनिश स्टार क्रिस्टीना मोरालेस को हराकर अपनी बेल्ट को डिफेंड करने में सफलता पाई।
आखिरी समय पर ONE Fight Night 29 के लिए प्रतिद्वंदी में बदलाव के बावजूद रोड्रीगेज़ के सामने बहुत बड़ी चुनौती है।
मशहूर Knowlesy Academy, जिसमें मौजूदा ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन हैगर्टी ट्रेनिंग करते हैं, में अपनी स्किल्स को धार देने वाली मैकमैनेमन ने खुद को यूके की टॉप एटमवेट मॉय थाई फाइटर के रूप में स्थापित किया है।
बेहतरीन क्लिंच गेम और शानदार स्टैमिना के चलते मैकमैनेमन में ताकत है कि वो रोड्रीगेज़ को कठिन चुनौती दे सकती हैं।
वहीं वर्ल्ड चैंपियन की बात करें तो वो अपने लगातार आगे बढ़ने वाले स्टाइल, करीबी हथियार और फाइट आईक्यू की वजह से सुनिश्चित करना चाहेंगी कि बैंकॉक से चैंपियनशिप बेल्ट के साथ ही निकलें।