स्टैम्प फेयरटेक्स को हराकर एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ बनीं नई ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन
जब शुक्रवार, 28 अगस्त को एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ रिंग से बाहर आईं तो उनके कंधों पर भार बढ़ चुका था।
ONE: A NEW BREED में ब्राजीलियाई स्टार ने करीबी मुकाबले में स्टैम्प फेयरटेक्स को बहुमत निर्णय से हराकर ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की।
पहले राउंड में दोनों एथलीट्स ने सावधानी बरतते हुए अपने अटैक को अंजाम दिया। एक तरफ रोड्रीगेज़ किक्स लगा रही थीं, वहीं स्टैम्प पंच लगाने पर अधिक ध्यान दे रही थीं।
इस भिड़ंत में शुरुआत में थाई एथलीट को बढ़त मिली क्योंकि उन्होंने दमदार राइट हैंड्स लगाते हुए ब्राजीलियाई स्टार को बैकफुट पर जाने के लिए मजबूर कर दिया था। साथ ही उन्होंने बॉडी पर जोरदार तरीके से किक्स भी लगाईं।
दूसरे राउंड में स्टैम्प ने आक्रामक रुख अपनाया, दोबारा रोड्रीगेज़ की बॉडी के साइड पर किक्स लगाईं। वहीं, ब्राजीलियाई एथलीट बैकफुट पर रहकर स्टैम्प के मूव्स को काउंटर करने की कोशिश कर रही थीं।
जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ा, Fairtex टीम की स्टार ने अपनी प्रतिद्वंदी पर और भी अधिक दबाव बनाया और उन्हें रोप्स की ओर कॉर्नर की तरफ धकेला।
मैच का पासा तीसरे राउंड में पलटा। रोड्रीगेज़ ने दमदार बॉडी किक्स लगाते हुए स्टैम्प पर दबाव बनाया और डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन को एक बार के लिए झकझोर कर रख दिया था।
वहीं, दोनों के बीच जब क्लिंचिंग गेम देखने को मिला तो Phuket Fight Club की स्टार थोड़ा घूमीं और स्टैम्प को डम्प करते हुए मैट पर गिरा दिया, यहां से रोड्रीगेज़ ने मैच में कभी पीछे मुड़कर देखा ही नहीं।
चौथे राउंड में Fairtex टीम की एथलीट लंबी-लंबी सांसें लेती नजर आ रही थीं और मुंह खुला हुआ था और वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर ने इस बात का पूरा फायदा उठाया।
रोड्रीगेज़ को मौकों की तलाश थी और मौका मिलते ही दमदार स्ट्रेट राइट और बॉडी किक्स भी लगा रही थीं। स्टैम्प ने काउंटर अटैक करने का प्रयास किया लेकिन ब्राजीलियाई एथलीट ने बेहतरीन अंदाज में उनकी किक को पकड़ा और खुद किक्स लगानी शुरू कर दीं। वहीं, जब मैच क्लिचिंग गेम में पहुंचा तो उन्होंने स्टैम्प को सबसे ज्यादा क्षति पहुंचाई और राउंड के अंतिम क्षणों में नी स्ट्राइक्स लगाईं।
अंतिम राउंड में ब्राजीलियाई एथलीट ने बेहतरीन गेम प्लान के तहत अपनी स्ट्राइक्स को अंजाम दिया। राउंड की शुरुआत उन्होंने धीमे तरीके से की, लेकिन कुछ समय बाद ही फ्रंटफुट पर रहकर थाई एथलीट को पीछे धकेलना शुरू कर दिया और उन्हें कई दमदार पंच और एल्बोज लगाई थी।
स्टैम्प ने राइट किक्स लगाकर अपने टाइटल को बचाने की एक आखिरी कोशिश की लेकिन रोड्रीगेज़ के क्लिंचिंग गेम से वो खुद को छुड़ा नहीं पा रही थीं।
अंत में 3 में से 2 जजों ने रोड्रीगेज़ के पक्ष में फैसला सुनाया और इस तरह के परिणाम को देख फैंस चौंक उठे थे। इसी के साथ एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ नई ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं।
ये भी पढ़ें: ONE: A NEW BREED – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, स्टैम्प vs रोड्रीगेज़