ONE Fight Night 12 में निर्धारित की गई अलीअकबरी और जॉयनसन की हेवीवेट MMA भिड़ंत
ONE Fight Night 12 में एक बड़ी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट निर्धारित की गई है। इसमें जीतने वाला फाइटर संभावित रूप से नए अनडिस्प्यूटेड ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन के खिलाफ खिताब के लिए मुकाबला कर सकता है।
शनिवार, 15 जुलाई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में उभरते हुए ईरानी फाइटर अमीर अलीअकबरी 3 राउंड के निर्णायक मुकाबले में कनाडाई सनसनी डस्टिन जॉयनसन का सामना करेंगे।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में कठिन शुरुआत के बाद अलीअकबरी ने अपने करियर का रुख मोड़ते हुए जीत की राह पकड़ ली।
पूर्व ग्रीको-रोमन रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन ने अगस्त 2022 में पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर मॉरो सेरिली को हराया था। उसके बाद दिसंबर में पूर्व हेवीवेट किंग ब्रेंडन वेरा को करियर की आखिरी फाइट में पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से पराजित कर दिया था।
अब 12-3 के करियर रिकॉर्ड और 75 प्रतिशत फिनिशिंग दर के साथ 35 साल के ईरानी फाइटर का लक्ष्य एक और बड़ी जीत दर्ज करना और मिडल ईस्ट के पहले MMA वर्ल्ड चैंपियन बनने की इच्छा के साथ खिताब को चुनौती देना है।
हालांकि, जॉयनसन का इरादा प्रतिद्वंदी की बड़ी योजनाओं पर पानी फेरने का है।
अलीअकबरी की तरह ही कनाडाई फाइटर के ONE Championship करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्हें अक्टूबर 2021 में पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर किरिल ग्रिशेंको के हाथों करियर की एकमात्र हार का सामना करना पड़ा था।
लेकिन जॉयनसन ने 4 महीने बाद वापसी करते हुए विभाजित निर्णय के माध्यम से तत्कालीन अपराजित ब्राज़ीलियाई एथलीट ह्यूगो कुन्हा को मामूली अंतर से हराकर अपना रिकॉर्ड 7-1 (1 में कोई परिणाम नहीं) से आगे बढ़ा लिया।
अगर 37 साल के ब्रिटिश-कोलंबियाई फाइटर 15 जुलाई को दर्शकों के सामने अलीअकबरी को मुश्किल में डालकर पराजित करने में समर्थ रहे तो ये उनके MMA करियर की सबसे बड़ी जीत होगी। इस तरह वो वर्ल्ड टाइटल बाउट की दौड़ में भी शामिल हो जाएंगे।
उधर, मालिकिन अब थाईलैंड के फुकेट में रह रहे हैं। हो सकता है कि शायद वो इस हेवीवेट MMA फाइट को देखने के लिए बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम पहुंच जाएं।
ONE Fight Night 12 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए onefc.com पर बने रहें।