एनातोली मालिकिन ने ONE 168: Denver में होने वाले आंग ला न संग Vs. शामिल एर्दोगन मैच पर चर्चा की
मौजूदा 3-डिविजन ONE MMA वर्ल्ड चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन के पास अपनी बेल्टों का बचाव करने के लिए दावेदारों की कोई कमी नहीं है और वो ONE 168: Denver में होने वाले एक ऐसे ही मैच पर करीब से नजर बनाकर रखेंगे, जिससे उनका मिडलवेट चैलेंजर सामने आ सकता है।
शनिवार, 7 सितंबर को ONE की अमेरिका में ही रही वापसी के दौरान पूर्व 2-डिविजन चैंपियन आंग ला न संग का सामना अपराजित टर्किश फाइटर शामिल एर्दोगन से होगा।
बॉल एरीना में होने वाला ये मुकाबला आंग ला न संग की ऑलराउंड स्किल्स की एर्दोगन की वर्ल्ड क्लास रेसलिंग के खिलाफ टक्कर है, जिन्होंने अपनी स्किल्स को दागेस्तान के पहाड़ों में तराशा है।
दोनों के स्टाइल को देखते हुए मालिकिन का कहना है कि इस फाइट के दो परिणाम हो सकते हैं।
उन्होंने onefc.com को बताया:
“अगर फाइट के शुरुआती पांच मिनटों में एर्दोगन, आंग ला न संग को टेकडाउन कर नीचे रख पाए तो फाइट उनके पक्ष में जाएगी।
“लेकिन अगर आंग ला खड़े होते रहे और फाइट को खींचते रहे तो उनके पास बाद के राउंड में मौका होगा क्योंकि उनका स्टैमिना अच्छा है।”
जब डेनवर में दोनों का मुकाबला होगा तो दांव पर काफी कुछ लगा होगा।
आंग ला न संग ने अपने पिछले तीन प्रतिद्वंदियों को तीन राउंड के भीतर हराया है, जिससे ये साबित होता है कि वो बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
वहीं एर्दोगन की बात करें तो उन्होंने अपने ONE डेब्यू में फैन रोंग को नॉकआउट कर पूरे मिडलवेट डिविजन को कड़ा संदेश भेजा था।
इस बारे में मालिकिन ने कहा:
“ये एक बड़ी दिलचस्प फाइट होगी। मुझे लगता है कि जो अपने प्रतिद्वंदी पर गेम प्लान को लागू कर पाया, जीत उसी की होगी।
“जो भी इस मैच को जीतेगा, वो मेरे खिलाफ टाइटल शॉट डिजर्व करता है।”
मालिकिन की नजरें पुराने प्रतिद्वंदी एर्दोगन के खिलाफ रीमैच पर
ONE Championship के बाहर एनातोली मालिकिन और शामिल एर्दोगन का इतिहास रहा है।
इन दोनों का सामना रूसी में रेसलिंग सर्किट पर हुआ था, जहां एर्दोगन विजेता साबित हुए थे। अब दोनों थाईलैंड के फुकेत स्थित Tiger Muay Thai जिम में एक दूसरे से मिले भी हैं।
एर्दोगन को भले ही रेसलिंग में मालिकिन पर जीत हासिल हो, लेकिन “स्लेदकी” का मानना है कि मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एक अलग ही दुनिया है:
“मैं एर्दोगन को फ्रीस्टाइल रेसलिंग से जानता हूं। उन्होंने यारगिन कप रिबिन्स्क टूर्नामेंट में मेरे खिलाफ जीत हासिल की थी। तो ये फाइट एक रीमैच होगी, MMA नियमों के अंतर्गत।
“वो अच्छे फाइटर हैं। उनके पास शानदार रेसलिंग और मजबूत स्ट्राइकिंग है। लेकिन उनकी कंडीशनिंग अभी उच्च स्तर की नहीं है, लेकिन स्ट्राइकिंग और रेसलिंग बहुत खास है।
“मैं उन्हें पांच राउंड की फाइट में देखना चाहूंगा। ट्रेनिंग में हर कोई अच्छा होता है। लेकिन असल फाइट और ट्रेनिंग दोनों अलग चीजें हैं। वैसे देखें तो एर्दोगन का स्तर काफी ऊंचा है। वो वर्ल्ड फ्रीस्टाइल रेसलिंग चैंपियनशिप के उप-विजेता रहे हैं। ये उनके बारे में काफी कुछ बताता है।”
अभी मालिकिन का ध्यान 9 नवंबर को ONE 169: Atlanta में “रग रग” ओमार केन के खिलाफ होने वाले ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल पर टिका है।
उन्होंने कहा:
“मेरी सभी मैचों में रूचि है। जो भी ONE Championship के मैचमेकर्स मुझे देंगे, उससे फाइट करूंगा। मैं किसी से भी फाइट के लिए तैयार हूं और साबित कर सकता हूं कि मैं चैंपियन हूं।
“एर्दोगन के खिलाफ फाइट भी बाकी फाइट्स की तरह ही जाएगी, मेरी हार का आंकड़ा 0 ही रहेगा।”