मालिकिन ने अलीअकबरी को 16 सेकंड में सबमिशन से मात देने का दावा किया
ONE: REVOLUTION में एनातोली मालिकिन, अमीर अलीअकबरी का घमंड तोड़ने के लिए तैयार हैं।
अलीअकबरी को भले ही इस साल ONE डेब्यू में “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन के खिलाफ नॉकआउट हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन वो अब भी मानते हैं कि उनके लेवल का फाइटर हेवीवेट MMA डिविजन में कोई भी नहीं हैं। और शुक्रवार, 24 सितंंबर को अपराजित रूसी स्टार इसी अति-आत्मविश्वास को ठिकाने लगाना चाहते हैं।
मालिकिन ने कहा, “हर कोई (अलीअकबरी की तरह) वैसा नहीं सोचता। हमारे कोरियाई भाई (कांग) ने भी उस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा।”
“और मैं जानता हूं कि रूसी फैंस भी उस तरह उनके बारे में नहीं सोचते। ऐसे में अपने बारे में इतनी बड़ी-बड़ी बातें करना ठीक नहीं है।”
वहीं अगर “स्लेदकी” की बात करें तो उनके ONE करियर की शुरुआत शानदार अंदाज में हुए थी। जिस इवेंट में अलीअकबरी नॉकआउट हुए थे, उसी इवेंट में उन्होंने अलेक्सांद्रे “बेबेज़ाओ” मशाडो पर शानदार जीत हासिल की थी।
9-0 रिकॉर्ड वाले रूसी स्टार इस वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद खुद को डिविजन के टॉप कंटेंडर के रूप में स्थापित कर सकते हैं।
जितना अलीअकबरी खुद के बारे में कहते हैं, रूसी स्टार उन्हें उतना काबिल नहीं मानते। हालांकि, मालिकिन इस बात को स्वीकारते हैं कि उनके प्रतिद्वंदी सर्कल में शानदार स्किल्स के साथ उतरेंगे और वो उनके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
रूसी स्टार ने कहा, “वो बहुत ताकतवर हैं और उनकी ग्रैपलिंग और रेसलिंग अच्छी है।”
“लेकिन उनकी काफी कमियां भी हैं। वो कुछ मौकों पर नॉकआउट हुए हैं। लेकिन हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते।
“मेरा Tiger Muay Thai जिम में अपने कोच जॉन (हचिनसन) के साथ काफी अच्छा कैंप रहा और मैं शारीरिक व मानसिक रूप से अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं इस मौके और सफर का आनंद लेना चाहता हूं और उन्हें अब नॉकआउट करने का इंतजार नहीं कर सकता है।”
- अमीर अलीअकबरी: ‘एनातोली को हराकर अर्जन भुल्लर को चैलेंज करना मेरा लक्ष्य’
- ONE के हेवीवेट सुपरस्टार एनातोली मालिकिन की 5 सबसे फनी वीडियो
- 5 कारणों से आपको 24 सितंबर को ONE: REVOLUTION जरूर देखना चाहिए
दोनों ही फाइटर्स रेसलिंग बैकग्राउंड से आकर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स का रुख किया है। हालांकि, “स्लेदकी” का मानना है कि उनकी ऑलराउंड स्किल्स उन्हें अपने प्रतिद्वंदी पर बढ़त दिलाने के लिए काफी है।
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइट में कुछ भी हो सकता है और उनका मानना है कि उनके पास दृढ़ता, सहनशीलता और ज्यादा आक्रामक विकल्प मौजूद हैं।
मालिकिन ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं अलग ही स्तर पर हैं। पहली बात तो ये कि मैं कभी नॉकआउट नहीं हुआ हूं और ये बहुत बड़ी चीज है।”
“दूसरा ये कि मैं मानसिक तौर पर ज्यादा मजबूत हूं। मैं ये वादा करता हूं कि कम से कम रेसलिंग दिखाऊंगा। मैं स्ट्राइकिंग में ज्यादा बेहतर रहूंगा और स्टैंड-अप गेम पर मेरा ध्यान रहेगा, बाकी आप लोगों को देखकर पता चल ही जाएगा।”
ONE में दो बड़े प्रतिद्वंदियों पर जीत रूसी स्टार को बहुत फायदा पहुंचा सकती है।
जिस तरह की शानदार ग्रैपलिंग उन्होंने अपने डेब्यू में दिखाई थी, अगर वो उसी तरह की स्ट्राइकिंग भी कर पाए तो 33 वर्षीय स्टार को हेवीवेट डिविजन के #1 कंटेंडर बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
मालिकिन को नए ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन “सिंह” भुल्लर के खिलाफ मैच पाकर बहुत खुशी होगी और वो ऐसा अपने देशवासियों के समर्थन के साथ करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “मैं पूरी तरह से तैयार हूं और मुझे वर्ल्ड टाइटल फाइट स्वीकारते हुए बहुत खुशी होगी।”
“रूस बहुत बड़ा देश है और उसे हेवीवेट चैंपियन का इंतजार है। अगर ONE Championship द्वारा दिसंबर में फाइट का आयोजन किया जाता है तो वो मेरे लिए सबसे बड़ा और सबसे महान गिफ्ट हो सकता है।”
इससे पहले “स्लेदकी” को ताकतवर ग्रीको-रोमन रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन की चुनौती से पार पाना होगा और वो जानते हैं कि इस मैच में मिली शानदार जीत उन्हें भविष्य में जरूर वर्ल्ड टाइटल मैच दिला सकती है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए मालिकिन सर्कल में उतरने के बाद वक्त ज़ाया नहीं करना चाहेंगे। वो मानते हैं कि स्ट्राइकिंग ज्यादा देखने को मिलेगी, लेकिन अगर उन्हें मौका मिला तो बाउट को छोटी ही रखेंगे।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैं उन्हें 16 सेकंड में सबमिशन से मात दूंगा। स्लीप टाइम (सोने का टाइम आ गया)।”
ये भी पढ़ें: अलीअकबरी Vs. मालिकिन: हेवीवेट मुकाबले में जीत के 4 तरीके