रीनियर डी रिडर को फिनिश कर ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन बने एनातोली मालिकिन
अपराजित ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन ने शानदार प्रदर्शन किया है और अब वो 2 बेल्ट्स के मालिक हो गए हैं।
शनिवार, 3 दिसंबर को ONE Fight Night 5 के मेन इवेंट में रूसी स्टार ने 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर को नॉकआउट कर उनका लाइट हेवीवेट टाइटल अपने नाम कर लिया है।
डी रिडर ने शुरुआत में फाइट को ग्राउंड पर ले जाने की कोशिश की।
डच स्टार ने अपने विरोधी के करीब आकर क्लिंच करने की कोशिश की, लेकिन रूसी एथलीट ने शानदार अंदाज में अपने विरोधी के टेकडाउन के प्रयासों को विफल किया और स्टैंड-अप गेम में बने रहे। जब भी डी रिडर ने आगे आने की कोशिश की, तभी “स्लेदकी” स्ट्रेट राइट और अपरकट लगा रहे थे।
एक समय पर डी रिडर को हराना असंभव प्रतीत हो रहा था, लेकिन इस बार वो लय से भटके हुए नजर आए। मालिकिन ने डच एथलीट पर चारों ओर से अटैक किया और अपरकट्स, बॉडी शॉट्स और हुक्स को लैंड कराया।
डी रिडर ने स्टैंड-अप फाइटिंग करने की कोशिश की, लेकिन अंतरिम हेवीवेट किंग स्ट्राइकिंग में उनसे कहीं अधिक बेहतर साबित हो रहे थे। एक और स्ट्रेट राइट के प्रभाव से डच स्टार के माथे पर कट लगा और कई बॉडी शॉट्स के कारण कमजोर पड़ने लगे थे।
पहला राउंड खत्म होने वाला था, तभी मालिकिन ने एकसाथ कई पंच लगाते हुए उन्हें बैकफुट पर धकेला। इस बीच एक अपरकट और उसके बाद राइट हैंड के प्रभाव ने डी रिडर को झकझोरा और लड़खड़ाते हुए मैट पर जा गिरे।
रूसी एथलीट ने अपने प्रतिद्वंदी पर तब तक अटैक करना जारी रखा, जब तक पहले राउंड में 4 मिनट 35 सेकंड के समय पर रेफरी ने मैच समाप्ति का ऐलान नहीं कर दिया।
पहले राउंड में आई इस जीत के साथ मालिकिन का रिकॉर्ड 12-0 का हो गया है। इसके साथ उन्होंने अपने 100 प्रतिशत फिनिशिंग रेट को कायम रखा और डी रिडर को MMA में हराने वाले पहले एथलीट भी बने।
रूसी एथलीट अब 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं और ONE Championship के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी दिया।