मालिकिन को उम्मीद है कि ONE Fight Night 7 में उनकी टीम के साथी एंड्राडे खिताब जीतकर ही लौटेंगे

Anatoly Malykhin interviewed by Mitch Chilson in the Circle

मौजूदा ONE लाइट हेवीवेट और अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन को पता है कि टॉप पर पहुंचने के लिए क्या किया जाता है और वो अपने दोस्त फैब्रिसियो एंड्राडे में वहां तक पहुंचने के उन सभी गुणों को देखते हैं।

ONE Fight Night 7 में अब “वंडर बॉय” वेकेंट (रिक्त) ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए रीमैच में जॉन लिनेकर से भिड़ने को तैयार हैं। ऐसे में Tiger Muay Thai जिम के साथी का लिनेकर के खिलाफ पहला मैच नो कॉन्टेस्ट घोषित किए जाने के बावूजद मालिकिन, एंड्राडे की अटल मानसिकता से बहुत प्रभावित हैं।

“हैंड्स ऑफ स्टोन” के खिलाफ शनिवार, 25 फरवरी को होने वाले दूसरे मुकाबले से पहले टॉप रैंक के बेंटमवेट एथलीट की कड़ी ट्रेनिंग को “स्लेदकी” ने करीब से देखा है। उन्हें लगता है कि उनके साथी को थाईलैंड के बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम के मेन इवेंट बाउट में इसका लाभ ज़रूर मिलेगा।

मालिकिन ने बतायाः

“एंड्राडे बेहद मेहनती, केंद्रित और जीत के लिए भूखे हैं। वो एक बहुत दयालु, खुश और सहानुभूति रखने वाले इंसान हैं, लेकिन इसके साथ ही वो बहुत मजबूत और खुद से अपेक्षाएं भी रखते हैं।”

पिछले साल अक्टूबर में लिनेकर से पहली भिड़ंत के दौरान एंड्राडे खिताब जीतने के बेहद करीब दिखे थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पेट के निचले हिस्से पर किए गए वार के कारण मैच को नो-कॉन्टेस्ट घोषित कर दिया था।

हालांकि, जिम में अपने साथियों के साथ “वंडर बॉय” द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत को देखने के बाद मालिकिन को भरोसा है कि इस बार निराशानजक परिणाम ना निकलकर ब्राज़ीलियाई एथलीट ही रीमैच जीतेंगे।

“स्लेदकी” ने कहाः

“एंड्राडे एक अच्छे स्ट्राइकर हैं और यही उनकी मुख्य स्किल है, जिसका वो फायदा उठाना चाहेंगे। वो जानते हैं कि कैसे दबाव बनाना है। बाउट में ये जीत की ओर जाने का रास्ता हो सकता है। अगर आप गलती करते हैं तो वो हमले करने का मौका निकाल लेते हैं। वो पूरे दबाव के साथ आप पर टूट पड़ते हैं।”

https://www.instagram.com/p/Cn8VXhxhSeK/?hl=en

मालिकिन ने फैंस से कहा – ‘पहले से ज्यादा आक्रामक अंदाज में दिखेंगे एंड्राडे’

एनातोली मालिकिन को इस बात में कोई संदेह नहीं कि फैब्रिसियो इस बार ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए और अधिक उत्साहित हैं।

“वंडर बॉय” ने बयान दिया था कि जॉन लिनेकर के खिलाफ अपने पहले प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद वही असली किंग है, लेकिन इस बार वो इसे सच साबित करने के लिए गोल्डन बेल्ट अपने कंधे पर सजी हुई चाहते हैं।

अपने टीम की साथी की मौजूदा तैयारी को लेकर मालिकिन ने कहाः

“मैं साफ-साफ देख सकता हूं कि वो अपनी पिछली फाइट से ज्यादा जोशीले नज़र आ रहे हैं। इस बार उन्हें बहुत कुछ साबित करना है। वो युवा हैं और जीत के साथ खिताब अपने हाथ में चाहते हैं। वो रिंग में अपने देश का सम्मान बढ़ाना चाहते हैं।”

https://www.instagram.com/p/CoBhHhVBo76/?hl=en

दरअसल, ब्राजीलियाई फाइटर हमेशा अपने लक्ष्य को लेकर दृढ़ निश्चयी रहते हैं इसलिए “स्लेदकी” को लगता है कि उनके ट्रेनिंग पार्टनर ONE Fight Night 7 में जीत के साथ ये साबित कर देंगे कि वही दुनिया के सबसे अच्छे बेंटमवेट फाइटर हैं।

उन्होंने कहाः

“इस बाउट का केवल एक ही अंत हो सकता है और वो है नॉकआउट। मुझे लगता है कि फैब्रिसियो जीत जाएंगे। वो चौथे राउंड से पहले ही लिनेकर को फिनिश कर देंगे।”

न्यूज़ में और

Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 72 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 5 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Nabil Anane Superlek Kiatmoo9 ONE 172 40 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 12 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Rodtang Jitmuangnon ONE 172 4 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 11 scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 51