एनातोली मालिकिन ने जॉनसन vs मोरेस III मुकाबले की समीक्षा समेत ONE Fight Night 10 के 3 बड़े मैचों की भविष्यवाणी की
दुनिया भर के मार्शल आर्ट्स के लाखों फैंस की तरह ही ONE लाइट हेवीवेट और अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन इस शनिवार, 6 मई को होने वाले ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III का ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।
ONE Championship अमेरिकी धरती पर ऐतिहासिक डेब्यू करने जा रहा है। कोलोराडो के 1stBank सेंटर में होने वाले इवेंट में 3 वर्ल्ड टाइटल बाउट के साथ कई दमदार मुकाबले भी शामिल हैं।
अपने विचार साझा करने में कभी ना हिचकिचाने वाले 2-डिविजन किंग ने हाल ही में फाइट नाइट के 4 अहम मुकाबलों को लेकर बातें कीं।
डिमिट्रियस जॉनसन vs एड्रियानो मोरेस III
ONE इतिहास की सबसे बड़ी वर्ल्ड टाइटल बाउट मेन इवेंट में आयोजित की जाएगी। इसमें वर्तमान टाइटल होल्डर और MMA GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन ट्रायलॉजी फाइट में पूर्व फ्लाइवेट किंग एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस के खिलाफ अपने खिताब को डिफेंड करेंगे, जिस पर MMA जगत की नज़रें गड़ी हुई हैं।
मालिकिन के मुताबिक, डिमिट्रियस का फाइट आईक्यू ही होगा, जो उन्हें इस बड़े मुकाबले में जीत की ओर ले जाएगा।
उन्होंने कहाः
“निश्चित रूप से, मैं अपना पैसा जॉनसन पर ही लगाऊंगा। मोरेस अच्छे एथलीट होने के साथ बेहद प्रतिभाशाली भी हैं, लेकिन जिस चीज़ ने “माइटी माउस” को सबसे जुदा बनाया है, वो है उनका फाइट आईक्यू। वो गलतियों को दोहराते नहीं बल्कि अपने मुकाबलों से सबक लेते हैं। मुझे भरोसा है कि एक अच्छे शतरंज के खिलाड़ी की तरह ही तीसरी बाउट में वो मोरेस को मात देंगे, जिस तरह से उन्होंने अपने रीमैच में करके दिखाया था।”
रोडटंग जित्मुआंगनोन vs एडगर तबारेस
कई साल से अमेरिकी फैंस थाई मेगास्टार रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन को व्यक्तिगत रूप से देखने के लिए व्याकुल थे। आखिरकार, 6 मई को उनकी तमन्ना पूरी हो जाएगी, जब ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन प्रतिभाशाली मैक्सिकन फाइटर एडगर तबारेस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे।
रूसी एथलीट मानते हैं कि उनका झुकाव “द आयरन मैन” के पक्ष में होगा। ऐसे में वो उम्मीद करते हैं कि उन्हें एक और बेहतरीन, एक्शन से भरपूर परफॉर्मेंस इस बार भी देखने को मिलेगी।
मालिकिन ने कहाः
“मैं हमेशा से रोडटंग के मैच देखता आया हूं और बस उन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि वो शानदार फिनिश करके दिखाएं। उन्हें हमेशा की तरह इस मैच में भी आगे बढ़ते रहना चाहिए और दर्शकों के सामने एक मनोरंजक शो पेश करना चाहिए। मैं दुआ करता हूं कि वो जीतें। असल में वो एक मजबूत फाइटर हैं।”
रीनियर डी रिडर vs टाय रुओटोलो
मिडलवेट MMA किंग रीनियर डी रिडर सबमिशन ग्रैपलिंग सुपर-फाइट में अमेरिकी BJJ फाइटर टाय रुओटोलो के खिलाफ अपने ग्राउंड गेम को परखेंगे, जो इस इवेंट के सबसे दिलचस्प मुकाबलों में से एक होगा।
पिछले साल दिसंबर में ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए “द डच नाइट” को हराने वाले मालिकिन इस मैच के विजेता को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं।
2-डिविजन के ONE वर्ल्ड चैंपियन ने कहाः
“डी रिडर ने खुद को ग्रैपलिंग मुकाबलों में साबित किया है। MMA में वो अपनी बेहतरीन ग्रैपलिंग तकनीक के जरिए विरोधी को जल्दी फिनिश कर देते हैं। वो मैच को जल्दी फिनिश करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस मुकाबले में मैं दोनों एथलीट्स को 50-50 मान रहा हूं। ऐसे में जो अपनी स्किल्स बेहतर तरीके से पेश करेगा, वही जीतेगा। मैं इस बाउट को देखने के लिए उत्साहित हूं। हो सकता है कि शायद, मैं इस मैच के विजेता के खिलाफ मुकाबले के लिए भविष्य में आगे आऊं। वैसे, मैं इतना बुरा भी ग्रैपलर नहीं हूं।”
काइरत अख्मेतोव vs रीस मैकलेरन
टॉप-5 फ्लाइवेट MMA कंटेंडर काइरत अख्मेतोव और रीस मैकलेरन एक महत्वपूर्ण रीमैच में भिड़ेंगे। इस मुकाबले में जीतने वाला फाइटर मेन इवेंट के वर्ल्ड टाइटल बाउट के विजेता का सामना करने के लिए कदम बढ़ा सकता है।
ऐसे में मालिकिन, मैकलेरन पर अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लिए “द कज़ाख” का पक्ष ले रहे हैं। उन्हें भरोसा है कि पूर्व टाइटल होल्डर की ऑलराउंड स्किल और कड़ी ट्रेनिंग उन्हें अवश्य ही जीत दिलाएगी।
उन्होंने कहा:
“काइरत पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियन हैं और मुझे ऐसा लगता है कि उनके पास खिताब के लिए मुकाबला करने का एक और मौका होना चाहिए। इसके लिए वो सब कुछ कर रहे हैं। काइरत ने थाईलैंड में बाउट की तैयारी की थी। उनके पास धैर्यता और ताकत दोनों हैं। वो जोरदार पंच लगाने का दमखम रखते हैं। साथ ही उनके पास बेहतरीन रेसलिंग भी है। वो इस बाउट के लिए उत्साहित हैं। मुझे लगता है कि काइरत निश्चित तौर पर जीतेंगे और जीत के बाद खिताब के लिए चुनौती देने के पहले हकदार होंगे।”