3 दिसंबर को ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए रीनियर डी रिडर को चुनौती देंगे एनातोली मालिकिन
अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 2 दिसंबर (भारत में शनिवार, 3 दिसंबर) को अपराजित मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स के बीच वर्ल्ड चैंपियन बनाम वर्ल्ड चैंपियन का जबरदस्त मुकाबला ONE Fight Night 5 के लिए आधिकारिक तौर पर बुक किया गया है।
ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन एक डिविजन नीचे आकर ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए 2-डिविजन किंग रीनियर डी रिडर को फिलीपींस में मनीला के मॉल ऑफ एशिया एरिना में चुनौती देंगे।
डी रिडर के पास ONE मिडलवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों मौजूद हैं और वो अपने MMA करियर में अभी तक अपराजित रहे हैं।
“द डच नाइट” के नाम 16-0 का शानदार रिकॉर्ड है, जिसमें सर्कल के अंदर लगातार 7 जीत और चार वर्ल्ड टाइटल जीत शामिल हैं।
BJJ और जूडो ब्लैक बेल्ट एथलीट होने के चलते डी रिडर ने अपने रास्ते में आने वाले हर एथलीट को हराने के लिए अपनी शानदार ग्रैपलिंग का इस्तेमाल किया, जिसमें पूर्व 2-डिविजन टाइटल होल्डर आंग ला न संग, मौजूदा वेल्टरवेट किंग कियामरियन अबासोव और पूर्व मिडलवेट चैंपियन विटाली बिगडैश शामिल हैं।
दो बार मिडलवेट के ताज का सफलतापूर्वक बचाव करने के बाद लाइट हेवीवेट क्राउन का बचाव करने का ये उनका पहला मौका होगा।
इस बीच ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन मालिकिन ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन भुल्लर के साथ एक यूनिफिकेशन बाउट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सितंबर में प्रस्तावित मुकाबले के रद्द होने के बाद अब रूसी एथलीट एक अलग रास्ते पर हैं।
इसके अलावा 11-0 के अपराजित रिकॉर्ड वाले “स्लेदकी” दूसरे डिविजन में खिताब का पीछा करने के लिए अपने वजन को कम कर रहे हैं।
वो पहले ही ONE हेवीवेट रैंक्स में तीन स्टॉपेज जीत हासिल कर चुके हैं, जिसमें किरिल ग्रिशेंको के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल जीत वाला नॉकआउट भी शामिल है, लेकिन कुछ समय से वो डी रिडर की बेल्ट पर भी नजर जमाए हुए हैं।
अगर वो डच ग्रैपलर को पछाड़ पाए तो मालिकिन एक से ज्यादा वेट क्लास में ONE वर्ल्ड टाइटल हासिल करने वाले खास एथलीट्स में से एक बन जाएंगे। ये एक ऐसा ग्रुप है, जिसमें डी रिडर भी मौजूदा समय में शामिल हैँ।
“द डच नाइट” की मैच को ग्राउंड पर लाने की क्षमता जबरदस्त है और वहां वो सबसे घातक हैं। ऐसे में मालिकिन की फ्रीस्टाइल रेसलिंग की तगड़ी परख भी हो जाएगी।
खड़े रहने पर डी रिडर को रेंज का फायदा मिलेगा, लेकिन रूसी एथलीट के धांसू पंचों का कोई जवाब नहीं है। इस वजह से ये एक धमाकेदार और ऐतिहासिक फाइट रहने की उम्मीद है।
इस गजब के इवेंट के साथ ONE Fight Night 5 में दो ऑल-स्ट्राइकिंग वर्ल्ड टाइटल बाउट्स की पुष्टि भी हो चुकी है।
पहले मुकाबले में थाई सुपरस्टार सुपरबोन सिंघा माविन अपने ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल का बचाव ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन और #1 रैंक के कंटेंडर चिंगिज़ अलाज़ोव के खिलाफ करेंगे।
इसके साथ ही ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ और ONE अंतरिम एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जेनेट टॉड काफी लंबे समय से बहुप्रतीक्षित शोडाउन में बेल्ट को एक करने के लिए मुकाबला करेंगी।
3 दिसंबर के कार्ड से जुड़ी ज्यादा जानकारियां पाने के लिए onefc.com पर बने रहिए।