ONE 169: Atlanta में “रग रग” ओमार केन के खिलाफ अपना हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करेंगे एनातोली मालिकिन
ONE 169: Atlanta में दो महाबली योद्धाओं के बीच मुकाबला होगा जब ऐतिहासिक 3-डिवीजन MMA किंग एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन अपनी ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट को “रग रग” ओमार केन के खिलाफ दावं पर लगाएंगे।
ये ब्लॉकबस्टर अमेरिकी प्राइमटाइम इवेंट 9 नवंबर, 2024 को अटलांटा, जॉर्जिया के स्टेट फार्म एरीना में आयोजित होगा।
100 प्रतिशत फिनिशिंग रेट और अपराजित 13-0 प्रोफेशनल रिकॉर्ड के साथ, मालिकिन ने खुद को MMA के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड फाइटर्स एवं एक खतरनाक पंचर के रूप में मजबूती से स्थापित किया है।
रूसी सुपरस्टार ने फरवरी 2022 में किरिल ग्रिशेंको के खिलाफ एक शानदार स्टॉपेज जीत के साथ अंतरिम हेवीवेट MMA ताज पर कब्जा किया था। उसी साल उन्होंने 2-डिवीजन वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, और पहले अपराजित रहे खिलाड़ी रीनियर डी रिडर को हराकर ONE लाइट हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल जीता।
फिर जून 2023 में ONE Friday Fights 22 में, “स्लेदकी” शानदार अंदाज में अर्जन भुल्लर पर हावी होकर निर्विवाद ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन बन गए।
हाल ही में, मालिकिन ने ONE 166: Qatar में एक बार फिर डी रिडर को हराकर ONE मिडलवेट MMA वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया और तीन भार वर्गों में एक अभूतपूर्व वर्ल्ड चैंपियन बन गए।
इस बीच, “रग रग” ने ONE में लगातार तीन मुकाबले जीत कर रूसी सुपरस्टार को चुनौती देने का मौका अर्जित किया है।
शीर्ष स्तर की रेसलिंग कौशल के साथ एक विस्फोटक रूप से शक्तिशाली 31 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी मौजूदा तीन जीतों की लय में बात्राज़ गाज़ेव, जासुर मिर्ज़ामुहामेदोव और मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा को हराया है।
और अब, सेनेगल राष्ट्र के समर्थन के साथ, केन संगठन के सबसे प्रभावशाली वर्ल्ड चैंपियंस में से एक को मात देने की कोशिश करेंगे।
तो वहीं मालिकिन की “रग रग” पर जीत मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के खेल में उनकी विरासत को और मजबूत करेगी।
दोनों खिलाड़ियों की आक्रामक मानसिकता को देखते हुए ये मैच बेहद रोमांचक होने वाला है।
Stay tuned for more news about ONE 169: Atlanta on November 8.