एंडरसन सिल्वा ने खतरनाक अपरकट के दम पर पहले राउंड में हासिल किया नॉकआउट
एंडरसन “ब्राडॉक” सिल्वा ने वियतनाम की हो ची मिन्ह सिटी में नए दर्शकों के सामने अपने मजबूत हाथों से ताकतवर प्रहार करते हुए ONE सुपर सीरीज में अपना दूसरा नॉकआउट हासिल कर लिया।
शुक्रवार को ब्राजीलियन सितारे ने ONE: इम्मोर्टल ट्राइंफ के हैवीवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में रूस के बेयबुलत इसेव का सामना किया।
दो पावर-पंचिंग बीहमोथ्स ने फु थू इंडोर स्टेडियम के अंदर चमड़े को फेंक दिया और वह सिल्वा था जिसने लगभग ढाई मिनट के आक्रामक एक्शन के बाद शानदार जीत हासिल कर ली।
🚨 KNOCKOUT ALERT 🚨Brazilian beast 🇧🇷 Anderson Silva makes a MASSIVE statement with a first-round KO of Beybulat Isaev!📺: Check local listings for global broadcast details📱: Watch on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 http://bit.ly/ONECShop
Posted by ONE Championship on Friday, September 6, 2019
बाउट के शुरू होने के दौरान इसेव तेज और अधिक चुस्त दिखाई दे रहे थे और उन्होंने जल्दी ही “ब्रैडॉक” के एक फास्टबॉल ओवरहैंड से बचने के लिए समझदारी से काम लिया।
हालांकि 33 साल के ब्राज़ीलियन को अपनी टाइमिंग और फाइट को क्लीन बनाने में ज्यादा देर नहीं लगाई। उन्होंने अपने रूसी विरोधी को बहुत बड़े हमले के साथ रस्सियों पर गिरा दिया।
रस्सियों ने ऑफिशियल नॉकडाउन के लिए इसेव को कैनवस पर नीचे जाने से बचाया, लेकिन सिल्वा को पता था कि उनके विरोधी को बहुत चोट लगी है और उन्होंने WMC मुवा थाई वर्ल्ड चैंपियन को हुक से बाहर नहीं जाने दिया।
साओ पाउलो मूल निवासी ने कोने में अपने फाइटर का समर्थन किया और फिर वह एक विशाल बाएं-दाएं संयोजन के साथ आगे बढ़ने लग गए। उन्होंने उसके बाद अपने घुटने से हमला किया। इसने रूसी को काफी हताहत कर दिया।
सिल्वा ने अपना हमला जारी रखा। उसने ऊपर की तरफ दो क्लबिंग राइट हैंड मारे और फिर उन्होंने 25 वर्षीय को एक क्रशिंग राइट अपरकट के साथ मैट पर गिरा दिया।
इसेव ने अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास किया, लेकिन उनका संतुलन नहीं बन पा रहा था। रेफरी आत्सुशी ओनारी ने देखा और समझदारी दिखाते हुए 2:19 मिनट पर फाइट को रोकते हुए उन्हें और हमले झेलने से बचा लिया।
यह सिल्वा द्वारा एक निर्णायक प्रदर्शन था, जिसने अपने किकबॉक्सिंग रिकॉर्ड को 52-18-1 तक सुधार दिया।