क्वोन पर जल्द मिली जीत से हैरान नहीं एंड्राडे, कहा – ‘अब लिनेकर के पास छिपने की जगह नहीं’
#4 रैंक के बेंटमवेट एथलीट फै़ब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे #2 रैंक के कंटेंडर “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल के अभियान को थामकर शुक्रवार के अहम MMA मुकाबले में अपने वादे पर पूरी तरह से खरे उतरे।
तेज-तर्रार ब्राजीलियाई एथलीट ने लिवर पर एक तगड़ी किक चलाकर दक्षिण कोरियाई एथलीट को ONE 158: Tawanchai vs. Larsen में नॉकआउट कर दिया था। इसकी वजह से मुकाबला पहले राउंड में सिर्फ 62 सेकंड में ही खत्म हो गया था।
हालांकि, कई सारे फैंस बाउट के जल्दी खत्म होने से हैरान थे, जबकि एंड्राडे ने कहा कि मुकाबला एकदम वैसा ही हुआ था, जैसा उन्होंने सोच रखा था।
24 साल के एथलीट ने ONE Championship को बताया:
“फाइट वाले दिन मैं बस अपने बेड पर लेट गया था और मुकाबले को फिनिश करने वाले कई तरीकों पर विचार कर रहा था। इस वजह से मुझे नतीजे से बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई। मुझे तो पता ही था कि मैं उन्हें फिनिश करने वाला हूं।
“मैंने खुद से कहा था कि मुझे नहीं लगता है कि वो इस किक को उनकी पसलियों पर वार करते हुए देख पाएंगे। वो खुद को इससे बचा नहीं पाएंगे और एकदम वैसा ही हुआ। मैंने जब पहली बार इसे चलाया तो वो सीधे उनके हिप्स पर जा लगी और वो उससे खुद को नहीं बचा पाए इसलिए तब मुझे लगा कि मैं उन्हें पक्के तौर पर फिनिश करने वाला हूं।”
इस जीत के साथ एंड्राडे ने अपने दबदबे वाले विजय अभियान के सिलसिले को 7 तक पहुंचा दिया है, जिसमें लगातार तीन हाइलाइट रील नॉकआउट शामिल हैं।
मौजूदा समय में इस उभरते हुए एथलीट की ताकत का हिसाब नहीं लगाया जा सकता है, खासकर स्टैंड-अप गेम में।
हालांकि, वो एक धमाकेदार स्ट्राइकिंग करने वाले एथलीट के तौर पर पहचाने जाने लगे हैं, लेकिन एंड्राडे ये भी चाहते हैं कि भविष्य में विरोधी उनकी ग्रैपलिंग का भी सम्मान करें, जिसे कमतर आंका जाता है।
ब्राजीलियाई एथलीट ने कहा:
“मैं सबकुछ कर सकता हूं। मैं एल्बो चला सकता हूं, नी चला सकता हूं, किक मार सकता हूं। मेरे पास पैंतरों का पूरा जखीरा मौजूद है। मैं एक स्ट्राइकर हूं। मुझे सच में स्ट्राइकिंग करना अच्छा लगता है, लेकिन शायद मुझे क्वोन को गिराकर ग्राउंड पर फाइट फिनिश करनी चाहिए थी। मैं एक संपूर्ण फाइटर हूं।
“ये बात 100 प्रतिशत सही है कि मैं हर बार बेहतर, तेज और मजबूत होता चला जाऊंगा। मुझे पता है कि एक के बाद एक कैंप करते हुए ये मेरी कड़ी मेहनत के दम पर संभव हुआ है। मैं हर दिन ऐसी ही कड़ी मेहनत करता हूं, जो अब रंग ला रही है।”
फैब्रिसियो एंड्राडे ने लॉन लिनेकर को दी चेतावनी – ‘अगली बार फिनिश होने का नंबर तुम्हारा है‘
महत्वपूर्ण मुकाबले में क्वोन वोन इल को धुआंधार शिकस्त देने के तुरंत बाद फै़ब्रिसियो एंड्राडे ने ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन जॉन लिनेकर पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं।
सच में, 24 साल के एथलीट काफी समय से लिनेकर को मुकाबले के लिए चुनौती देते आ रहे हैं। ये उससे पहले से है, जब “हैंड्स ऑफ स्टोन” ने मार्च में पूर्व डिविजनल किंग बिबियानो फर्नींडीस से बेल्ट छीनकर अपने नाम की थी।
और अगर उन्हें अगला वर्ल्ड टाइटल शॉट मिल जाता है तो “वंडर बॉय” अपने ब्राजीलियाई साथी को बेंटमवेट के सिंहासन से हटाने की कसम खा रहे हैं, जिसमें वो अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
एंड्राडे ने कहा:
“इस बाउट से पहले ही लिनेकर ये अच्छी तरह से जानते थे कि मैं बहुत ही तगड़ा प्रतिद्वंदी हूं। मैं डिविजन में सबसे अच्छा बेंटमवेट फाइटर हूं और इसलिए उन्होंने मुझे कभी भी जवाब देने की हिम्मत नहीं दिखाई। मैंने उनसे कहा था कि क्वोन को फिनिश करने जा रहा हूं और उसके बाद अगला नंबर तुम्हारा होगा। अब वो जानते हैं कि मैं उनके लिए आ रहा हूं और उनके पास छिपने की कोई भी जगह नहीं बची है। मैं उन्हें फिनिश करके ही दम लेने वाला हूं और हो सकता है कि जितनी देर में मैंने क्वोन को फिनिश किया, ये उसकी तुलना में और अधिक तेज़ हो।
“पहली बार हुआ है, जब उन्होंने मेरी इंस्टाग्राम स्टोरी का जवाब दिया है। उन्होंने एक पोस्ट किया और मुझे टैग किया। अब वो जान गए हैं कि उन्हें मेरा सामना करना ही पड़ेगा तो अब देखते हैं कि वो क्या करने जा रहे हैं। इसके साथ चीजें अब और भी दिलचस्प होती जा रही हैं।”