एंजेला ली ने डेनिस ज़ाम्बोआंगा के साथ होने वाले टाइटल मैच को लेकर बात की

ONE Women’s Atomweight World Champion “Unstoppable” Angela Lee

“द पांडा” जिओंग जिंग नान के साथ दो शानदार बाउट के बाद आखिर अब “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के सामने नया प्रतिद्वंदी आ चुका है।

ONE: KING OF THE JUNGLE में डेनिस “द मेनेस फेयरटेक्स” ज़ाम्बोआंगा की बड़ी जीत के बाद ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने कहा था कि वो ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए अगली दावेदार होंगी।

फिलीपींस की 23 वर्षीय स्टार ने The Home Of Martial Arts में अपनी दूसरी जीत दर्ज करके अनडिफिटेड स्ट्रीक को 7-0 पर पहुंचा दिया है और ली मानती हैं कि वो बेल्ट के लिए सही चैलेंजर हैं।

उन्होंने कहा, “मैं मानती हूं कि डेनिस एक उभरती हुई स्टार हैं। वो काफी बढ़िया मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर हैं और मैं ONE के केज में उनका सामना करने के लिए उत्साहित हूं।”

“डेनिस जवान और भूखी फाइटर हैं। वो काफी अच्छे से लड़ती हैं और महसूस होता है कि वो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की नई पीढ़ी का हिस्सा है। मैंने उनकी पिछली फाइट्स देखी हैं और वो लगातार अपनी तकनीक और फाइट में सुधार कर रही हैं।”

ज़ाम्बोआंगा का अंतिम प्रदर्शन प्रभावशाली था क्योंकि उन्हें मेई “V.V” यामागुची पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत मिली थी, जिन्होंने ली को 2016 और 2018 के दो वर्ल्ड चैंपियनशिप बाउट में 5 राउंड तक खींचा था।

“द मेनेस” ने पूरी तरह जापानी दिग्गज को धराशाई कर दिया था। इस प्रदर्शन से उन्होंने बताया था कि किस तरह अपने ग्रैपलिंग गेम को बदला है और कई सारे टेकडाउन को रोका और उनके खिलाफ आए हर सबमिशन को डिफेंड किया है।



“अनस्टॉपेबल” अपनी आने वाली प्रतिद्वंदी का प्रदर्शन देखकर प्रभावित हैं और मानकर चल रही हैं कि वो उन्हें कड़ी टक्कर देंगी।

ली ने कहा, “मैं मानती हूं कि डेनिस और उनकी टीम एक अच्छे गेम प्लान के साथ आई थी और वो फाइट में इसे हासिल करने में सफल रही।”

“डेनिस जरूर एक खतरनाक फाइटर हैं और मैं उन्हें कम नहीं आंक रही हूं।”

इस मैच के लिए तारिक की घोषणा नहीं हुई है लेकिन अगर इसे 29 मई के पहले बुक किया जाएगा तो कोरोनावायरस की वजह से ये बिना किसी दर्शकों वाले इवेंट में हो सकता है

हालांकि, “अनस्टॉपेबल” इस समय अपने वर्ल्ड टाइटल डिफेंस के बारे में चिंतित नहीं है बल्कि वो ONE एथलीट्स और फैंस की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं।

उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि सारे लोग स्वस्थ रहने के लिए सावधानी रखें।”

“मेरी प्रार्थना कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों के साथ है।”

ये भी पढ़ें: एंजेला ली ने अविश्वसनीय जीत के साथ फिर की वापसी

न्यूज़ में और

Liam Nolan Nauzet Trujillo ONE Fight Night 19 29 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Yuki Yoza 2
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 74
Freddie Haggerty Jordan Estupinan ONE 170 84 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 63 scaled
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Maurice Abevi Zhang Lipeng ONE Fight Night 22 41 scaled
Tye Ruotolo Jozef Chen ONE Fight Night 23 4
Liam Nolan Ali Aliev ONE Fight Night 18 39 scaled
Sean Climaco Diego Paez ONE Fight Night 28 30 scaled