1 अक्टूबर को ONE Fight Night 2 को हेडलाइन करेगा एंजेला ली Vs. जिओंग जिंग नान III
ONE Championship के इतिहास की 2 सबसे महान महिला MMA फाइटर्स ONE Fight Night 2 के मेन इवेंट में वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी (तीसरी) बाउट में भिड़ने वाली हैं।
अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 30 सितंबर (भारत में शनिवार, 1 अक्टूबर) को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए मौजूदा चैंपियन “द पांडा” जिओंग जिंग नान को चैलेंज करेंगी।
दोनों की पिछली फाइट्स को देखते हुए फैंस को उनकी तीसरी भिड़ंत में भी धमाकेदार एक्शन के लिए तैयार रहना चाहिए।
उनकी पहली भिड़ंत मार्च 2019 में ONE: A NEW ERA में हुई थी, जहां जिओंग का स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा था। दूसरी ओर, “अनस्टॉपेबल” अपने अपराजित रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीद कर रही थीं।
ली ने कई बार चीनी सुपरस्टार के लिए मुश्किलें बढ़ा दी थीं और चौथे राउंड में उन्हें सबमिशन से करीब-करीब हरा दिया था। मगर पांचवें राउंड में “द पांडा” ने ली को नॉकआउट कर अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफलता पाई।
उसके बाद अक्टूबर 2019 में ONE: CENTURY PART 1 में दोनों का आमना-सामना हुआ, जिसमें जिओंग ने 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनने की चाह में एटमवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए सिंगापुर-अमेरिकी एथलीट को चैलेंज किया।
उनके पहले मैच की तरह दूसरे मुकाबले में भी धमाकेदार एक्शन देखने को मिला।
हालांकि “द पांडा” ने भी कई खतरनाक स्ट्राइक्स लगाईं, लेकिन ली ने हार ना मानते हुए उस समय रीयर-नेकेड चोक लगाकर सबमिशन से जीत हासिल की, जब अंतिम राउंड को समाप्त होने में केवल 12 सेकंड बचे थे।
उस फाइट के बाद दोनों फाइटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है।
ली ने ONE X में अपनी पिछली फाइट में पूर्व 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन और ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स को सबमिशन से हराया था।
दूसरी ओर, जिओंग इस समय 3 मैचों के विजय रथ पर सवार हैं, जिनमें उन्होंने टिफनी टियो, मिशेल निकोलिनी और अयाका मियूरा को मात दी है।
अब समय है उनकी वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी बाउट का, जहां ली के पास इतिहास रचने का दूसरा मौका होगा।
ONE Fight Night 2 से जुड़ी जानकारी पाने के लिए onefc.com को फॉलो करते रहिए।