जिओंग जिंग नान के साथ ट्रायलॉजी बाउट चाहती हैं एंजेला ली, डबल चैंपियन बनना है लक्ष्य
एंजेला ली ने अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए ब्रेक लिया था, लेकिन ONE X में उन्होंने अपने वापसी मैच में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
“अनस्टॉपेबल” ने #1 रैंक की कंटेंडर स्टैम्प फेयरटेक्स को दूसरे राउंड में सबमिशन से हराया और शानदार अंदाज में जीत दर्ज करने के बाद भी वो इस यादगार सफर को जारी रखना चाहती हैं।
एटमवेट क्वीन को संभवत ही इस साल दोबारा अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा, लेकिन साथ ही वो अपनी पुरानी प्रतिद्वंदी जिओंग जिंग नान को दोबारा स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करना चाहती हैं।
ली ने कहा:
“मैं स्ट्रॉवेट बेल्ट को जीतना चाहती हूं इसलिए मैं दोबारा एक डिविजन ऊपर जाकर जिओंग से फाइट करना चाहती हूं।
“इसके अलावा एटमवेट डिविजन में भी कई टैलेंटेड एथलीट्स हैं इसलिए मैं नियमित रूप से अपने टाइटल को भी डिफेंडिंग करते रहना चाहूंगी। मगर मैं स्ट्रॉवेट डिविजन को भी बेहतर होते देखना चाहती हूं, ठीक वैसे ही जैसे एटमवेट डिविजन बेहतर होता गया है।”
ली और जिओंग के बीच अभी तक 2 धमाकेदार वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हो चुके हैं और दोनों ने 1-1 जीत दर्ज की हैं।
मार्च 2019 में जिओंग ने “अनस्टॉपेबल” को नॉकआउट कर अपने स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया था। उसी साल हुए रीमैच में ली ने चीनी आइकॉन को रीयर-नेकेड चोक लगाकर सबमिशन से हराकर अपने एटमवेट टाइटल को रिटेन किया।
ये प्रतिद्वंदिता अभी समाप्त नहीं हुई है और अमेरिकी स्टार मानती हैं कि इस निर्णायक मैच को जीतकर वो इस प्रतिद्वंदिता का अंत कर सकती हैं।
ली ने कहा:
“मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में मैंने उनकी तुलना में खुद को अधिक बेहतर फाइटर बनाया है और ये आपको मेरी फाइट्स देखने पर पता चलेगा। इसलिए हमारी दोबारा भिड़ंत हुई तो इस बार मुझे जीत मिलेगी और मैं जानती हूं कि लोग दोबारा इस फाइट को लेकर उत्साहित हूं।”
हैम सिओ ही के खिलाफ टाइटल को डिफेंड करने के लिए तैयार हैं एंजेला ली
एंजेला ली एक तरफ 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीद कर रही हैं और वो जानती हैं कि हैम सिओ ही ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट पाने की उम्मीद कर रही हैं।
“हैमज़ैंग” अभी तक डिविजन की #3 रैंक की कंटेंडर डेनिस ज़ाम्बोआंगा को लगातार 2 बार हरा चुकी हैं और उनकी ONE X की जीत के बाद ONE Championship के CEO चाट्री सिटयोटोंग ने उन्हें ली के खिलाफ टाइटल मैच मिलने की पुष्टि की थी।
#2 रैंक की कंटेंडर और दक्षिण कोरियाई चैलेंजर के प्रदर्शन से “अनस्टॉपेबल” काफी प्रभावित हुई हैं और उनका सामना करने को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा:
“मुझे सिओ के खिलाफ फाइट कर अच्छा लगेगा और अभी तक उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। अब स्थिति स्पष्ट हो चुकी है कि मेरी अगली चैलेंजर सिओ ही होंगी।”
हैम ने ज़ाम्बोआंगा पर आखिरी जीत उसी इवेंट में दर्ज की थी, जिसमें ली ने स्टैम्प को हराया था और मौजूदा चैंपियन ने हैम के उस मैच पर करीब से नजर बनाई हुई थी।
“हैमज़ैंग” की सर्वसम्मत निर्णय से जीत को देखने के बाद सिंगापुर-अमेरिकी एथलीट को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कड़े संघर्ष के देखे जाने की उम्मीद है।
“अनस्टॉपेबल” ने आगे कहा:
“हैम का पिछला मैच बहुत करीबी रहा, वो भी उसी कार्ड का हिस्सा थीं जिसमें मैंने फाइट की थी और मेरी नजर में वो जीत की हकदार थीं।
“वो आसानी से हार नहीं मानतीं और बहुत कठिन चुनौती का सामना करते हुए भी जीत की राह ढूंढी। इसलिए मुझे लगता है कि हमारी स्किल्स एक-दूसरे से मेल खाती हैं, उन्हें MMA में काफी अनुभव है इसलिए हमारी फाइट बहुत धमाकेदार रह सकती है।”