ONE Friday Fights 46 में अंतरिम एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए अनीसा मेक्सेन का सामना फेटजीजा से होगा
अनीसा मेक्सेन और “द क्वीन” फेटजीजा के लिए खुशखबरी सामने आई है, दोनों ही स्टार्स को वर्ल्ड टाइटल जीतने का एक सुनहरा मौका दिया जा रहा है।
ONE Friday Fights 46 में ये दोनों टॉप स्ट्राइकर्स थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के ऐतिहासिक लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए आमने-सामने होंगी।
22 दिसंबर को होने वाली इस बाउट की विजेता 2024 में वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मुकाबले में डिविजन की क्वीन जेनेट टॉड से भिड़ेंगी।
मेक्सेन को लंबे समय से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड महिला स्ट्राइकर माना जाता है।
ये फ्रेंच-अल्जीरियाई दिग्गज सात बार की मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हैं, जिनके पास आश्चर्यजनक 103-5 का करियर रिकॉर्ड है। इसके अलावा 35 वर्षीय स्टार ने ONE Championship में अपने सभी मुकाबले जीते हैं।
मेक्सेन ने एक शानदार प्रोमोशनल डेब्यू से शुरुआत की थी, जब उन्होंने ISKA एटमवेट K-1 वर्ल्ड चैंपियन क्रिस्टीना मोरालेस को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट (TKO) से फिनिश किया था। इसके बाद उन्होंने मैरी रूमेट और डांगकोंगफाह बंचामेक के खिलाफ सर्वसम्मत निर्णय से शानदार जीत हासिल की थीं।
हालांकि, मेक्सेन एक ऐसी एथलीट के सामने रिंग में खड़े होने जा रही हैं, जो उम्र में उनसे काफी छोटी हैं लेकिन उनके पास प्रतिस्पर्धा का और भी अधिक अनुभव है।
फेटजीजा, जिन्हें “द क्वीन” के नाम से भी जाना जाता है, एक WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं, जिनका करियर रिकॉर्ड 206-6 का है।
21 वर्षीय सनसनी ने कम समय में वीकली ONE Friday Fights इवेंट सीरीज में खुद को स्थापित कर लिया था, फेनी पेलॉम्पी और इनेस पिलुती को शानदार तरीके से नॉकआउट कर दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है।
उसके बाद भी फेटजीजा ने अपना जलवा जारी रखा, उन्होंने पिछले जुलाई में लारा फर्नांडीज़ को केवल 26 सेकंड में फिनिश कर दिया और फिर अक्टूबर की शुरुआत में सेलेस्ट हैनसेन पर तीसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज की।
अब ये दोनों दिग्गज साल का समापन शानदार तरीके से करेंगी, जहां दांव पर लगी होगी एक गोल्ड बेल्ट।