शॉन क्लिमेको ONE Fight Night 22 में अपने डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार – ‘उन्हें दूसरे राउंड में फिनिश कर दूंगा’
अमेरिका में हुए Road to ONE टूर्नामेंट को जीतने के बाद शॉन “द वन” क्लिमेको शनिवार, 4 मई को ग्लोबल स्टेज पर डेब्यू के लिए तैयार हैं।
क्लिमेको ने टूर्नामेंट में लगातार तीन नॉकआउट हासिल कर छह अंकों की राशि वाला ONE Championship हासिल किया था और अब ONE Fight Night 22: Sundell vs. Diachkova में उनका सामना होसुए “तुज़ो” क्रूज़ से होगा।
फिलीपीनो-अमेरिकी स्टार टूर्नामेंट वाला प्रदर्शन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले इवेंट में दोहराना चाहते हैं।
क्लिमेको ने कहा:
“फैंस को तकनीकी हिंसा के लिए तैयार रहना चाहिए। मेरे हाथों और किक्स में नॉकआउट पावर है।
“मेरा स्टाइल बहुत ही आक्रामक है। मैं लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम और दुनिया भर में देखने वाले दर्शकों के लिए अच्छा मैच देना चाहता हूं।”
क्लिमेको स्टार्स से सजे ONE के फ्लाइेट मॉय थाई डिविजन में शामिल हो रहे हैं, जहां मौजूदा चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन और #1 रैंक के कंटेंडर सुपरलैक कियातमू9 का राज है।
29 वर्षीय स्टार अपने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते:
“इन लोगों के साथ डिविजन में मुकाबला करना मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन मैं मीडिया और चकाचौंध को आड़े नहीं आने दूंगा। मैं इसे किसी आम दिन की तरह देखूंगा, वहां जाऊंगा और जैसे फाइट करता हूं, वैसे करूंगा।
“यकीनन, मैं बहुत कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं।”
होसुए क्रूज़ को नॉकआउट करने का प्लान कर रहे हैं शॉन क्लिमेको
शॉन क्लिमेको जानते हैं कि मॉय थाई के गढ़ लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में फाइट करना बाकी किसी जगह के मुकाबले फाइट करने की तुलना में काफी अलग होगा, लेकिन वो इसके लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।
17-2 के रिकॉर्ड वाले होसुए क्रूज़ एक मजबूत प्रतिद्वंदी हैं और “द वन” ने मैक्सिको के स्ट्राइकर के खेल का अध्ययन भी किया है:
“मैंने उनकी कुछ फाइट्स देखी हैं। मुझे लगता है कि वो आकर थोड़ा समय लेंगे। वो मैक्सिकन हैं तो बॉक्सिंग उनका मजबूत पक्ष हो सकता है। जो मैंने उनकी फाइट में देखा है, उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा क्योंकि अब हम ONE Championship में फाइट कर रहे हैं।
“ये एक अलग वातावरण है। अपनी पुरानी फाइट्स की तुलना में वो यहां अलग नजर आ सकते हैं। कई बार ऐसे फाइटर्स मैच शुरु होते ही 50,000 यूएस डॉलर्स का बोनस हासिल करने के लिए तेज अटैक करना शुरु कर देते हैं।
“मैं सिर्फ अपनी फाइट पर ध्यान दे रहा हूं।”
क्लिमेको इस फाइट में दिल और दिमाग दोनों से काम लेना चाहते हैं।
उनकी हालिया फॉर्म पर गौर करने से पता चलता है कि वो फाइट को जल्दी फिनिश कर सकते हैं, लेकिन फिलीपीनो-अमेरिकी स्टार को कोई जल्दी नहीं है।
डेब्यू कर रहे स्ट्राइकर ने कहा:
“जीतने का आदर्श तरीका नॉकआउट है, लेकिन मैं इसके लिए जल्दबाजी नहीं करूंगा। मैं अपने विरोधियों को चोट पहुंचाने के लिए फाइट करता हूं ना कि पॉइंट्स हासिल करने के लिए।
“लेकिन मुझे दिमाग के साथ फाइट करनी होगी। आप छोटे ग्लव्स में लापरवाह नहीं हो सकते। मैं छोटे ग्लव्स के साथ तैयारी कर रहा हूं।
“मुझे लगता है कि मैं उन्हें दूसरे राउंड में फिनिश कर दूंगा।”