सैमापेच पर आई नॉकआउट जीत से बहुत उत्साहित हैं निको कैरिलो – ‘मेरी लिस्ट में एक और थाई दिग्गज शामिल हो गया’
ONE Fight Night 23 में निको “किंग ऑफ द नॉर्थ” कैरिलो ने एक और बड़ी जीत हासिल कर ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल पाने की दिशा में कदम सफलतापूर्वक बढ़ाया।
शनिवार, 6 जुलाई को स्कॉटिश स्टार ने #4 रैंक के कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स को दूसरे राउंड में तीन बार नॉकडाउन कर थाईलैंड की राजधानी लुम्पिनी स्टेडियम में तकनीकी नॉकआउट (TKO) से जीत हासिल की।
इस धमाकेदार जीत के बाद उनका करियर रिकॉर्ड 27-3 हो गया।
इसके साथ ही कैरिलो ने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में 4-0 का स्कोर बना लिया है और उनकी सभी जीत बड़े स्टार्स के खिलाफ स्टॉपेज से आई हैं।
25 वर्षीय स्टार ने इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए बताया:
“मैं अभी सातवें आसमान पर हूं। मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। मेरी लिस्ट में एक और थाई दिग्गज शामिल हो गया है। जो मैंने किया है, वो कम ही लोग कह सकते हैं।”
सैमापेच शुरुआत से ही बेंटवमेट मॉय थाई डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में से एक रहे हैं। Fairtex टीम के प्रतिनिधि ने वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज किया हुआ है और उन्होंने प्रमोशन में नौ जीत हासिल की हैं।
ये कोई आसान जीत नहीं थी और थाई फैन फेवरेट स्टार ने पहले राउंड में अपने विरोधी को बहुत छकाया। लेकिन “किंग ऑफ द नॉर्थ” ने अपने प्रतिद्वंदी को पढ़ा और दूसरे राउंड में बदलाव करते हुए दमदार जीत हासिल की।
कैरिलो ने कहा:
“मैं हैरान नहीं था (उनकी सहनशक्ति से)। मेरे हिसाब से उनकी रणनीति थोड़ी अजीब थी। जब भी मैं नजदीक आ रहा था तो वो सिर को नीचे कर रहे थे। मुझे थोड़ा बदलाव करना पड़ा क्योंकि इससे मेरे शॉट्स की ताकत कम हो रही थी। मैंने बदलाव किया और मुझे पता था कि वो मेरे शॉट्स को नहीं झेल पाएंगे।”
कैरिलो का मानना है कि उनका सर्वश्रेष्ठ आना बाकी
27-3 के रिकॉर्ड के साथ निको कैरिलो जिन थाई प्रतिद्वंदियों को नॉकआउट कर रहे हैं, उनके मुकाबला स्कॉटिश स्टार का अनुभव अब भी काफी कम है।
सैमापेच फेयरेटक्स के अलावा उन्होंने कई बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियंस नोंग-ओ हामा और मुआंगथाई पीके साइन्चाई को हराया हुआ है। ग्लासगो निवासी एथलीट का मानना है कि उनमें लगातार विकास होता रहेगा।
कैरिलो ने बताया:
“मुझमें सुधार हो रहा है। नोंग-ओ के खिलाफ सात महीने पहले हुई फाइट की तुलना में मैं नया फाइटर हूं। ये दर्शाता है कि एक फाइट कैम्प से ही मुझमें कितना बदलाव आ गया है।
“मैंने खुद में इतना सुधार किया है और मुझे नहीं लगता है कि मैं अभी शीर्ष पर पहुंच पाया हूं। निको का सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है। मैं एक पुरानी शराब की तरह हूं।”
कैरिलो का लक्ष्य ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल हासिल करना है, जिस पर फिलहाल दो-स्पोर्ट चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी का कब्जा है।
लंदन निवासी एथलीट 7 सितंबर को होने वाले ONE 168: Denver में ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ अपने खिताब को डिफेंड करेंगे और “किंग ऑफ द नॉर्थ” की नजरें इस मैच के विजेता पर रहेंगी।
कैरिलो ने बताया:
“मुझे नहीं पता कि जीत किसकी होगी, लेकिन मैं हैगर्टी के साथ फाइट करना पसंद करूंगा। ऐसा नहीं है कि वो बेहतर हैं या कुछ और। मैं उनसे बेल्ट छीनने वाला बनना चाहता हूं।”