एंथनी डो ने अपने मेन रोस्टर डेब्यू में लियांग हुई को सबमिशन से हराया

Anthony Do Liang Hui FULL BLAST 1920X1280 27

ONE: FULL BLAST में ONE Warrior Series से आए एंथनी “द एंटीडोट” डो ने अपने मेन रोस्टर करियर की शानदार शुरुआत करते हुए “द लिटल मॉन्स्टर” लियांग हुई को सबमिशन से मात दी।

शुक्रवार, 28 मई को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से प्रसारित हुए इस 57.7 किलोग्राम कैच वेट मुकाबले के दूसरे राउंड में अमेरिकी मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट ने लियांग को चालाकी से ट्रायंगल चोक लगाकर फिनिश किया।

Anthony Do Liang Hui FULL BLAST 1920X1278 6.jpg

“एंटीडोट” पहली घंटी बजने के साथ ही काफी तेज दिखे।

डो सर्कल में घूमते हुए चालाकी से एक मौके की तलाश कर रहे थे, लियांग ने उन्हें कोई अवसर नहीं दिया लेकिन एक लो किक मारने के प्रयास में वो गिर पड़े। अमेरिकी एथलीट ने फुर्ती से इस मौके का फायदा उठाना चाहा, लेकिन उसी समय “द लिटल मॉन्स्टर” ने एक सिंगल-लेग टेकडाउन से मैच को जमीन पर ला दिया।

मैट पर नॉनस्टॉप एक्शन देखने को मिला। लियांग को जकड़ने के बाद डो ने अपनी पोजिशन को पलटकर हिप-बम्प स्वीप के जरिए माउंट पोजिशन में खुद को ढाला और तेजी से अपने विरोधी की पीठ पर चढ़ गए जब वो छूटने की कोशिश कर रहे थे। “द एंटीडोट” ने अपने हाथ को डालकर रीयर-नेकेड चोक को लगभग अंजाम दे दिया था, लेकिन 22-वर्षीय किंगदाओ निवासी एथलीट ने किसी तरह खुद को बचा लिया।

वहां से “द लिटल मॉन्स्टर” ने राउंड के दूसरे भाग में अपने टॉप गेम पर ध्यान दिया। डो किसी तरह अपने पैरों पर खड़े होते और उन्हें कैनवास पर गिरा दिया जाता। उनकी कई सबमिशन और स्ट्राइक्स के बावजूद वो निशाना लगाने में असफल रहे।

Anthony Do Liang Hui FULL BLAST 1920X1280 26.jpg

दूसरे राउंड में डो ने अपनी स्ट्राइकिंग लय को पकड़ लिया था।

कैलिफोर्निया निवासी सर्कल में घूमते रहे और लियांग को उनका पीछा करने के लिए मजबूर किया, साथ ही बीच-बीच में चालाकी से जैब की कोशिश करते रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी के सिर और बॉडी पर कई लेफ्ट हुक्स मारे और कुछ स्ट्रेट राइट्स से भी निशाना साधा। लेकिन उनका जवाब Sunkin International Fight Club के प्रतिनिधि ने अपने ताकतवर ओवरहैंड राइट और लेफ्ट हुक से दिया।

राउंड में दो मिनट शेष रहते हुए लियांग ने तेजी पकड़ी और एक बार फिर डबल लेग टेकडाउन की कोशिश की। उसके बाद “द लिटल मॉन्स्टर” अपने बीच दूरी को घटाने लगे लेकिन उनके प्रतिद्वंदी बचते रहे और इसी चीज ने उन्हें डो के जाल में फंसा डाला।

लियांग अपने विरोधी पर दबाव बनाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन अमेरिकी एथलीट ने ट्रायंगल चोक लगा डाला और तुरंत दांव को कसने लगे। चीनी एथलीट ने खुद को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन डो ने अपनी पकड़ और मजबूत कर दी। आखिरकार, “द एंटीडोट” ने अपने प्रतिद्वंदी के पैर को जकड़ा, उन्हें पलट दिया और चोक से उन्हें बेसुध कर दिया।

Anthony Do Liang Hui FULL BLAST 1920X1280 2.jpg

रेफरी ने मुकाबले को दूसरे राउंड के 3:55 मिनट में रोक दिया और डो को ग्लोबल स्टेज पर डेब्यू जीत हासिल हुई। American Kickboxing Academy के प्रतिनिधि ने अब अपना कुल रिकॉर्ड 8-4 का कर लिया है।

ये भी पढ़ें: ONE: FULL BLAST – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, सैमापेच Vs. कुलबडम

न्यूज़ में और

Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 11 scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 51
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25
4608
Nico Carrillo Nabil Anane ONE 170 136
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 80
Roman Kryklia Alex Roberts ONE Fight Night 17 30 scaled
Marat Grigorian vs Abdelali Zahidi ONE Friday Fights 923297
Jonathan Di Bella Rui Botelho ONE Fight Night 26 44
Xiong Jing Nan Nat Jaroonsak ONE Fight Night 14 34 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 26