सुपर-फाइट से पहले रोडटंग की जॉनसन को चुनौती – ‘क्या तुम मुझसे दूर भागने का प्लान बना रहे हो?’
रोडटंग जित्मुआंगनोन की डिमिट्रियस जॉनसन के खिलाफ स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट मार्शल आर्ट्स जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है और शनिवार, 26 मार्च को मॉय थाई सुपरस्टार, MMA लैजेंड के खिलाफ अपनी स्किल्स को परखने के लिए तैयार हैं।
ONE X के को-मेन इवेंट में 4 राउंड्स की फाइट होगी, जिसमें बारी-बारी 2 खेलों, मॉय थाई और MMA, के नियमों को लागू किया जाएगा और रोडटंग भी ये जानने के इच्छुक हैं कि इस फाइट में क्या होने वाला है।
फाइट में चाहे कुछ भी हो, लेकिन मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने बहुत कड़ी मेहनत की है, जिससे सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें।
थाई स्ट्राइकर ने कहा:
“मैंने इतना कड़ा अभ्यास इससे पहले कभी नहीं किया। मुझे ट्रेनिंग पसंद है, लेकिन अपने विरोधी की ट्रेनिंग वीडियो देखने के बाद मुझे घबराहट हो रही है। मैं उनकी स्पीड के सामने सर्वाइव कैसे कर पाऊंगा? क्योंकि जॉनसन एक बार अपने विरोधी को टेकडाउन करने के बाद निरंतर पोजिशन बदलते रहते हैं।
“मैं नहीं जानता कि मैं उनकी ग्रैपलिंग से पार पा सकूंगा क्योंकि इस खेल में मुझे कोई अनुभव हासिल नहीं है। मगर इतना जरूर जानता हूं कि आसानी से हार नहीं मानूंगा। आप मुझे टेकडाउन भी करेंगे तो भी मैं अपनी सुध खोने से पहले तक फाइट करना जारी रखूंगा।”
“द आयरन मैन” सच्चाई से अच्छी तरह वाकिफ हैं, लेकिन निश्चित रूप से हार मानने वालों में से नहीं हैं।
वो जानते हैं कि मैच की शुरुआत मॉय थाई राउंड से होगी, यानि MMA राउंड में प्रवेश करने से पहले उनके पास जॉनसन को क्षति पहुंचाने का सुनहरा अवसर होगा।
रोडटंग जल्द से जल्द बढ़त हासिल करना चाहते हैं और उन्होंने जॉनसन द्वारा किए गए सबमिशन जीत के दावे पर भी सवाल उठाए हैं।
24 वर्षीय स्टार ने कहा:
“आप मुझे दूसरे राउंड में सबमिशन से हराना चाहते हो? ये क्यों नहीं सोचते कि पहले राउंड में आपका पैर टूट सकता है, पसलियों में फ्रैक्चर हो सकता है या फिर आंख के ऊपर चोट लग सकती है या फिर आप पहले राउंड में मुझसे दूर भागने की कोशिश करने वाले हैं? ध्यान रहे कि पहले राउंड में आपको मॉय थाई की कड़ी परीक्षा को पास करना होगा।
“जैसा कि मैंने कहा, अगर वो मॉय थाई गेम से बच पाए तो उन्हें निश्चित ही दूसरे राउंड में सबमिशन से जीत दर्ज करनी होगी क्योंकि ऐसा ना होने पर उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। मेरी नजर में मैं पहले राउंड में उन्हें खूब क्षति पहुंचाने वाला हूं, जिससे दूसरे राउंड तक वो थका हुआ महसूस करने लगें।”
रोडटंग ने वर्ल्ड टाइटल चैलेंज से पहले स्टैम्प फेयरटेक्स की तारीफ की
डिमिट्रियस जॉनसन के खिलाफ स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट से पहले रोडटंग जित्मुआंगनोन Fairtex Training Center में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं, इस दौरान उन्हें स्टैम्प फेयरटेक्स का भी साथ मिला है।
ONE X के मेन इवेंट में स्टैम्प, ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए एंजेला ली को चैलेंज करने वाली हैं और “द आयरन मैन” ने भी इस पर अपनी राय दी है।
उन्होंने कहा:
“इस फाइट के लिए स्टैम्प ने बहुत कड़ा अभ्यास किया है, असल में वो मुझसे भी कड़ी मेहनत कर रही हैं। अगर मैं सैंडबैग को किक करने के 9 राउंड्स करता हूं तो वो 10 राउंड्स करती हैं। वो हर तरह की स्थिति के लिए तैयार हैं और उनका ध्यान केवल इस फाइट पर है।”
रोडटंग मानते हैं कि स्टैम्प का बेहतर होता MMA गेम और ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री जीत के साथ आया मोमेंटम उन्हें डिफेंडिंग चैंपियन के लिए बड़ा खतरा साबित कर रहा होगा।
वो सोचते हैं कि पूर्व किकबॉक्सिंग और मॉय थाई क्वीन, ली के ग्रैपलिंग गेम से बचते हुए स्ट्राइकिंग की मदद से जीत दर्ज कर सकती हैं।
रोडटंग ने कहा:
“मेरे ख्याल से स्टैम्प अपनी पंचिंग और किकिंग तकनीक से एंजेला ली के लिए मुश्किल खड़ी करेंगी। एंजेला को प्रेग्नेंसी के कारण लंबा ब्रेक लेना पड़ा और उनका ग्रैपलिंग गेम चाहे वर्ल्ड-क्लास लेवल का ही क्यों ना हो, लेकिन अगर स्टैम्प उन्हें जिओंग जिंग नान की तरह पंच लगा पाईं तो ली के लिए बच पाना मुश्किल हो जाएगा।
“मेरी नजर में स्टैम्प अपने करियर के चरम समय पर हैं, लेकिन उन्हें काफी हद तक भाग्य का साथ भी चाहिए होगा।”