प्रो रेसलिंग दिग्गज द आयरन शेख का निधन, अर्जन भुल्लर और ब्रेट हार्ट ने किया याद
बीती रात प्रोफेशनल रेसलिंग जगत के एक बड़े सुपरस्टार और WWE हॉल ऑफ फेमर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। द आयरन शेख के नाम से मशहूर होसेन खोसरौ अली वज़ीरी ने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरा प्रोफेशनल रेसलिंग और कॉम्बैट स्पोर्ट्स शोक में डूब गया है।
वज़ीरी के ट्विटर अकाउंट के जरिए उनके निधन की खबर दुनिया से साझा की गई, जिसमें उनके जीवन और विरासत के बारे में विस्तार से बताया गया।
ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन भुल्लर ने प्रोफेशनल रेसलिंग दिग्गज ब्रेट हार्ट के साथ इंटरव्यू की एक वीडियो फैंस के साथ साझा की, जहां दोनों ने द आयरन शेख को लेकर बात की।
भुल्लर ने हार्ट से उनके और वज़ीरी के रिश्ते के बारे में पूछा। इसका जवाब देते हुए कनाडाई प्रो रेसलिंग लैजेंड ने कहा:
“शेख के साथ मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं। वो मेरे भाई जैसे थे। हम दोनों अलग-अलग कोनों से आए, लेकिन एक दूसरे के प्रति बहुत सम्मान था। उन्हें याद था कि मैंने उनके साथ अपने सफर (हाई स्कूल एमेच्योर रेसलर के रूप में) की शुरुआत की थी। उन्होंने मेरे पिताजी के साथ ट्रेनिंग की और वो उन्हें बहुत प्यार करते थे।
“शेख बहुत ही अच्छे इंसान थे। उनके लिए निष्ठा बहुत मायने रखती थी। चाहे कुछ भी हालात हों, आप जानते हैं कि वो आपका साथ देने के लिए हमेशा रहेंगे। वो एक सच्चे दोस्त थे।”
23 जून को बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले ONE Friday Fights 22 में यूनिफिकेशन बाउट के लिए एनातोली मालिकिन से भिड़ने वाले भुल्लर ने शेख के साथ अपनी सबसे पहली याद साझा की। उन्होंने कहा कि उनकी सबसे पहली यादों (प्रो रेसलिंग) में से एक द आयरन शेख की सार्जेंट स्लॉटर के साथ प्रतिद्वंदिता है।
आपको बता दें कि वज़ीरी का जन्म साल 1942 में ईरान में हुआ। उन्हें बचपन से रेसलिंग में दिलचस्पी थी और आगे चलकर उन्होंने एमेच्योर रेसलिंग शुरु कर अपना नाम बनाया। उन्होंने ईरान के शाह और उनके परिवार के बॉडी गार्ड के रूप में भी सालों तक काम किया।
70 के दशक में उन्होंने ईरान से अमेरिका आकर प्रो रेसलिंग सीखी और WWE (तब WWF) में ढेर सारी कामयाबी हासिल की। वो पहले ईरानी रेसलर रहे, जिन्होंने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। 80 के दशक में उनकी और हल्क होगन की प्रतिद्वंदिता ने दोनों को कामयाबी की नई बुलंदियों तक पहुंचाया।
ONE Championship परिवार द आयरन शेख के निधन पर उनके सगे-संबंधियों और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है।