MMA वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अर्जन भुल्लर ने प्रो रेसलिंग स्टार्स को दी खुली चुनौती

Arjan Bhullar Brandon Vera ONE DANGAL 1920X1280 56

पिछले महीने ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर अर्जन “सिंह” भुल्लर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड के टॉप पर पहुंचे थे और अब उन्होंने दूसरे खेल पर भी नजरें बनाई हुई हैं।

कॉमनवेल्थ खेलों में रेसलिंग में स्वर्ण पदक विजेता और कनाडाई फ्रीस्टाइल रेसलिंग ओलंपिक स्टार छोटी उम्र से ही एमेच्योर लेवल की रेसलिंग करते आ रहे थे, साथ ही वो प्रो रेसलिंग के भी बड़े फैन रहे हैं।

35 वर्षीय स्टार का मानना है कि अब उन्हें प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में कदम रख देना चाहिए।

ONE: DANGAL में ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा को तकनीकी नॉकआउट से हराकर वर्ल्ड चैंपियन बने भुल्लर ने अपने अगले प्लान को उजागर किया है।

भुल्लर ने कहा, “मैं इस खेल के टॉप पर पहुंच चुका हूं और अब मैं प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में कदम रखना चाहता हूं। AEW और WWE सुपरस्टार्स, मैं तुम्हें चुनौती देने के लिए तैयार हूं और इसे एक चुनौती के रूप में ही देखना।”

भुल्लर के बयान ने WWE सुपरस्टार बैरन “द किंग” कॉर्बिन का ध्यान भी अपनी ओर खींचा, जिन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वो होश में नहीं हैं।” भुल्लर ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि वो अब पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

अपनी शारीरिक क्षमता, स्किल्स और साइज़ को देखते हुए “सिंह” का मानना है कि वो जहां भी जाएंगे, वहां अन्य स्टार्स की बुरी हालत कर सकते हैं और उन्होंने कई अन्य बड़े प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स को भी चुनौती दी है।

इन्हीं में से एक नाम WWE चैंपियन और पूर्व मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एथलीट बॉबी लैश्ले का है। भुल्लर और लैश्ले का मैच मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और प्रोफेशनल रेसलिंग फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बन सकता है।

प्रोफेशनल रेसलिंग में जाने के अपने सपने को पूरा करने के अलावा “सिंह” भारत के लोगों के बारे में सोचकर भी प्रोत्साहित महसूस कर रहे हैं।

भारत में करोड़ों लोग WWE के शोज़ को देखते हैं और इसे भुल्लर अपने भारतीय फैंस को प्रोत्साहित करने के अवसर के रूप में देख रहे हैं।

कनाडाई-भारतीय स्टार “सिंह” अपने दोस्त और WWE स्टार जिंदर “द महाराजा” महल के साथ ट्रेनिंग कर प्रोफेशनल रेसलिंग के बेसिक्स के बारे में जानकारी ले चुके हैं।

भारत, उत्तर अमेरिका और पूरी दुनिया में ऐसे लोग होंगे जो भुल्लर को दुनिया के सबसे बेहतरीन हेवीवेट एथलीट्स के साथ भिड़ते देखना चाहेंगे और नए ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अपनी वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग के दम पर किसी भी चुनौती को पार करने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो हमें ONE: FULL BLAST से पता चलीं

न्यूज़ में और

Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 51
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25
4608
Nico Carrillo Nabil Anane ONE 170 136
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 80
Roman Kryklia Alex Roberts ONE Fight Night 17 30 scaled
Marat Grigorian vs Abdelali Zahidi ONE Friday Fights 923297
Jonathan Di Bella Rui Botelho ONE Fight Night 26 44
Xiong Jing Nan Nat Jaroonsak ONE Fight Night 14 34 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 26
DC 5946