अर्जन भुल्लर नए जोश और लक्ष्य को साथ लिए 2024 के लिए हैं तैयार
भारत के पहले MMA वर्ल्ड चैंपियन अर्जन “सिंह” भुल्लर के लिए बीता साल मिला-जुला रहा। जहां एक तरफ उन्हें अपना खिताब गंवाना पड़ा तो वहीं निजी जीवन में बहुत बड़ी खुशी की सौगात भी मिली।
उनके घर बेटे, हीरा सिंह भुल्लर, ने जन्म लिया और 37 वर्षीय सुपरस्टार तीन बच्चों के पिता बने।
अब भुल्लर नए साल पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं, लेकिन उससे पहले उन्होंने 2023 में सर्कल के अंदर और बाहर अपनी सबसे खास उपलब्धियों के बारे में बताया।
उन्होंने इस बारे में कहा:
“मैं कहूंगा कि दोबारा पिता बनना मेरे लिए सबसे खास रहा। तीसरे बच्चे का जन्म बहुत ही शानदार और जीवन बदलने वाला रहा। ये सबसे महत्वपूर्ण चीज है जो मेरे साथ पिछले साल हुई।
“चोट और लंबे समय बाद केज में वापसी, जो कि मेरे हाथ में नहीं था, करते हुए मैंने जैसा भी प्रदर्शन किया मुझे उस पर गर्व है।”
American Kickboxing Academy के प्रतिनिधि ने 2021 में ब्रेंडन वेरा को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराकर ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी।
उसके बाद चोट और अन्य कारणों से वो काफी समय एक्शन से दूर रहे। उनकी गैर मौजूदगी में डिविजन को एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन के रूप में अंतरिम हेवीवेट चैंपियन मिला। फिर 2023 में उन्होंने ONE Friday Fights 22 में रूसी स्टार का सामना अनडिस्प्यूटेड टाइटल के लिए किया। इस टाइटल यूनिफिकेशन मैच के तीसरे राउंड में भुल्लर को तकनीकी नॉकआउट से हारकर टाइटल गंवाना पड़ा।
इस पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि ये हार उनके लिए एक सबक रही और उन्हें मालिकिन के खिलाफ मिली हार पर पछतावा है:
“इस साल मुझे जो सीख मिली वो ये कि आप उस चीज को नियंत्रित करें, जो आपके नियंत्रण में हो। आप चोट को काबू में नहीं कर सकते, लेकिन चोट के बाद वापसी पर आपका कंट्रोल हो सकता है।
“मुझे एनातोली के खिलाफ मिली हार का पछतावा है। अगर मेरी जीत होती तो मुझे बहुत खुशी होती। जब भी मैं मुकाबले के लिए जाता हूं तो जीतना ही मेरा लक्ष्य होता है। लेकिन मैं पछतावे की जिंदगी नहीं जीता। जीत हो या हार, जीवन चलता रहता है। ये पल हमेशा के लिए नहीं रहते।”
इस साल ज्यादा फाइट्स का हिस्सा बनना चाहते हैं भुल्लर
अर्जन भुल्लर को 2024 के लिए अपना अगल मैच और प्रतिद्वंदी मिल गया है। 1 मार्च को होने वाले ONE 166: Qatar में भारतीय-कनाडाई सुपरस्टार का सामना ईरानी रेसलिंग सनसनी अमीर अलीअकबरी से हेवीवेट MMA मैच में होगा।
अलीअकबरी जब से संगठन का हिस्सा बने हैं वो तब से भुल्लर पर निशाना साधते रहे हैं और दोनों की टक्कर अब कतर के लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में होगी।
पूर्व ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन नई जगह पर अपनी स्किल्स को टेस्ट करने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं:
“मैं बहुत, बहुत उत्साहित हूं। कतर एक शानदार जगह है। कतर में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और ऐसे में वहां मेरी वापसी होना काफी अच्छा है। वहां मुकाबला करने, लोगों से मिलने और जीतने को लेकर खुश हूं।”
“सिंह” पिछले साल सिर्फ एक ही मुकाबले का हिस्सा बन पाए थे, लेकिन उनकी कोशिश इस बार अधिक मुकाबलों में शामिल होने की है।
उन्होंने कहा:
“मैं तीन फाइट्स का हिस्सा बनना चाहता हूं और सभी को जीतना भी चाहता हूं।”