ONE 166: Qatar में होगा अर्जन भुल्लर Vs. अमीर अलीअकबरी हेवीवेट MMA मैच
शुक्रवार, 1 मार्च को होने वाले ONE 166: Qatar ऐतिहासिक इवेंट के लिए एक बड़े हेवीवेट MMA मैच की घोषणा की गई है।
कतर के लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में होने वाले संगठन के डेब्यू इवेंट में पूर्व ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन अर्जन “सिंह” भुल्लर वापसी करते हुए अहम फाइट में अमीर अलीअकबरी का सामना करेंगे।
भुल्लर ने अपने डेब्यू मैच में मॉरो “द हैमर” सेरिली के खिलाफ जीत हासिल की थी। उसके बाद उन्होंने 2021 में ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा को पराजित कर चैंपियनशिप बेल्ट जीती। उन्होंने ONE: DANGAL में फिलीपीनो-अमेरिकी सुपरस्टार को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराया था।
फिर चोट और अन्य कारणों से कनाडाई-भारतीय फाइटर को बाहर रहना पड़ा। 2022 में एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन ने उनकी अनुपस्थिति में ONE अंतरिम हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया। मालिकिन इस साल ONE Friday Fights 22 में हुए यूनिफिकेशन मैच में “सिंह” को तकनीकी नॉकआउट से हराकर हेवीवेट खिताब के अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने।
हालांकि, अब भुल्लर ने शानदार वापसी का वादा किया है और दोबारा शिखर पर पहुंचने के लिए उन्हें 1 मार्च को जीत हासिल करनी होगी।
हालांकि, ONE Championship में मुश्किल शुरुआत के बाद अलीअकबरी काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
ईरानी सुपरस्टार ने संगठन में पहले दो मैच गंवाए, लेकिन उसके बाद से सेरिली और वेरा पर तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज की और फिर डस्टिन जॉयनसन को सबमिशन से हराया।
ONE में आने के समय ही अलीअकबरी ने टॉप पर पहुंचने का वादा किया था। शुरुआती कठिनाइयों के बाद अब वो इस सफर में काफी अच्छे नजर आ रहे हैं और एक जीत उन्हें भविष्य में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच दिला सकती है।
स्टाइल के नजरिए से बात करें तो दोनों ही फाइटर्स टॉप लेवल के रेसलर हैं क्योंकि भुल्लर कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल विजेता और अलीअकबरी ग्रीको-रोमन रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं।
उन्होंने अपने जखीरे में ताकतवर स्ट्राइकिंग, ग्राउंड-एंड-पाउंड और सबमिशन स्किल्स को शामिल किया है।
मालिकिन के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करने की संभावना और इन दोनों के बीच के वाद-विवाद को देखते हुए भुल्लर और अलीअकबरी इस फाइट को जीतकर अपनी धाक जमाना चाहेंगे।
कतर में 1 मार्च को होने वाले ONE Championship के पहले इवेंट में पांच वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले होंगे। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए onefc.com पर बने रहिए।