29 सितंबर को होने वाले ONE 161 को हेडलाइन करेगी अर्जन भुल्लर Vs. एनातोली मालिकिन की वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन फाइट
ONE Championship के इतिहास की सबसे बड़ी हेवीवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइट की तारीख तय हो गई है।
गुरुवार, 29 सितंबर को ONE 161 में मौजूदा ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन “सिंह” भुल्लर लंबे समय से चली आ रही जुबानी जंग के बाद अब अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन का सामना करेंगे, जो कि एक वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच होगा।
पूर्व ओलंपिक रेसलर, भुल्लर, का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 11-1 का है और उन्होंने अपनी ग्रैपलिंग और तेज-तर्रार बॉक्सिंग का इस्तेमाल करते हुए हेवीवेट डिविजन के शिखर पर जगह बनाई है।
उन्होंने मई 2021 में तब के ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट के जरिए मात देकर खिताब जीता था। ऐसा करते हुए वो भारत के पहले MMA वर्ल्ड चैंपियन भी बने थे।
कॉन्ट्रैक्ट के विवाद के चलते भुल्लर कई महीनों तक सर्कल से दूर रहे, लेकिन हेवीवेट डिविजन लगातार आगे बढ़ता रहा।
संगठन ने नए वर्ल्ड क्लास और प्रतिभाशाली एथलीट्स को साइन करना जारी रखा, लेकिन इन सबके बीच लगातार तीन यादगार प्रदर्शन के दम पर मालिकिन ने अपनी अलग पहचान बनाई।
“स्लेदकी” ने पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर अलेक्सांद्रे मशाडो, ग्रीको-रोमन रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन अमीर अलीअकबरी को हराया और तब के अपराजित कंटेंडर किरिल ग्रिशेंको को शिकस्त देकर फरवरी में ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल जीता था।
ऐसा करते हुए रूसी स्टार ने अपने MMA रिकॉर्ड को 11-0 कर लिया और फिनिशिंग रेट 100 फीसदी रहा।
काफी लंबे समय से मालिकिन, भुल्लर को ललकार रहे हैं और दोनों ही फाइटर्स एक दूसरे पर इंटरव्यूज़ और सोशल मीडिया में छींटाकशी करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
अब 29 सितंबर को दोनों प्रतिद्वंदी एक दूसरे के सामने आकर अनडिस्प्यूटेड हेवीवेट किंग बनना चाहेंगे।
ONE 161 से जुड़ी ज्यादा जानकारी पाने के लिए onefc.com पर बने रहिए।